51 साल के बाबा अवतार सिंह की पगड़ी ही उनकी पहचान है. धर्म प्रचार के लिए 95 किलो वजनी पगड़ी वे रोज बांधते हैं. पगड़ी में 650 मीटर कपड़ा लगता है. इसे पहनकर बाबा बुलेट भी चलाते हैं. पगड़ी बांधने में लगता है 6 घंटे का समय.अमृतसर में दिवाली के एक दिन बाद सोमवार को…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : baba avtar singh wear 95 kg pagadi. latest news and chandigarh news and jalandhar news and ludhiana news and mohali news and panchkula news
51 साल के बाबा अवतार सिंह की पगड़ी ही उनकी पहचान है. धर्म प्रचार के लिए 95 किलो वजनी पगड़ी वे रोज बांधते हैं. पगड़ी में 650 मीटर कपड़ा लगता है. इसे पहनकर बाबा बुलेट भी चलाते हैं. पगड़ी बांधने में लगता है 6 घंटे का समय.अमृतसर में दिवाली के एक दिन बाद सोमवार को फतेह दिवस मनाया गया. इसमें निहंग सिंहों ने गतके के जौहर दिखाए और कई तरह की खेलों में पार्टिसिपेट किया. आयोजन में बाबा अवतार सिंह भी पहुंचे हुए थे. उन्होंने 650 मीटर की पगड़ी बांध रखी थी.
बता दें कि 2012 में इन्होंने पगड़ी बांधकर ही श्री हेमकुंट साहिब की पैदल यात्रा की थी. रोजाना पगड़ी बांधने के लिए उन्हें छह घंटे लगते हैं और उतारने के लिए करीब दो घंटे.
यहीं नहीं, बाबा अवतार सिंह दोनों हाथों में 5-5 कड़े पहनते हैं. इनका वजन 20 किलो के करीब होता है. अवतार सिंह का कहना है कि वे सिखों की अलग पहचान बरकरार रखने और धर्म का प्रचार करने के लिए ये सब करते हैं.