प्राचीन हिंदू शास्त्रों में संतों द्वारा कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं। जो कलियुग में मानव जाति का मार्गदर्शन करेंगे। साथ ही मानव जाती से होने वाले पापों के बारे में बता कर, पुनर्जन्म में उनसे कैसे बचा जाए, यह बताया गया है।According To The Scriptures These 19 Kinds Of Women Will Have To Have…
प्राचीन हिंदू शास्त्रों में संतों द्वारा कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं। जो कलियुग में मानव जाति का मार्गदर्शन करेंगे। साथ ही मानव जाती से होने वाले पापों के बारे में बता कर, पुनर्जन्म में उनसे कैसे बचा जाए, यह बताया गया है।
हिंदू धर्म में पुराण, वेद और शास्त्र मनुष्यों को सिर्फ यही नहीं समझाते कि सच बोले और परमात्मा की राह पर चलें। बल्कि उन्हें शिक्षित करते हैं, कि कैसे उन्हें बुरे कर्मो से दूर रहना चाहिए और अच्छे कर्म करने चाहिए।
इन दिशा-निर्देशों में सबसे खास है विपरीत लिंग के साथ यौन संबंध स्थापित करना। शास्त्रों में यह बताया गया है कि अगर कोई पुरुष इन 19 महिलायों के साथ यौन संबंध बनाता है तो उसे पुनर्जन्म में गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। तो आइये जाते हैं कि शास्त्रों में किन महिलायों से यौन संबंध बनाने से परेशानी होगी।
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : महिलायों, महिलायों से यौन सम्बन्ध बनाना पड़ेगा भारी