मान्यता है कि प्रभु यीशु (ईसा मसीह) ने ही ईसाई धर्म की स्थापना की। ईसाई धर्म के प्रमुख ग्रंथों बाइबिल और न्यू टेस्टामेंट के आधार पर ईसा मसीह के जीवन की जानकारी प्राप्त होती है। आज हम आपको प्रभु यीशु के जीवन से जुडी 4 प्रमुख घटनाओं के बारे में बता रहे हैं-4 Most Important…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : 4 Most Important Events In Jesus’ Life and interesting facts about Christmas traditions and isa masih date of birth and isa masih ka janam kab hua and isa masih ka janm kis san me hua tha and isa masih ka jeevan parichay and isa masih ki mrityu kab hui and isha mashih and jesus ka janam kaha hua tha and Jesus’ Life and yeshu and yeshu ka janam kab hua tha and yeshu masih ka janm kab hua tha and ईसा मसीह and ईसा मसीह का जन्म किस सन में हुआ था and ईसा मसीह का जन्म स्थान का नाम and ईसा मसीह का जीवन परिचय and ईसा मसीह के पिता का नाम and ईसा मसीह फोटो and जीसस का जन्म and प्रभु यीशु and यीशु कब पैदा हुआ था and यीशु के जन्म की कहानी से सबक and यीशु के जीवन से जुड़ी घटनाएं and यीशु के जीवन से जुडी घटनाएं and यीशु फोटो and यीशु मसीह कहानी and यीशु मसीह का गाना and यीशु मसीह की कहानी हिंदी में and यीशु मसीह के अनमोल वचन and येशु ख्रिस्त
मान्यता है कि प्रभु यीशु (ईसा मसीह) ने ही ईसाई धर्म की स्थापना की। ईसाई धर्म के प्रमुख ग्रंथों बाइबिल और न्यू टेस्टामेंट के आधार पर ईसा मसीह के जीवन की जानकारी प्राप्त होती है। आज हम आपको प्रभु यीशु के जीवन से जुडी 4 प्रमुख घटनाओं के बारे में बता रहे हैं-
कुंवारी लड़की के गर्भ से हुआ था यीशु का जन्म
ईसाई धर्म के अनुसार प्रभु यीशु का जन्म बेतलेहम (जोर्डन) में कुँवारी मरियम (वर्जिन मरियम) के गर्भ से हुआ था। उनके पिता का नाम युसुफ था, जो पेशे से बढ़ई थे। स्वयं ईसा मसीह ने भी 30 वर्ष की आयु तक अपना पारिवारिक बढ़ई का व्यवसाय किया। पूरा समाज उनकी ईमानदारी और सद्व्यवहार, सभ्यता से प्रभावित था। सभी उन पर भरोसा करते थे।
यीशु ने लोगों को क्षमा, शांति, दया, करूणा, परोपकार, अहिंसा, सद्व्यवहार एवं पवित्र आचरण का उपदेश दिया। उनके इन्हीं सद्गुणों के कारण लोग उन्हें शांति दूत, क्षमा मूर्ति और महात्मा कहकर पुकारने लगे। यीशु की दिनो-दिन बढ़ती ख्याति से तत्कालीन राजसत्ता ईर्ष्या करने लगी और उन्हें प्रताड़ित करने की योजनाएं बनाने लगी।
विद्वान यूहन्ना से दीक्षा ली थी यीशु ने
यहूदी विद्वान यूहन्ना से भेंट होना यीशु के जीवन की महत्वपूर्ण घटना थी। यूहन्ना जोर्डन नदी के तट पर रहते थे। यीशु ने सर्वप्रथम जोर्डन नदी का जल ग्रहण किया और फिर यूहन्ना से दीक्षा ली। यही दीक्षा के पश्चात ही उनका आध्यात्मिक जीवन शुरू हुआ। अपने सुधारवादी एवं क्रांतिकारी विचारों के कारण यूहन्ना के कैद हो जाने के बाद बहुत समय तक ईसा मृत सागर और जोर्डन नदी के आस-पास के क्षेत्रों में उपदेश देते रहे।
