Indian Spiritual
  • होम
  • लोकप्रिय
  • धार्मिक तथ्य
  • धार्मिक कथा
  • धार्मिक स्थान
  • ज्योतिष
  • ग्रंथ
  • हस्त रेखाएं
  • व्रत त्योहार
  • तंत्र-मंत्र-यंत्र
  • वार्षिक राशिफल 2021
होम | राशिफल | शुक्रवार का दिन इन चार राशियों पर कर रहा धन की वर्षा, कहि ये आपकी राशि तो नहीं !

शुक्रवार का दिन इन चार राशियों पर कर रहा धन की वर्षा, कहि ये आपकी राशि तो नहीं !

शुक्रवार का दिन इन चार राशियों पर कर रहा धन की वर्षा, कहि ये आपकी राशि तो नहीं !
In राशिफल
  • Share on Facebook
  • Share on Twitter
  • Share on Email
  • Share on Whatsapp
  • Share on Facebook
  • Share on Twitter

शुक्रवार का दिन में चार राशियों के लिए बहुत ही अच्छे संयोग बन रहे है, यानी की इन राशियों को आज किसी न किसी रूप में धन की प्राप्ति होने वाली है. आइये जानते है की कौन हे ये चार रशिया तथा क्या कुछ होने वाला है आज अन्य राशियों के साथ !Kaise Jane Apna…

शुक्रवार का दिन में चार राशियों के लिए बहुत ही अच्छे संयोग बन रहे है, यानी की इन राशियों को आज किसी न किसी रूप में धन की प्राप्ति होने वाली है. आइये जानते है की कौन हे ये चार रशिया तथा क्या कुछ होने वाला है आज अन्य राशियों के साथ !

Kaise Jane Apna Rashifal in Hindi :-

मेष राशि :-

अपने दरवाजों को ठीक से बंद करके रखें, नुकसान हो सकता है. इस बात का ध्यान रखें कि आफका घऱ पूरी तरह से सुरक्षित ही हो वरना बेकार का नुक्सान उठाना पड़ सकता है. अपने कीमती सामान को यूं ही कहीं पर भी ना छोड़ें. पछतावे से सुरक्षा भली.

{ पढ़ें :- मीन राशिफल 2021। Pisces Horoscope 2021 }

आज आप अपने काम के प्रति उत्सुक रहेंगे. पर खुद को तनावयुक्त महसूस करेंगे और आपके विचार कुछ उलझे हुए रहेंगे. अगर आप ये समझ सकें कि आपको पहले क्या करना है तो आप आसानी से अपना काम कर सकेंगे. आराम से बैठ कर लंबी सांस लें, इससे शारीरिक व मानसिक दोनो तरह से आपको लाभ मिलेगा. इससे आप ना केवल बात पर ध्यान केन्द्रित कर सकेंगे बल्कि उसको सुलझा भी सकेंगे. पर्यटन के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों के लिये आज धन लाभ का दिवस है.

वृषभ राशि :-

आज आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी. ये समय आपके और आपके परिवार वालों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा. आप लोग एक दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे. घर वालों का प्यार ही इस समय आपको भावनात्मक रूप से खुश रखेगा और आप भी इस बात का ध्यान रखें कि आप भी अपने रिश्तों को और मजबूत बनाने का प्रयास करें. यदि आप ग्राफिक डिजायनिंग के क्षेत्र में हैं तब आज का दिन काफी उत्पादक सिद्ध हो सकता है. आज आपकी सृजनात्मकता अपने चरम पर है. आपके उच्च अधिकारियों द्वारा आपकी कड़ी मेहनत पर आपको प्रशंसा व प्रगति प्रदान की जाएगी.

अगर आप जमीन जायदाद से जुड़े किसी सरकारी मामले में फंसे हुए हैं तो आज आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. आज आपको किसी लम्बे अरसे से चल रहे विवाद से छुटकारा मिल सकता है. इस सफलता से आपको निश्चित रूप से शांति मिलेगी परन्तु आप इसे पूर्ण जीत ना समझें और तब तक प्रयत्न करते रहें जब तक कि यह मसला पूर्ण रूप से ठीक ना हो जाये.

