भारत के अलावा कई देशों में हिन्दू परम्परा के अनेक प्रसिद्ध मंदिर है, खासकर पूर्वी एशिया के देश इंडोनेशिया में हिंदू परंपराओं और मंदिरों का बहुत महत्व हैं. वहां पर कई भव्य और सुंदर मंदिर हैं. यहां बने देवी-देवताओं के मंदिर इतने सुंदर हैं कि उनकी गिनती दुनिया के सबसे सुंदर मंदिरों में भी की…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : 10 Most Beautiful Temples in Indonesia and bali hindu temple underwater and Buddhist and Hindu temples in Indonesia and famous hindu temples in bali and hindu temple in jakarta and hinduism in indonesia and indonesia hindu mandir and indonesia shiva temple history in hindi and indonesia temple bali and List of Hindu temples in Indonesia and Most Beautiful Temples in Indonesia and prambanan temple indonesia and vishnu mandir indonesia and Was Indonesia a Hindu country and World famous & beautiful hindu temples in Indonesia and इंडोनेशिया and इंडोनेशिया का इतिहास and इंडोनेशिया का धर्म and इंडोनेशिया की भाषा and इंडोनेशिया के 5 खूबसूरत मंदिर and इंडोनेशिया के सबसे खूबसूरत हिन्दू मंदिर and इंडोनेशिया के हिन्दू अतीत and इंडोनेशिया धर्मनिरपेक्षता की अद्भुत मिसाल and इंडोनेशिया में हिन्दू जनसंख्या and इंडोनेशिया शिव मंदिर and इंडोनेशिया हिन्दू आबादी and इंडोनेशिया हिन्दू जनसंख्या and इंडोनेशिया हिन्दू मंदिर and जावा and तनह लोट मंदिर and तनह लोट मंदिर बाली and पुरा तमन सरस्वती मंदिर and पुरा तमन सरस्वती मंदिर बाली and पुरा बेसकिह मंदिर and पुरा बेसकिह मंदिर बाली and प्रम्बानन मंदिर and प्रम्बाननमंदिर and प्रम्बाननमंदिर जावा and बाली and सबसे खूबसूरत हिन्दू मंदिर and सिंघसरी शिव मंदिर and सिंघसरी शिव मंदिर जावा and हिन्दू मंदिर
भारत के अलावा कई देशों में हिन्दू परम्परा के अनेक प्रसिद्ध मंदिर है, खासकर पूर्वी एशिया के देश इंडोनेशिया में हिंदू परंपराओं और मंदिरों का बहुत महत्व हैं. वहां पर कई भव्य और सुंदर मंदिर हैं. यहां बने देवी-देवताओं के मंदिर इतने सुंदर हैं कि उनकी गिनती दुनिया के सबसे सुंदर मंदिरों में भी की जाती है.
आइये हम आपको इंडोनेशिया के प्रसिद्ध मंदिर के बारे में बताते हैं….
भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर इंडोनेशिया के बाली में एक विशाल समुद्री चट्टान पर बना हुआ है. अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध यह मंदिर16वीं में निर्मित बताया जाता है. यह मंदिर अपनी खूबसूरती के कारण इंडोनेशिया के मुख्य आकर्षणों में से एक माना जाता है. यह मंदिर बाली द्वीप के हिन्दुओं की आस्था का बड़ा केंद्र हैं.
देवी सरस्वती को समर्पित यह मंदिर बाली के उबुद में है. देवी सरस्वती को हिन्दू धर्म में विद्या, ज्ञान और संगीत की देवी माना जाता हैं, इसलिए यहां पर भी देवी सरस्वती की पूजी ज्ञान और विद्या की देवी के रूप में ही की जाती है. यहां पर एक सुन्दर कुंड भी बना है, जो इस मंदिर का मुख्य आकर्षण है. यहां हर रोज संगीत के कार्यक्रम होते हैं.
बाली द्वीप के माउंट अगुंग में स्थित यह मंदिर प्रकृति की गोद में बसा इंडोनेशिया का सबसे सुन्दर मंदिर है. यह बाली का सबसे बड़ा और पवित्र मंदिर भी है, जो बाली मंदिरों की श्रृंखला में शामिल किया गया है. 1995 में इस मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित कर दिया था. इस मंदिर में कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं.
13वीं शताब्दी में बना सिंघसरी मंदिर पूर्वी जावा के सिंगोसरी में बना हुआ है. यह विशाल मंदिर अपनी भव्यता के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. मंदिर में भगवान शिव की एक विशाल प्रतिमा है. यहां पर रोज बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और भगवान शिव से संबंधी सभी त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाए जाते हैं.
मध्य जावा में बना प्रम्बनन मंदिर इंडोनेशिया का सबसे बड़ा और विशाल हिंदू मंदिर है. यह मंदिर मुख्य रूप से भगवान शिव, भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्मा को समर्पित है. यह मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है. दुनिया भर के पर्यटकों के लिए प्रम्बनन मंदिर आकर्षण का केंद्र रहता है. इस मंदिर में त्रिदेवों के साथ ही उनके वाहनों के भी मंदिर बने हुए हैं.