श्री गणेश बुद्धि और विद्या के देवता है। जीवन को विघ्र और बाधा रहित बनाने के लिए श्री गणेश उपासना बहुत शुभ मानी जाती है। इसलिए हिन्दू धर्म के हर मंगल कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश की उपासना की परंपरा है। माना जाता है कि श्री गणेश स्मरण से मिली बुद्धि और विवेक से…
श्री गणेश बुद्धि और विद्या के देवता है। जीवन को विघ्र और बाधा रहित बनाने के लिए श्री गणेश उपासना बहुत शुभ मानी जाती है। इसलिए हिन्दू धर्म के हर मंगल कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश की उपासना की परंपरा है। माना जाता है कि श्री गणेश स्मरण से मिली बुद्धि और विवेक से ही व्यक्ति अपार सुख, धन और लंबी आयु प्राप्त करता है।
धर्मशास्त्रों में भगवान श्री गणेश के मंगलमय चरित्र, गुण, स्वरूपों और अवतारों का वर्णन है। भगवान को आदिदेव मानकर परब्रह्म का ही एक रूप माना जाता है। यही कारण है कि अलग-अलग युगों में श्री गणेश के अलग-अलग अवतारों ने जगत के शोक और संकट का नाश किया। इसी कड़ी में मुद्गल पुराण के मुताबिक भगवान श्री गणेश के ये 32 मंगलकारी स्वरूप नाम के मुताबिक भक्त को शुभ फल देते हैं।
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Bhagwan Ganesh, Ganesh Chaturthi, LORD GANESHA, Mudgala Purana, कलियुग में गणेश जी के अवतार का नाम क्या होगा, गणपती अवतार, गणेश, गणेश अवतार, गणेश जी किसके अवतार है, गणेश जी की फोटो, गणेश जी के पुत्र का नाम, गणेश जी के बारह नाम, गणेश जी के भजन, गणेश जी के १०८ नाम, गणेश पुराण कथा, गणेश फोटो, गणेश भगवान किसके अवतार है, भगवान श्री गणेश, मुद्गल पुराण, श्री गणेश के मंगलकारी स्वरूप, श्री गणेश के स्वरूप, श्री गणेश मंत्र, श्रीगणेश