लाल किताब में उपाय करने के अपने नियम हैं । इसलिए लाल किताब में उपाय कब और कैसें करें ये निम्न प्रकार से बतलाया गया है । किसी भी उपाय को करने के लिए मन में श्रद्धा का होना जरूरी है । पूरे मन से किया गया उपाय पूर्ण फल देता है व अधूरे मन…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : lal kitab amrit and lal kitab ka yah upay dur krega aapki har preshani and lal kitab ke gharelu upay and lal kitab ke totke for husband and lal kitab ke totke for marriage and lal kitab ke totke for vashikaran and lal kitab kundli in hindi and lal kitab se jude mahtvpurn upay and lal kitab se jude vashikarn totke and lal kitab totke and lal kitab totke for job and lal kitab upay for money and North India and original lal kitab in hindi and Red Book and sntan prapti ke upay in lal kitab and अचूक उपाय and असली लाल किताब and काली किताब and चमत्कारिक उपायअसली लाल किताब and दीपक and धन के लिए लाल किताब उपचार and लाल किताब and लाल किताब अमृत and लाल किताब अमृत उपाय and लाल किताब कुंडली and लाल किताब के नियम and लाल किताब के वशीकरण टोटके and लाल किताब के सभी उपाय and लाल किताब के सरल एवं अचूक उपाय and लाल किताब के सिद्ध टोटके and लाल किताब ज्योतिष and लाल किताब भविष्यवाणी and लाल किताब राशिफल and लाल किताब वर्षफल
लाल किताब में उपाय करने के अपने नियम हैं । इसलिए लाल किताब में उपाय कब और कैसें करें ये निम्न प्रकार से बतलाया गया है । किसी भी उपाय को करने के लिए मन में श्रद्धा का होना जरूरी है । पूरे मन से किया गया उपाय पूर्ण फल देता है व अधूरे मन से किया गया उपाय निष्फल रहता है ।
इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप कोई भी उपाय करें उसे निष्ठापूर्वक पूरे मन से श्रद्धापूर्वक करें । पूरे मन से व श्रद्धा से आप द्वारा किया गया उपाय आपके लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा ।
लाल किताब उत्तर भारत में खास कर पंजाब में बहुत प्रसिद्ध है । अब इसका प्रचार धीरे-धीरे पूरे भारत में हो रहा है । इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण इसके आसान, सस्ते और सटीक उपाय हैं । इसमें कई उपाय ग्रहों की बजाय लक्षणों से बताये जाते हैं । आपके लाभ के लिए कुछ सिद्ध उपाय निम्न प्रकार से हैं –
1. यदि आपको धन की परेशानी है, नौकरी मे दिक्कत आ रही है, प्रमोशन नहीं हो रहा है या आप अच्छे करियर की तलाश में है तो यह उपाय कीजिए
किसी दुकान में जाकर किसी भी शुक्रवार को कोई भी एक स्टील का ताला खरीद लीजिए । लेकिन ताला खरीदते वक्त न तो उस ताले को आप खुद खोलें और न ही दुकानदार को खोलने दें ताले को जांचने के लिए भी न खोलें । उसी तरह से डिब्बी में बन्द का बन्द ताला दुकान से खरीद लें । इस ताले को आप शुक्रवार की रात अपने सोने के कमरे में रख दें । शनिवार सुबह उठकर नहा-धो कर ताले को बिना खोले किसी मन्दिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थान पर रख दें । जब भी कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला खुल जायगा ।
2. यदि आप अपना मकान, दुकान या कोई अन्य प्रापर्टी बेचना चाहते हैं और वो बिक न रही हो तो यह उपाय करें :
बाजार से 86 (छियासी) साबुत बादाम (छिलके सहित) ले आईए । सुबह नहा-धो कर, बिना कुछ खाये, दो बादाम लेकर मन्दिर जाईए । दोनो बादाम मन्दिर में शिव-लिंग या शिव जी के आगे रख दीजिए । हाथ जोड कर भगवान से प्रापर्टी को बेचने की प्रार्थना कीजिए और उन दो बादामों में से एक बादाम वापिस ले आईए । उस बादाम को लाकर घर में कहीं अलग रख दीजिए । ऐसा आपको 43 दिन तक लगातार करना है । रोज़ दो बादाम लेजाकर एक वापिस लाना है । 43 दिन के बाद जो बादाम आपने घर में इकट्ठा किए हैं उन्हें जल-प्रवाह (बहते जल, नदी आदि में) कर दें । आपका मनोरथ अवश्य पूरा होगा । यदि 43 दिन से पहले ही आपका सौदा हो जाय तो भी उपाय को अधूरा नही छोडना चाहिए । पूरा उपाय करके 43 बादाम जल-प्रवाह करने चाहिए । अन्यथा कार्य में रूकावट आ सकती है !
3. यदि आप ब्लड प्रेशर या डिप्रेशन से परेशान हैं तो :
इतवार की रात को सोते समय अपने सिरहाने की तरफ 325 ग्राम दूध रख कर सोंए । सोमवार को सुबह उठ कर सबसे पहले इस दूध को किसी कीकर या पीपल के पेड को अर्पित कर दें । यह उपाय 5 इतवार तक लगातार करें । लाभ होगा ।
4. माईग्रेन या आधा सीसी का दर्द का उपाय :
सुबह सूरज उगने के समय एक गुड का डला लेकर किसी चौराहे पर जाकर दक्षिण की ओर मुंह करके खडे हो जांय । गुड को अपने दांतों से दो हिस्सों में काट दीजिए । गुड के दोनो हिस्सों को वहीं चौराहे पर फेंक दें और वापिस आ जांय। यह उपाय किसी भी मंगलवार से शुरू करें तथा 5 मंगलवार लगातार करें । लेकिन….लेकिन ध्यान रहे यह उपाय करते समय आप किसी से भी बात न करें और न ही कोई आपको पुकारे न ही आप से कोई बात करे । अवश्य लाभ होगा ।
5. फंसा हुआ धन वापिस लेने के लिए :
यदि आपकी रकम कहीं फंस गई है और पैसे वापिस नहीं मिल रहे तो आप रोज़ सुबह नहाने के पश्चात सूरज को जल अर्पण करें । उस जल में 11 बीज लाल मिर्च के डाल दें तथा सूर्य भगवान से पैसे वापिसी की प्रार्थना करें । इसके साथ ही ओम आदित्याय नमः का जाप करें ।
नोट: