यदि आप सपने में बहुत ही करीब से मौत को या बहुत बुरी चोट को देखते हैं। डर कर जाग जाते हैं और खौफ के मारे सो नहीं पाते। बार-बार इस खौफनाक हादसे का अनुभव बताने का मन करे, विचार या सोच में वही घटना बार-बार आए। ऐसे भयानक सपने बार-बार आयें। मन में डर…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : disease and dreams and sapne me chhat se girna and sapne me gadhe me girna and sapne me kuwa me girna and sapne me kuye me girna and sapne me pahad se girna and sapne me sidi se girna and sapne me uchai se girna and sapne mein and नींद and बीमारी and सपने and सपने में इमारत का गिरना and सपने में ऊंचाई से कूदना and सपने में ऊंचाई से देखना and सपने में ऊपर से नीचे गिरना and सपने में कुएं में गिरने and सपने में कुवा में गिरना and सपने में खुद को गिरते हुए देखना and सपने में घर की छत गिरते देखना and सपने में छत से गिरना
यदि आप सपने में बहुत ही करीब से मौत को या बहुत बुरी चोट को देखते हैं। डर कर जाग जाते हैं और खौफ के मारे सो नहीं पाते। बार-बार इस खौफनाक हादसे का अनुभव बताने का मन करे, विचार या सोच में वही घटना बार-बार आए। ऐसे भयानक सपने बार-बार आयें। मन में डर बैठ जाना कि वह हादसा दोबारा हो रहा है, वैसी ही बाते सुनने या दिखाई देने लगना। बहुत ज्यादा मानसिक तकलीफ महसूस करना, दिल की धड़कनें बढ़ जाना, पसीना आना, हाथ पैर ठंडे पड़ जाना। अपने आप को असहाय महसूस करना। समय पर नींद न आना, ध्यान न लगा पाना, बेवजह गुस्सा आना, अत्याधिक चौंकना और एकदम से डर जाना आदि।
तो जान लीजिये यह बीमारी है। बच्चों या युवाओं में पोस्ट ट्रामैटिक स्ट्रिेस डिसआर्डर ( पीटीएसडी) के लक्षण अक्सर अपहरण, गंभीर बीमारी, जल जाने, भूकंप के बाद देखने को मिलते हैं। बच्चे अक्सर खेल के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। ऐसे में अगर घर का वातावरण बहुत सर्पोटिव न हो तब यह लक्षण और बढ़ जाते है।
गहरा सदमा लगने या बहुत तनावपूर्ण हालात का सामना करने के बाद पीटीएसडी उत्पन्न होती है। इस बीमारी का वर्तमान में अच्छा उपचार उपलब्ध है, यदि ऐसे लक्षण किसी को भी दिखे तो वह बिना देर करें मनोचिकित्सक से सम्पर्क कर उचित उपचार लेकर स्वस्थ हों।