Indian Spiritual
  • होम
  • लोकप्रिय
  • धार्मिक तथ्य
  • धार्मिक कथा
  • धार्मिक स्थान
  • ज्योतिष
  • ग्रंथ
  • हस्त रेखाएं
  • व्रत त्योहार
  • तंत्र-मंत्र-यंत्र
  • वार्षिक राशिफल 2021
होम | धार्मिक कथा | जानिए वे 10 बाते जो सिद्ध करती है की रावण था इस धरती पर सबसे बड़ा ज्ञानी !

जानिए वे 10 बाते जो सिद्ध करती है की रावण था इस धरती पर सबसे बड़ा ज्ञानी !

जानिए वे 10 बाते जो सिद्ध करती है की रावण था इस धरती पर सबसे बड़ा ज्ञानी !
In धार्मिक कथा, धार्मिक तथ्य
  • Share on Facebook
  • Share on Twitter
  • Share on Email
  • Share on Whatsapp
  • Share on Facebook
  • Share on Twitter

रामायण के कथा हम अपने बचपन से सुनते और पढ़ते चले आ रहे है. रामायण की कथा में असत्य पर सत्य की जीत को दर्शाया गया है जिसमे सत्य का प्रतीक प्रभु श्री राम थे तथा असत्य का परचम फहराए हुए एक ओर रावण था. हमने इस कथा में अधिकतर यह सूना है की रावण…

यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Ramayana and  माता सीता and  राजा राम से भी बड़ा ज्ञानी था रावण and  राम and  रामायण and  रावण and  रावण का इतिहास and  रावण का गांव and  रावण का गोत्र क्या था and  रावण का जन्म स्थान and  रावण का जन्म स्थान कहाँ है and  रावण किस जाति का था and  रावण की कहानी and  रावण की जाति क्या थी and  रावण के माता पिता का नाम and  रावण था इस धरती पर सबसे बड़ा ज्ञानी and  रावण से बड़ा पृथ्वी पर कोई नहीं है ज्ञानी and  समुद्र  

रामायण के कथा हम अपने बचपन से सुनते और पढ़ते चले आ रहे है. रामायण की कथा में असत्य पर सत्य की जीत को दर्शाया गया है जिसमे सत्य का प्रतीक प्रभु श्री राम थे तथा असत्य का परचम फहराए हुए एक ओर रावण था. हमने इस कथा में अधिकतर यह सूना है की रावण अधर्मी और बहुत बड़ा पापी था परन्तु क्या आप रावण के बारे में यह जानते है की वह एक ऐसा शख्स था जिसके ज्ञान के आगे देवता भी नतमस्तक हो जाते थे.

Mahapundit Raavan in Hindi :-

अपने अधर्मी छवि होने के बावजूद रावण ने अनेको ऐसे उदाहरण प्रस्तुत किये जिससे सच में पता चलता है की रावण कितना बड़ा ज्ञानी था.

रावण एवं उसकी अद्भुत सीख :-

{ पढ़ें :- भगवान हनुमान को हजारों साल तक अमर रहने का वरदान क्यों मिला था ! दिल को छू लेनेवाली कहानी ! }

युद्ध में जब रावण राम से हारने के बाद अपनी अंतिम सासे ले रहा था तब राम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण को रावण से ज्ञान लेने के लिए भेजा था. रावण ने लक्ष्मण से कहा था यदि आपको अपने गुरु से ज्ञान लेना हो तो सदैव अपने गुरु के चरणों की ओर बैठना चाहिए. रावण द्वारा लक्ष्मण का दिया यह अनमोल ज्ञान तब से अब प्रचलन में चला आ रहा है.

आयुर्वेद का ज्ञानी रावण :-

रावण का आयुर्वेद में भी महत्वपूर्ण योगदान है. प्रसिद्ध किताब अर्क प्रकाश जो की आयुर्वेद पर आधारित है, रावण द्वारा लिखी गई थी. इस पुस्तक में आयुर्वेद से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारिया दी गई है. अपनी विद्या द्वारा रावण ऐसे चावल बना सकता था जिसके द्वारा प्रचुर मात्रा में विटामिन मिल जाता था. माता सीता को रावण यही चावल दिया करता था.