{ पढ़ें :- कुंभ राशिफल 2021। Aquarius Horoscope 2021 }

मिथुन राशि :-

आज आपका सामाजिक जीवन बहुत सी गतिविधियों से भरा रहेगा. आप अपने देस्तों के साथ खूब मजा करेंगे और साथ ही अपने काम में मिली सफलता का भी मजा लेंगे. इस समय का पूरा आनन्द लें क्योंकि बाद में आपको बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

यदि आप अपने हाल ही के यात्रा कार्यक्रम के कारण परेशान हो चुके हैं तब आपको अपने अधिकारियों से बात करनी चाहिये, जिससे आपको यात्रा संबंधी काम न दिया जाए. इससे आप अपने काम पर ध्यान दे पाएंगे और सही प्रदर्शन कर पाएंगे. अपने सभी विकल्प खुले रखें.

आज का दिन तो ऐसा है जैसे आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया. कमाई से ज्यादा आज खर्चे के संकेत हैं इसलिए गैर जरूरी चीजों को खरीदने से बचें. अपनी जेब को थोड़ा तंग करके चलें इस तरह से आप खर्चों के बोझ से बच निकलेंगे.

कर्क राशि :-

{ पढ़ें :- मकर राशिफल 2021। Capricorn Horoscope 2021 }

ग्रहों के बुरे प्रभाव के कारण आज आप घर पर किसी बहस में पड़ सकते हैं. इसलिए आपको अपनी कथनी और गुस्से को काबू में रखना होगा. अगर आज आप शांत रहेंगे तो भविष्य में काफी घरेलू समस्याओं से बच सकेंगे. आज की परेशानियों को लेकर आप गुस्से को अपने ऊपर बिल्कुल भी हावी ना होने दें. बुरा वक्त भी जल्दी ही बीत जाएगा.

आज का दिन व्यावसायियों के लिये श्रेष्ठ है, क्योंकि वे अपने प्रतियोगियों से बेहतर स्थिति में रहेंगे. आज के दिन कुछ आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है, लेकिन ध्यान न दिये जाने पर वे हानि में भी बदल सकते है. पार्ट टाईम काम कर रहे कर्मचारियों के लिये भी यह व्यस्तता का समय हो सकता है.

सिंह राशि :-

आज आपको कुछ नया करने की अपनी इच्छा पर ध्यान देना चाहिए. कुछ नया करने या नया खेल खेलने की तीव्र इच्छा आपके मन में चल रही है. आज समय है ये तय करने का कि आप जो करना चाहते हैं वो कैसे करें. आज अपनी जिंदगी से डर को निकाल देना चाहिए.

आज आप समाज में सभी का ध्यान अपनी ओर पाएंगे. आप महसूस करेंगे कि सभी की निगाहें आपकी और केवल आपकी ओर लगी हुई हैं, जिससे आप खुशी महसूस करेंगे. इस स्थिति का भरपूर आनन्द उठाएं. यह आनन्द आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेगा. अच्छा दिखाई देने की अपेक्षा अपने व्यक्तित्व को और अधिक आकर्षक बनाने का प्रयास करें.

कन्या राशि :-

{ पढ़ें :- धनु राशिफल 2021। Sagittarius Horoscope 2021 }

आज आपको एहसास होगा कि आए दिन आपके घर में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े हो रहे हैं. परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद बढ़ रहा है. आज आपके किसी प्रियजन का मूड खराब भी हो सकता है. अच्छा होगा कि आज आप किसी बेकार की बहस में ना पड़ें, धैर्य और नम्रता से काम लें.

आप यह निश्चित कर लें कि आप अपने चाहने वाले के प्रति वफादार एवं रोमांस से भरपूर रहेंगे. हो सके तो अपने साथी को अहसास करायें कि आप उसके प्रति कितने चिंतित हैं. आज व्यापार में लाभ व नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है. आपके समक्ष आपके भविष्य के सुनहरे रास्ते खुलेंगे. हो सकता है कि ये आपके भविष्य की शुरूआत मात्र हो. आपका समय शुभ हो.

तुला राशि :-

आज शायद आप अपने दोस्तों के साथ कहीं मौज-मस्ती करने निकल जाएं. ये यात्रा एक दिन की या लंबे समय की हो सकती है. जैसी भी हो लेकिन आप इस यात्रा पर खूब मजे करेंगे. इस यात्रा को आप हमेशा याद रखेंगे.

अगर आपका अपने विरोधियों के साथ झगड़ा चल रहा है तो ध्यान रहे कि वे अपने कौशल से आपको हराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसलिए, आप अपना सारा काम ध्यान से पूरा करें और अपने विरोधियों को खुद पर हावी ना होने दें. आज आपको उनसे आगे निकलना ही है. ये चुपचाप बैठे रहने की घड़ी नहीं है.

