वास्तव में ख्रीस्त के जन्म की अद्वितीयता इसी में है कि वह मानव जाति के प्रति ईश्वर के प्रेम का प्रत्यक्ष चिह्न है। उसका उद्देश्य है सबका उद्घार करना। येशु के व्यक्तित्व में ईश्वर का मानव बनकर आने का उद्देश्य है- सब मनुष्यों को जीवन प्रदान करना।The Lord Jesus Was Born December 25 in Hindi…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : 25 दिसंबर and 25 दिसंबर का इतिहास and 25th December and baisakhi kab manaya jata hai and Big Day and Christmas and Christmas Day and Christmas Day 2010 and christmas day kab manaya jata hai and christmas in hindi and christmas kyu manaya jata hai and December 25 and holi kyu manaya jata hai and how christmas is celebrated in hindi and information on christmas festival in hindi and Jesus Christ and Know reason of December 25 celebration As Christmas day and krismas kyo manaya jata hai and pongal kyu manaya jata hai and the Lord Jesus was born December 25 and Todays Hindi Panchang 25 December and ईसा का बलिदान and ईसा मसीह का जन्म कब हुआ and ईसा मसीह का जन्म कहां हुआ था and ईसा मसीह का जन्म किस सन में हुआ था and ईसा मसीह का जन्म स्थान का नाम and ईसा मसीह का जन्मोत्सव and ईसा मसीह के पिता का नाम and ईसाई धर्म and ईसाई परंपरा and ईसाई समाज and क्यों हम 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाते हैं and क्रिसमस and क्रिसमस का त्योहार and क्रिसमस का महत्व and क्रिसमस ट्री and क्रिसमस डे and क्रिसमस डे 2010 and क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है and क्रिसमस पकवान and क्रिसमस पर्व and गिरजाघर and चर्च and जानिए यीशु मसीह के जन्म के कारण and पवित्र किस्से बाइबल and प्रभु यीशु का जन्म and प्रार्थना and बच्चों के लिए क्रिसमस की कहानी and बड़ा दिन and बाइबल कहानी and बाइबिल के अनुसार यीशु मसीह के जन्म के कारण and मैरी क्रिसमस and यीशु and यीशु मसीह का जन्म and यीशु मसीह की कहानी and यीशु मसीह के जन्म and यीशु मसीह कौन है and येशू ख्रीस्त and योरप and संत योहन and सांता क्लॉज and सूर्य उत्तरायण and २५ दिसंबर क्रिसमस
वास्तव में ख्रीस्त के जन्म की अद्वितीयता इसी में है कि वह मानव जाति के प्रति ईश्वर के प्रेम का प्रत्यक्ष चिह्न है। उसका उद्देश्य है सबका उद्घार करना। येशु के व्यक्तित्व में ईश्वर का मानव बनकर आने का उद्देश्य है- सब मनुष्यों को जीवन प्रदान करना।
संत योहन अपने सुसमाचार में कहते हैं- ईश्वर ने संसार को इतना प्यार किया कि उसके लिए उसने अपने इकलौते पुत्र को अर्पित कर दिया, जिससे जो उसमें विश्वास करता है, उसका सर्वनाश न हो, बल्कि अनन्त जीवन प्राप्त करें। (यो. 3:16) अतः हमारे पाप और दुष्कर्मों के कारण नहीं, बल्कि हमारे प्रति ईश्वर के अपूर्व प्रेम के कारण ही येशु को मानव बनकर जन्म लेना पड़ा।
मानव जाति के प्रति पिता ईश्वर के प्रेम ने स्वयं उन्हें पृथ्वी पर आने को प्रेरित किया, ताकि वह हमारी रक्षा कर सके। क्रिसमस के अवसर पर चरनी में लेटा येशु हमें यह जानकारी देता है कि ईश्वर का असीम प्रेम हर मानव के प्रति है।
येशु ईश्वर का पुत्र मानव बन जाता है, जिससे मानवों के पुत्र ईश्वर के पुत्र बन जाएँ। मत्ती के पहले अध्याय में हम पढ़ते हैं- एक कुँआरी गर्भवती होगी और पुत्र प्रसव करेगी और उसका नाम इम्मानुएल रखा जाएगा जिसका अर्थ है- ईश्वर हमारे साथ है (मत्ती 1:23) क्रिसमस के बारे में दिए गए इन दोनों उदाहरणों में यह दिया गया है कि क्रिसमस के समय ईश्वर, मनुष्य बन गया और मनुष्य जाति के लिए ईश्वर के पुत्र बनने की संभावना उत्पन्न हो गई।
मानव येशु ही इम्मानुएल हैं और वे ही ईश्वर हमारे साथ हैं। हममें से कई यह प्रश्न पूछते हैं- ईश्वर कहाँ है? क्रिसमस हमसे कहता है- ईश्वर मानव बन गया है। अतः ईश्वर को कहीं और खोजने के बदले हम सबको अपने भाई-बहनों में उसकी खोज करनी चाहिए।
इसलिए हम अपने पड़ोसियों की सेवा, आदर और प्रेम करने में अपने जीवन का सारा समय व्यतीत करें। येशु कहते हैं- भ्रातृ-प्रेम ही सबसे श्रेष्ठ प्रेम है।
संत योहन कहते हैं- अगर कोई पड़ोसी से प्रेम किए बिना यह कहे की वह ईश्वर से प्रेम करता है तो वह झूठ है।
येशु ने कहा- जो दूसरों को प्रेम करते हैं, भूखों को खिलाते हैं, नंगों को कपड़े देते हैं, गरीबों की रक्षा करते हैं वे ही स्वर्ग राज्य में प्रवेश करेंगे।