स्वर्ग के राज्य की कल्पना एवं मान्यता यहूदियों में पहले से ही थी। किंतु यीशु ने उसे एक नए और सहज रूप में लोगों के सामने प्रस्तुत किया। यीशु ने कहा कि संसार में पाप का राज्य हो रहा है। भले लोगों के लिए रोने-धोने के अलावा इस संसार में और कुछ नहीं है। पाप का घड़ा भर गया है। वह फूटने ही वाला है। इसके बाद ही ईश्वर के राज्य की बारी है। यह राज्य एक आकस्मिक घटना की भांति उदित होगा। और मानवता को पुनर्जीवन प्राप्त होगा।
यीशु के शिष्य ने ही किया था विश्वासघात
यीशु बड़े वैज्ञानिक तरीके से लोगों को उपदेश देते थे। अज्ञानी, अनपढ़ तथा सीधे-सादे लोगों को वे छोटी-मोटी कथाओं के माध्यम से प्रेम, दया, क्षमा और भाईचारे का पाठ पढ़ाते। उन्होंने लोगों को समझाते हुए सदैव यही कहा कि तुझे केवल प्रेम करने का अधिकार है। पड़ोसी को अपने समान ही समझो और चाहो। स्वार्थ भावना का त्याग करो।
अंतिम भोज के नाम से प्रसिद्ध घटना के समय भोजन के बाद वे अपने तीन शिष्यों पतरत, याकूब और सोहन के साथ जैतन पहाड़ के गेथ रोमनी बाग में गए। मन की बेचैनी बढ़ते देख वे उन्हें छोड़कर एकांत में चले गए तथा एक खुरदुरी चट्टान पर मुंह के बल गिरकर प्रार्थना करने लगे। उन्होंने प्रार्थना में ईश्वर से कहा दुख उठाना और मरना मनुष्य के लिए दुखदायी है किंतु हे पिता यदि तेरी यही इच्छा हो तो ऐसा ही हो।
लौटकर उन्होंने अपने शिष्यों से कहा वह समय आ गया है जब एक विश्वासघाती मुझे शत्रुओं के हाथों सौंप देगा। इतना कहना था कि यीशु का एक शिष्य उनकी गिरफ्तारी के लिए सशस्त्र सिपाहियों के साथ आता दिखाई दिया। जैसा कि ईसा मसीह ने पहले की कह दिया था उनको गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय में उन पर कई झूठे दोष लगाए गए। यहां तक की उन पर ईश्वर की निंदा करने का आरोप लगाकर उन्हें प्राणदंड देने के लिए जोर दिया गया।
मृत्यु के तीन दिन बाद पुनर्जीवित हो गए थे यीशु
यीशु के शिष्य ने विश्वासघाती होने के कारण आत्महत्या कर ली। सुबह होते ही यीशु को अंतिम निर्णय के लिए न्यायालय भेजा गया। न्यायालय के बाहर शत्रुओं ने लोगों की भीड़ एकत्रित की और उनसे कहा कि वे पुकार-पुकार कर यीशु को प्राणदंड देने की मांग करें। ठीक ऐसा ही हुआ। न्यायाधीश ने लोगों से पूछा इसने क्या अपराध किया है? मुझे तो इसमें कोई दोष नजर नहीं आ रहा है।
किंतु गुमराह किए हुए लोगों ने कहा कि यीशु को सूली दो। अंतत: उन्हें सूली पर लटका कर कीलों से ठोक दिया गया। हाथ व पैरों में ठुकी कीले आग की तरह जल रही थीं। ऐसी अवस्था में भी ईसा मसीह ने परमेश्वर को याद करते हुए प्रार्थना की कि हे मेरे ईश्वर तूने मुझे क्यों अकेला छोड़ दिया? इन्हें माफ करना क्योंकि ये नहीं जानते ये क्या कर रहे हैं।
कुछ घंटों उनका दिव्य शरीर क्रूस पर झूलता रहा। अंत में उनका सिर नीचे की ओर लटक गया और इस तरह आत्मा ने शरीर से विदा ले ली। मृत्यु के तीसरे दिन एक दैवीय चमत्कार हुआ और यीशु पुन: जीवित हो उठे। मृत्यु के उपरांत पुन: जीवित हो जाना उनकी दिव्य शक्तियों एवं क्षमताओं का प्रतीक था।