वृश्चिक राशि :-

आज का दिन आपके परिवार के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि आप उनके साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे. इस समय परिवार में एकता के प्रबल संकेत हैं. शायद आप कहीं बाहर घूमने या कोई फिल्म देखने जाएं. खैर जो कुछ भी हो आपका मकसद अपनों के साथ कुछ समय बिताना ही होगा. आज आप अपनो बच्चों को भी ये बात सिखाएं कि जीवन में पारिवारिक एकता का कितना महत्व है.

{ पढ़ें :- वृश्चिक राशिफल 2021। Scorpio Horoscope 2021 }

किसी सरकारी प्रबंधकीय पद को प्राप्त करने की इस समय प्रबल संभावना है. खास तौर से अगर आप आइ. ए. एस में जाना चाहते हैं तो सही पद की खोज करें और इसके लिए अपना आवेदन भेज दें. आपको इन्टरव्यू के लिए जरूर बुलाया जाएगा. और ये तो आपको पता ही है कि नौकरी पाना आपके लिए कभी भी कठिन नहीं रहा है. आर्थिक क्षेत्र में आपकी स्थिति थोड़ी डांवाडोल रहेगी, लेकिन आप इस स्थिति से आसानी से निपट लेंगे. अपने सीनियर अधिकारियों से मधुर संबंध बना कर रखें.

धनु राशि :-

आपकी नम्रता और समझदारी आपके रिश्ते में आई खटास को दूर कर देंगे. आपके खोए हुए रिश्तो को वापस पाने के आपके प्रयास जरूर सफल होंगे जिससे ये रिश्ता फिर से मजबूत हो सकेगा. आपके प्रयासों से आपके बीच की गलतफहमियां दूर हो जाएंगी.

आज आप किसी कैरियर सलाहकार से सलाह लेने की चाह रखेंगे. ये व्यक्ति आपकी कैरियर से संबंधित सभी परेशानियों को दूर कर देगा. लेकिन आपको ध्यान रखना है कि आप सही सलाहकार का चुनाव करें, ताकि आपका सही मार्ग दर्शन हो और आप अपनी आवश्यकता अनुसार सही कैरियर का चुनाव कर सकें.

यदि आपने शेयर बाजार में पहले कभी पैसा नहीं लगाया और इसके लिए सोच रहे थे तो आज इसकी शुरुआत करने के लिए बढ़िया दिन है. अपने किसी ऐसे मित्र से राय लें जो पहले से ही इस में पैसा लगाते रहे हों. उनसे जानिए कि किस योजना में पैसा लगाना सबसे अच्छा रहेगा.

मकर राशि :-

शायद आज आपको लगे कि आपको गलत समझा जा रहा है. याद रखें कि हम हमेशा सब को खुश नहीं रख सकते. अगर कुछ लोग आपके लाख समझाने पर भी आपको समझ नहीं पा रहे तो आप उन्हें समझाने की कोशिश ना करें. कभी-कभी खुद को शांत रखना ही जरूरी होता है.

अपनी सही जगह प्राप्त करना आपके लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि आप एक जगह से दूसरी जगह घूमते फिर रहे हैं. आज आप सोच रहे हैं कि आप अपनी सुविधा के दायरे से बाहर निकल कर कोई नया कैरियर शुरू करें. आप जिस पदवी पर हैं, वहां आपको अच्छा नहीं लग रहा है और इसकी दिनचर्या से आप थोड़े बोर भी हो गए हैं. आप अब भी सही नौकरी की तलाश में हैं. आज अपने काम के बारे में जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें. लेकिन, अपने सभी विकल्पों के बारे में सही से सोच लें.

{ पढ़ें :- तुला राशिफल 2021। Libra Horoscope 2021 }

कुम्भ राशि :-

आज आप घर में ही खुशी भरा दिन गुजारेंगे. खुशी के लिए ये जरूरी नहीं है कि आप कहीं बाहर पैसा खर्च करके ही मजा लें. कभी-कभी जिंदगी में छोटी-छोटी चीजें भी बहुत खुशी देती हैं. अपनों के साथ कुछ अच्छा समय व्यतीत करें, ये पल आपको बहुत खुशी देंगे.यदि आपने हाल ही में किसी नए संस्थान में काम करना शुरू किया है तो आप पाएंगे कि आपके काम से सभी बड़े ख़ुश हैं. ऐसा महसूस होगा कि आप जिस काम में हाथ डालेंगे, वो सफल होगा और ऐसे में संस्थान भी आपकी प्रतिभा का उपयोग करना चाहेगा.