साहित्य के ज्ञान में पारंगत रावण :-

{ पढ़ें :- हनुमान के अजर-अमर होने के 10 पक्के सबूत ! सबूत नंबर 4 पढ़कर आप हनुमान के परम भक्त बन जाओगे? }

रावण सिर्फ युद्ध कौशल में ही निपुण नहीं था बल्कि साहित्य में भी रावण काफी अच्छी समझ रखता था. उसने अनेक कविताएं एवं श्लोको की रचना करी थी.जिनमे शिव तांडव भी रावण की उन रचनाओं में से एक थी. रावण ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए में कब खुस होऊंगा लिखी. भगवान शिव रावण की इस रचना से बहुत प्रसन्न हुए थे जिसके फलस्वरूप उन्होंने रावण को वरदान भी दिया था .

रावण की संगीत में रूचि :-

रावण की संगीत में भी अत्यन्त रूचि थी. रावण रूद्र वीणा में हारना लगभग असम्भव था. रावण जब भी परेशान होता था तो वह अपने आपको रूद्र वीणा बजाकर ही शांत किया करता था. इसी के साथ ही रावण स्वयं का अपना वायलन भी बनाया जिसे आज भी राजस्थान में बजाया जाता है तथा जो वहां रावणहत्थे के नाम से प्रसिद्ध है.

सीता थी रावण की पुत्री :-

रामायण कई देशो में गर्न्थो के रूप में अपनाई गई है. थाईलैंड में जो रामायण है उसके अनुसार सीता रावण की पुत्री थी जिसे एक भविष्यवाणी सुनने के बाद रावण ने एक खेत में दफना दिया था तथा बाद में देवी सीता जनक को उस खेत से प्राप्त हुई. रावण को भविष्यवाणी यह हुई थी की यही लड़की तेरे मृत्यु का कारण बनेगी.

{ पढ़ें :- रावण ने यहाँ की थी शिव की तपस्या, जहाँ शिव ने रावण को दिया एक वरदान ! एक चमत्कारी शिवलिंग की पूरी कहानी ! }

रावण ने देवी सीता का जब अपहरण किया था तो कैद के समय उसने कभी देवी सीता के साथ कोई बुरा व्यवहार नहीं किया जिसका एक कारण देवी सीता का रावण की पुत्री होना था.

ग्रह नक्षत्र थे रावण की मुट्ठी में :-

जब रावण के पुत्र मेघनाथ का जन्म होने वाला था तो उसने ग्रह नक्षत्रों को अपने हिसाब से सजा लिया था. जिससे उसका होने वाला पुत्र अमर हो जाए. परन्तु अंत समय में शनि ने अपनी चाल बदल ली थी. रावण इतना शक्तिशाली था की उसने शनि देव को ही अपना बंदी बना लिया था.

वैद और संस्कृत का ज्ञाता :-

रावण को वेद और संस्कृत का ज्ञान था. वो साम वेद में निपुण था. उसने शिवतांडव, युद्धीशा तंत्र और प्रकुठा कामधेनु जैसी कृतियों की रचना की. साम वेद के अलावा उसे बाकी तीनों वेदों का भी ज्ञान था. इतना ही नहीं पद पथ में भी उसे महारत हासिल थी. पद पथ एक तरीका है वेदों को पढ़ने का.

बाल चिकित्सा और स्त्री रोगविज्ञान का ज्ञान भी था रावण को :-

{ पढ़ें :- अकेले श्री राम से ही नहीं बल्कि इन चार लोगों के आगे भी हारा था रावण ! }

अपने आयुर्वेद विज्ञान से रावण ने स्त्रीरोग विज्ञानं और बाल विज्ञानं के ऊपर भी किताब लिखा. इन किताबो पर 100 से ज्यादा बीमारियों का इलाज लिखा गया है. यह किताब रावण ने अपनी पत्नी मंदोदरी के कहने पर लिखी थी.

रावण ने करी थी श्री राम की मदद :-

समुद्र में पुल बनाने से पूर्व राम को यज्ञ सम्पन्न करना था . परन्तु यज्ञ में श्री राम के साथ माता सीता का बैठना जरूरी था नहीं तो यज्ञ सम्पन नहीं हो सकता था. इस यज्ञ में रावण ने स्वयं राम की मदद करी तथा खुद इस यज्ञ का पंडित बना और माता सीता को भी लंका से लेकर आया. जब यज्ञ समाप्त हुआ तो राम ने रावण को प्रणाम किया तथा रावण ने उनको विजयी भव का आशीर्वाद दिया था.

रावण के नहीं थे दस सर :-

रामायण से जुडी एक कथा में बताया गया है की रावण के दस सर नहीं थे. इस कथा के अनुसार जब रावण छोटे थे तब उनकी माता ने उन्हें नौ मोतियों वाला हार दिया था. उस हार में रावण के नौ सिरो की परछाई दिखाई देती थी. यह कहा जाता ही की रावण के अंदर 10 सिरो के बराबर दिमाग था इसी कारण उसे दशानन भी कहा जाता था.


