हिंदू धर्म में शकुन-अपशुकन की मान्यताएं सदियों से चली आ रही हैं। हमारे पूर्वज भी इन्हें काफी मानते थे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये मान्यताएं आसपास रहने वाले हर पशु-पक्षी से भी जुड़ी हुई हैं। उल्लू और कौआ भी इशारों में कई तरह के शकुन और अपशकुन के बारे में बता जाते हैं। कौआ तो…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Apshagun and Apskun and Bad Omen and Chamatkari Samadhan and chipkali ka girna and Gun and owl and crow and Shagun and Shagun Apshagun and some auspicious ominous facts and अपशकुन and उल्लू से जुड़े शकुन-अपशकुन and कौए से जुड़े शकुन-अपशकुन and छिपकली से जुड़े कुछ अपशकुन and छिपकली से जुड़े कुछ शकुन and झाड़ू का अपशकुन and दूध का अपशकुन and पक्षियों का अपशकुन and पशु - पक्षियों अपशकुन and पशुओं का अपशकुन
हिंदू धर्म में शकुन-अपशुकन की मान्यताएं सदियों से चली आ रही हैं। हमारे पूर्वज भी इन्हें काफी मानते थे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये मान्यताएं आसपास रहने वाले हर पशु-पक्षी से भी जुड़ी हुई हैं। उल्लू और कौआ भी इशारों में कई तरह के शकुन और अपशकुन के बारे में बता जाते हैं। कौआ तो घरों की छतों पर आसानी से दिख जाते हैं, लेकिन उल्लू अब कम ही नजर आते हैं। इसकी वजह ये है कि इन्हें आबादी वाले इलाकों में रहना पसंद नहीं है। अगर फिर भी ये दिख जाएं तो समझ जाना चाहिए कि कुछ अच्छा या बुरा होने वाला है।
* खंडहर में बदलने वाला है घर –
अगर कोई उल्लू किसी के घर पर बैठना शुरू कर दे, तो वो घर जल्द ही वीरान खंडहर में तब्दील होने वाला होता है। उल्लू को देखकर तुरंत ये समझ जाना चाहिए कि उस घर के मालिक पर कोई मुसीबत आने वाली है। भारत के अलावा कई और देशों में भी उल्लू को अपशकुन के रूप में देखा जाता है। साउथ अफ्रीका में उल्लू की आवाज को मौत आने से पहले का संकेत माना जाता है। वहीं, चीन में उल्लू दिखाई देने पर ये समझा जाता है कि जल्द ही पड़ोसी की मौत होने वाली है।* छत पर अगर बैठकर बोले उल्लू
अगर उल्लू रात में सफर कर रहे व्यक्ति को एक अलग तरह की आवाज करता मिले तो इसका मतलब कि कुछ अच्छा होना वाला है। वहीं, शकुन शास्त्र के अनुसार अगर किसी घर की छत पर बैठ कर उल्लू बोलता है तो उस परिवार में किसी की मौत होने वाली होती है।
*कब बोले उल्लू तो होता है शुभ
शकुन शास्त्र के अनुसार, उल्लू का बायीं ओर बोलना और दिखाई देना शुभ रहता है। वहीं, अगर दाहिने देखा और बोलते हुए सुना जाए तो अशुभ संकेत होता है। अगर किसी मेहमान के पीछे की तरफ उल्लू दिखाई दे तो काम में सफलता मिलने के योग बढ़ जाते हैं। तुर्की में उल्लू की आवाज सुनने को अशुभ और सफेद उल्लू का दिखाई देना शुभ माना जाता है।
* उल्लू के रोने से जाता है धन
अगर किसी के दरवाजे पर उल्लू तीन दिन तक लगातार रोता है, तो उसके घर में चोरी या डकैती होने की संभावना होती है। अगर ये दोनों चीजें नहीं होती हैं, तो किसी और से तरह से धन की हानि होना निश्चित होता है।