मीन राशि :-

आज आपका मन करेगा कि आप अपने सारे काम को एक तरफ रख कर अपने परिवार व दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत करें. अपने मनचाहे गाने लगाएं और अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करें.


राशिफल और भारतीय संस्कृति संबंधित ख़बरें

  1. मीन राशिफल 2021। Pisces Horoscope 2021

  2. कुंभ राशिफल 2021। Aquarius Horoscope 2021

  3. मकर राशिफल 2021। Capricorn Horoscope 2021

  4. धनु राशिफल 2021। Sagittarius Horoscope 2021

यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : kaise jane apna rashifal in hindi,  kaise jane apni kundli,  kaise jane apni rashi,  rashi bhavishya,  rashifal by name,  rashifal hindi mai  

2012-01-05T14:39:50+05:30
Indian Spiritual Team
Indian Spiritual
Tags: #kaise jane apna rashifal in hindi,  #kaise jane apni kundli,  #kaise jane apni rashi,  #rashi bhavishya,  #rashifal by name,  #rashifal hindi mai  
................... विज्ञापन ...................

ट्रेंडिंग टापिक

#सपने में घर की छत गिरते देखना#पुरुष की बायीं भुजा फड़कना#सपने में खुद को शौच करते देखना#Chipkali Ka Peshab Karna#सपने में इमारत का गिरना#Sapne Me Pita Ko Bimar Dekhna#Chipkali Ka Zameen Par Girna#जामवंत की पत्नी का नाम क्या था#Gems Stone (रत्न स्टोन)#Dream Meaning (स्वप्न फल)

पॉपुलर पोस्ट

  • List of Famous Indian Festival
  • Complete List of Indian Festival
  • ये 10 सपने बताते हैं घर में आने वाली है बड़ी खुशी
  • यह 10 सपने धन हान‌ि का संकेत माने जाते हैं
  • इन 10 अंगों पर छ‌िपकली का ग‌िरना अशुभ, यह होता है अंजाम
  • जानिए शरीर के किस अंग के फड़कने का क्या होता है मतलब !
  • जाने आखिर कैसे हुआ था रीछ मानव जामवन्त का जन्म, तथा उनसे जुड़े अनोखे राज !
  • एक रहस्य, ‘ब्रह्मा’ ने किया था अपनी ही पुत्री ‘सरस्वती’ से विवाह !

नया पोस्ट

  • जल्द होने वाले है आप करोड़पति….. अगर आपको भी दिखाई दे रहे है इस प्रकार के सपने !
  • विस्तार से जानिये स्वप्नों का अर्थ !
  • स्वप्न में क्या संदेश देना चाहते हैं ‘मरे हुए लोग’ !
  • जानें क्या है मकर संक्रांति के अद्भुत 10 पौराणिक तथ्य
  • जानें मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ का ही महत्व क्यों है
  • मकर संक्रांति क्यों कहते हैं? जानें मकर संक्रांति के बारे में 5 रोचक तथ्य
  • ये हैं मकर संक्रांति के 7 उपाय, 1 से भी चमक सकती है किस्मत
  • जानिए क्या करें मकर संक्रांति के दिन?
  • Makar Sankranti 2021: जानिये मकर संक्रांत‌ि का आपकी राश‌ि पर कैसा असर रहेगा
  • जानें क्या है उत्तरायन, क्यों माना जाता है शुभ
  • भारतीय साहित्य और धार्मिक ग्रंथों में पतंगबाजी , हनुमान और रामजी ने भी मकर संक्रांति पर उड़ाई थी पतंग…
  • मकर संक्रांति : पुण्यकाल स्नान, ध्यान तथा धार्मिक कार्यों के लिए विशेष महत्वपूर्ण होता है। 
  • जानिये मकर संक्रांति के दिन ही असरकारी है सूर्य का यह खखोल्क मंत्र
  • जानिए क्या है मकर संक्रांति, क्या करें इस दिन
  • जानिये क्या है भगवान जगन्नाथ की अधूरी मूर्ति का राज

© Copyright 2021, Indian Spiritual: All about the spiritual news articles from around the globe in Hindi. All rights reserved.