वास्तु-शास्त्र का भारत में बहुत महत्तव है. यहाँ लोग अपना घर बनाने से लेकर सामानों का रख-रखाव भी वास्तु-शास्त्र के अनुसार करते हैं. इसके अनुसार केवल घर की दिशा ही नहीं बल्कि इसके अंदर और बाहर की वस्तुएँ, पेड़-पौधे आदि भी वास्तु को प्रभावित करते हैं. भौतिकता के बढ़ने के बावजूद आज भी अधिकांश लोग…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : amar ujala vastu tips and anandi vastu tips and ghar vastu in hindi and gruh vastu shastra in hindi and home vastu shastra and how to make home according to vastu shastra in hindi and Leaking Taps and Negative effect of water leakage from tab in vastu and These tips adopted for the happiness of the house and Tulsi plant and Vastu Dosh and Remedies and vastu effects on leakage water tab and Vastu Tip and Vastu Tips for Bedroom in Hindi and vastu tips for rented house in hindi and Vastu Tips For Water Leakage And Leaking Taps At Home and vastu upay for money and घर में नल से पानी का टपकना देता है अशुभ संकेत and छत से पानी टपकना and छत से पानी टपकना कैसे रोके and तुलसी का पौधा and नल in english and नल की टोटी and नल फिटिंग फार्मूला and नल से टपकते पानी और धन की बर्बादी का संबंध and नल से टपके पानी करते हैं धन की हानि and नल से पानी टपकना se hani vastu and पानी का नल
वास्तु-शास्त्र का भारत में बहुत महत्तव है. यहाँ लोग अपना घर बनाने से लेकर सामानों का रख-रखाव भी वास्तु-शास्त्र के अनुसार करते हैं. इसके अनुसार केवल घर की दिशा ही नहीं बल्कि इसके अंदर और बाहर की वस्तुएँ, पेड़-पौधे आदि भी वास्तु को प्रभावित करते हैं. भौतिकता के बढ़ने के बावजूद आज भी अधिकांश लोग वास्तु-नियमों का पालन करते हैं.
कई असफलता के डर से तो कई आर्थिक नुकसान से बचने के लिए. धन-सम्पदा और ज्ञान में वृद्धि के लिए जानिए ऐसे ही कुछ नियमों और प्रथाओं के बारे में…..
टपकते नल :
फेंगशुई में जल को संपत्ति माना गया है. घर में टपकते नल से अगर पानी आता हो तो बिना देरी किए उसकी मरम्मत करवा दें. ऐसा माना जाता है कि घर में टपकते नल से धन पानी की तरह बह जाता है.
समुद्री जहाज :
मुद्री जहाज को व्यवसाय में सफलता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए घर व दफ्तर में जहाज का प्रतीक रखा जा सकता है. लेकिन ऐसा करते हुए यह ध्यान रखना चाहिए कि जहाज का प्रतीक घर या दफ्तर में आते हुए दिखे. बाहर की तरफ जाते हुए जहाज का मतलब होता है कि आपको मिलने वाले अवसर बाहर जा रहे है. इससे व्यवसाय में घाटा हो सकता है.
ग्लोब :
अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए घर के अंदर उत्तर-पूर्व में ग्लोब रखें. इससे ज्ञान में वृद्धि होती है. वास्तु-शास्त्र के अनुसार इस दिशा का तत्व पृथ्वी को माना जाता है.
उत्तर दिशा को जीवन में प्रगति और सुअवसरों से जोड़ कर देखा जाता है. ऐसे में उत्तर दिशा में सफेद फूलों वाला धातु का फूलदान रखने से जीवन में समृद्धि के योग बनते हैं.
दक्षिण दिशा का तत्व अग्नि को माना जाता है और इससे प्रसिद्धि जुड़ी होती है. लाल रंग अग्नि का प्रतीक है. दक्षिण दिशा में लाल रंग के बॉर्डर में घर के मालिक की तस्वीर मढ़वाकर उसे लगानी चाहिए. इसे प्रतिष्ठा और साख बढ़ाने का उपाय माना जाता है.
तुलसी का पौधा :
तुलसी कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है. ऐसा माना जाता है कि तुलसी के पौधे को घर के उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाया जाना चाहिए. इससे घर में खुशहाली आती है.
इनसे बचें..
वास्तु-नियमों के अनुसार प्रवेश द्वार के सामने वृक्ष या खंभा होने पर बच्चों को कष्ट होता है. इससे बच्चों का विकास असंतुलित होता है और उनके रोजगार में भी बाधाएँ आती है. प्रवेश द्वार के सामने गड्ढ़े को मानसिक रोगों और परेशानियों का कारण समझा जाता है. घर के सामने या बीच में कोई भी पौधा न लगाए. इससे घर के सदस्यों पर नकारात्मक असर पड़ता है.