दीपावली की रात देवी लक्ष्मी की पूजा आप और आपके पड़ोसी भी करते होंगे लेकिन जरूरी नहीं कि देवी लक्ष्मी आप दोनों पर बराबर मेहरबान हों. हो सकता है कि उनके घर में लक्ष्मी की कृपा आपसे अधिक हो और आपके घर में कम.Dhan Prapti Ke Totke in Hindi :- लेकिन आप चाहते हैं कि…
दीपावली की रात देवी लक्ष्मी की पूजा आप और आपके पड़ोसी भी करते होंगे लेकिन जरूरी नहीं कि देवी लक्ष्मी आप दोनों पर बराबर मेहरबान हों. हो सकता है कि उनके घर में लक्ष्मी की कृपा आपसे अधिक हो और आपके घर में कम.
लेकिन आप चाहते हैं कि आपके घर में देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहे तो दीपावली के दिन देवी लक्ष्मी को आकर्षित करने वाली इन 5 चीजों को अपने घर में जरूर लाएं. यह पांच चीजें देवी लक्ष्मी का साक्षात स्वरूप माना जाता है और जिन घरों में इन्हें रखा जाता है उस घर में देवी लक्ष्मी का सदा वास रहता है.
क्रिस्टल नमक यानी बिना पिसा हुआ साबूत नमक लाकर घर के उत्तर पूर्व कोने में एक कटोरी में डालकर रख दें. आप चाहें तो पोलीथिन में बांधकर भी इसे रख सकते हैं. उत्तर पूर्व दिशा को धन और देवताओं की दिशा माना गया है. नमक धनागमन में बाधा डालने वाली नकारात्मक उर्जा को खींच लेता है.
साबूत धनिया को धन आकर्षित करने वाला माना गया है. धनतेरस के दिन साबूत धनिया खरीदकर घर जरूर लाएं और देवी लक्ष्मी को अर्पित करके उसे एक पोटली में बांधकर धन रखने के स्थान में रख दें.
कमल गट्टा की माला या इसके कुछ दाने अपने घर में रखें. यह देवी लक्ष्मी के प्रिय पुष्प कमल का बीज है इनमें धन और बरकत बनाए रखने की अद्भुत क्षमता होती है.
गांठ वाली हल्दी के कुछ टुकड़े. अगर काली हल्दी मिल जाए तो यह अधिक फलदायी होगा.
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : आप बन सकते है लखपति, एक साल में करोड़पति कैसे बने, करोड़पति कैसे बने इन हिंदी, करोड़पति जल्दी कैसे बने, करोड़पति बनना, करोड़पति बनने का बिजनेस, करोड़पति बनने का मंत्र, करोड़पति बनने के व्यापार, कैसे शुक्रवार को लक्ष्मी पूजा करने, डेली लक्ष्मी पूजा विधि, दीपावली, दीपावली में इस तरह करे पूजा, दीपावली में इस तरह करें पूजा, लक्ष्मी पूजन का समय, लक्ष्मी पूजन मंत्र, लक्ष्मी पूजा कैसे करे, लक्ष्मी पूजा कैसे करें, लखपति बनने के उपाय