ज्योतिषाचार्यों के अनुसार वृद्धि नामक योग में कर्ज लेने से बचें क्योंकि नियमानुसार इस योग का कर्ज कभी समाप्त नहीं होता.Accordind To Jyotish When Take Loan in Hindi :- बुजुर्गों और किवदंतियों के अनुसार ऋण कभी भी मंगलवार को न लें. प्रयास करें कि जो भी कर्ज है उसकी प्रथम किश्त प्रथम मंगलवार से ही…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : JYOTISH and karj ka len den kab karna chahiye and KARZ and karz kaun se din chukana chahiye and kis din karz dena chahiye and kis din paise udhar na de and KIWDANTI and LOAN and loan lene ka shubh din and MONEY and paise ka len den kab kare and paise ka len den kis din karna chahiye and udhar kis din chukaye and कर्ज लेने का सही समय and ज्योतिष
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार वृद्धि नामक योग में कर्ज लेने से बचें क्योंकि नियमानुसार इस योग का कर्ज कभी समाप्त नहीं होता.
बुजुर्गों और किवदंतियों के अनुसार ऋण कभी भी मंगलवार को न लें. प्रयास करें कि जो भी कर्ज है उसकी प्रथम किश्त प्रथम मंगलवार से ही वापिस करना आरंभ करे.
हस्त नक्षत्र में भी कर्ज लेने से बचें. स्थिर लग्न में भी कर्ज न लेना अच्छा होता है. किसी भी संक्रांति यानी सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करे, उस स्थिति में कर्ज लेने से बचें.
अमृत सिद्धि, द्विपुष्कर या त्रिपुष्कर योग में भी ऋण लेने से बचें.
बुधवार के दिन कर्ज देने से बचना चाहिए. इस दिन पैसा देने से पैसा वापस नहीं आता.
संभव हो तो चर लग्न (मेष, कर्क, तुला व मकर) लग्न में लिया हुआ कर्ज जल्दी लौटाया जा सकता है. लिहाजा आप चर लग्न में ही कर्ज लें.