धार्मिक कथा, धार्मिक तथ्य और भारतीय संस्कृति संबंधित ख़बरें

  1. जानिये क्या है भगवान जगन्नाथ की अधूरी मूर्ति का राज

  2. जानिये आखिर कहाँ जाती है गंगा में विसर्जित की जाने वाली अस्थियाँ

  3. जाने मृत्यु के बाद जीवन के बारे में हैरान कर देने वाली अनसुनी बातें

  4. जानिए किसने वन मे कोयल बनकर शनिदेव को दर्शन दिए थे ?

2012-01-09T22:09:09+05:30
Indian Spiritual Team
Indian Spiritual
Tags: #Ramayana,  #माता सीता,  #राजा राम से भी बड़ा ज्ञानी था रावण,  #राम,  #रामायण,  #रावण,  #रावण का इतिहास,  #रावण का गांव,  #रावण का गोत्र क्या था,  #रावण का जन्म स्थान,  #रावण का जन्म स्थान कहाँ है,  #रावण किस जाति का था,  #रावण की कहानी,  #रावण की जाति क्या थी,  #रावण के माता पिता का नाम,  #रावण था इस धरती पर सबसे बड़ा ज्ञानी,  #रावण से बड़ा पृथ्वी पर कोई नहीं है ज्ञानी,  #समुद्र  
................... विज्ञापन ...................

ट्रेंडिंग टापिक

#सपने में घर की छत गिरते देखना#पुरुष की बायीं भुजा फड़कना#सपने में खुद को शौच करते देखना#Chipkali Ka Peshab Karna#सपने में इमारत का गिरना#Sapne Me Pita Ko Bimar Dekhna#Chipkali Ka Zameen Par Girna#जामवंत की पत्नी का नाम क्या था#Gems Stone (रत्न स्टोन)#Dream Meaning (स्वप्न फल)

पॉपुलर पोस्ट

  • List of Famous Indian Festival
  • Complete List of Indian Festival
  • ये 10 सपने बताते हैं घर में आने वाली है बड़ी खुशी
  • यह 10 सपने धन हान‌ि का संकेत माने जाते हैं
  • इन 10 अंगों पर छ‌िपकली का ग‌िरना अशुभ, यह होता है अंजाम
  • जानिए शरीर के किस अंग के फड़कने का क्या होता है मतलब !
  • जाने आखिर कैसे हुआ था रीछ मानव जामवन्त का जन्म, तथा उनसे जुड़े अनोखे राज !
  • एक रहस्य, ‘ब्रह्मा’ ने किया था अपनी ही पुत्री ‘सरस्वती’ से विवाह !

नया पोस्ट

  • जल्द होने वाले है आप करोड़पति….. अगर आपको भी दिखाई दे रहे है इस प्रकार के सपने !
  • विस्तार से जानिये स्वप्नों का अर्थ !
  • स्वप्न में क्या संदेश देना चाहते हैं ‘मरे हुए लोग’ !
  • जानें क्या है मकर संक्रांति के अद्भुत 10 पौराणिक तथ्य
  • जानें मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ का ही महत्व क्यों है
  • मकर संक्रांति क्यों कहते हैं? जानें मकर संक्रांति के बारे में 5 रोचक तथ्य
  • ये हैं मकर संक्रांति के 7 उपाय, 1 से भी चमक सकती है किस्मत
  • जानिए क्या करें मकर संक्रांति के दिन?
  • Makar Sankranti 2021: जानिये मकर संक्रांत‌ि का आपकी राश‌ि पर कैसा असर रहेगा
  • जानें क्या है उत्तरायन, क्यों माना जाता है शुभ
  • भारतीय साहित्य और धार्मिक ग्रंथों में पतंगबाजी , हनुमान और रामजी ने भी मकर संक्रांति पर उड़ाई थी पतंग…
  • मकर संक्रांति : पुण्यकाल स्नान, ध्यान तथा धार्मिक कार्यों के लिए विशेष महत्वपूर्ण होता है। 
  • जानिये मकर संक्रांति के दिन ही असरकारी है सूर्य का यह खखोल्क मंत्र
  • जानिए क्या है मकर संक्रांति, क्या करें इस दिन
  • जानिये क्या है भगवान जगन्नाथ की अधूरी मूर्ति का राज

© Copyright 2021, Indian Spiritual: All about the spiritual news articles from around the globe in Hindi. All rights reserved.