वैसे नवरात्रि में मां दुर्गा के बहुत से भक्त अपने अपने अंदाज़ में पूजा अर्चना करते हैं . कुछ मूर्ति स्थापित करते हैं तो कुछ अपने घर में ही नियमित ब्रत रहकर पूजा पाठ करते हैं पर ये भक्त अपने अलग ही अंदाज़ में करते हैं मां दुर्गा की पूजा.Amazing Way Of Worship Of Maa…
वैसे नवरात्रि में मां दुर्गा के बहुत से भक्त अपने अपने अंदाज़ में पूजा अर्चना करते हैं . कुछ मूर्ति स्थापित करते हैं तो कुछ अपने घर में ही नियमित ब्रत रहकर पूजा पाठ करते हैं पर ये भक्त अपने अलग ही अंदाज़ में करते हैं मां दुर्गा की पूजा.
भीम उपखंड के तहत आने वाली कालादेह ग्राम पंचायत स्थित जलधेश्वर महादेव मंदिर में एक महाराजजी नवरात्रि के मौके पर मां दुर्गा की अनूठी उपासना में लगे हैं. संत सूर्यपुरी महाराज ने निराहार रहने के साथ अपने शरीर पर जवारे उगाए हैं. वे मौन साधना कर मां दुर्गा की आराधना में लगे हैं. महाराज की इस आराधना की सूचना के बाद उनके दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि महाराजजी पिछले तीन साल से ये साधना कर रहे हैं और उनके प्रभाव से आज गांव में पूरी तरह खुशहाली है.
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : maa durga, Navratri, worship