जरूरतमंद लोगों की मदद करना अच्छी बात है लेकिन दान देना अलग. हर कोई व्यक्ति हर कोई चीज का दान नहीं कर सकता है. कई बार दान देना व्यर्थ हो जाता है. आइए जानें किसे दान देना चाहिए और किसे नहीं ताकि दिया हुआ दान न हो असफल.Kisko Dan Dena Chahiye in Hindi :- इन…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : dan kisko dena chahiye and dana dena and grurtmnt and vykti and अच्छी and किसे दान देना चाहिए and क्या दान करे and गुप्त दान का महत्व and जरूरतमंद and दान का अर्थ and दान का फल and दान का महत्व and दान किसको देना चाहि and दान कैसे करना चाहिए and दान क्या है and दान क्यों दें and दान देना and दान पुण्य and लोगों की मदद and व्यक्ति
जरूरतमंद लोगों की मदद करना अच्छी बात है लेकिन दान देना अलग. हर कोई व्यक्ति हर कोई चीज का दान नहीं कर सकता है. कई बार दान देना व्यर्थ हो जाता है. आइए जानें किसे दान देना चाहिए और किसे नहीं ताकि दिया हुआ दान न हो असफल.
इन 9 को दिया दान होता है सफल :
1. माता,
2. पिता,
3. गुरु,
4. मित्र,
5. विनयी,
6. उपकार करने वाला,
7. दीन,
8. अनाथ,
9. सज्जन
इन 9 लोगों को दिया दान होता है निष्फल :
1. धूर्त,
2. बंदी,
3. मूर्ख,
4. अयोग्य चिकित्सक,
5. जुआरी,
6. शठ,
7. चाटुकार,
8. चारण,
9. चोर।