एक समय की बात है जब भगवान विष्णु अपने गरुड़ पर बैठ कर कैलाश पर्वत पर गए थे . गरुड़ को द्वार पर छोड़ कर स्वयं भगवान शिव से मिलने उनके पास अंदर चले गए.U Can Never Escape From Death in Hindi :- और कैलाश पर्वत की अपूर्व प्राकृतिक सुंदरता को देख कर गरुड़ मंत्रमुग्ध…
एक समय की बात है जब भगवान विष्णु अपने गरुड़ पर बैठ कर कैलाश पर्वत पर गए थे . गरुड़ को द्वार पर छोड़ कर स्वयं भगवान शिव से मिलने उनके पास अंदर चले गए.
और कैलाश पर्वत की अपूर्व प्राकृतिक सुंदरता को देख कर गरुड़ मंत्रमुग्ध गया लेकिन उसी समय उनकी नजर एक छोटी सी खूबसूरत चिड़िया पर पड़ी.
चिड़िया इतनी सुंदर थी कि गरुड़ के अपने सारे मन की विचार उसकी और आकर्षित होने लगे.
उसी वक़्त कैलाश पर्वत पर यम देवता उपस्थित हुए और फिर अंदर जाने से पहले उन्होंने उस छोटी सी सुन्दर चिड़िया को आश्चर्य की दृष्टि से देखा.
गरुड़ देव समझ गए की उस प्यारी सी सुन्दर चिड़िया का अंत समय निकट है और यमदेव देवता कैलाश पर्वत से बाहर निकलते ही उस चिड़िया को अपने साथ यमलोक में ले जाएँगे.
यह देखकर गरूड़ को उस पर दया आ गई. मैं इतनी सुन्दर और प्यारी छोटी चिड़िया को अपने सामने मरते हुए नहीं देख सकता.
और फिर गरुड़ ने उस चिड़िया को अपने पंजों में दबाया और कैलाश से 1000 कोश दूर एक घने जंगल में एक बड़ी चट्टान के ऊपर छोड़ दिया, और स्वयं वापस कैलाश पर्वत पर आ गया.
कुछ समय बाद जब यम देव कैलाश से बाहर आए तो गरुड़ ने यम देव से पूछा की उन्होंने उस प्यारी चिड़िया को इतनी आश्चर्य से भरी हुई नज़रो से क्यों देखा था.
यमदेव ने कहा की गरुड़ मुझे उस छोटी सी चिड़िया को देखकर यह ज्ञात हुआ की वो चिड़िया कुछ ही देर के बाद यहाँ से हजारों मील दूर एक सांप के द्वारा खा ली जाएगी.
तो यह देखकर मैं सोच रहा था कि वो इतने कम समय में इतनी दूर किसप्रकार जाएगी, परन्तु अब वह चिड़िया यहाँ पर नहीं है तो सुनिश्चित ही वह मर चुकी होगी.
गरुड़देव समझ गए की मृत्यु टालने से नहीं टलती चाहे कोई कितनी भी चतुराई दिखाए. इसीलिए भगवन श्री कृष्ण कहते है- की करते तुम वही हो, जो तुम चाहते हो किन्तु होता वह है, जो में चाहता हूँ करो तुम वह, जो में चाहता हूँ फिर होगा वो, जो तुम चाहोगे .
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : 9 Inauspicious Thing For Money According To Narad Puran, death, Lord Vishnu, Momspresso Hindi, Narad Jayanti, pauranik katha in hindi, rahasyamay katha, अनोखी पौराणिक कथा, नारद पुराण, भगवान विष्णु, महाभारत की ये 10 रहस्यमय विचित्र कथाएं, मृत्यु, मृत्यु टाले ना टले, मृत्यु टाले से भी नहीं टलती, रहस्यमय कहानी, विचित्र कथाएं