इस संसार में कई तरह की परेशानियाँ कई तरह के रोग है और इनमें एक बहुत बड़ी परेशानी नज़र लगने की या किसी के द्वारा जान बुझ कर किया कराया कराना अर्थात टोना टोटका कराना की होती है। हम सब लोगो की कभी न कभी डंडी वाली सूखी लाल मिर्च, फिटकरी, मुट्ठी भर नमक, तेल…
इस संसार में कई तरह की परेशानियाँ कई तरह के रोग है और इनमें एक बहुत बड़ी परेशानी नज़र लगने की या किसी के द्वारा जान बुझ कर किया कराया कराना अर्थात टोना टोटका कराना की होती है। हम सब लोगो की कभी न कभी डंडी वाली सूखी लाल मिर्च, फिटकरी, मुट्ठी भर नमक, तेल की बत्ती आदि से माँ, नानी-दादी नजर जरूर उतारी होगी। हमने घरों के ऊपर काली मटकी या बच्चो के माथे पर काला टीका देखा होगा या ट्रकों के पीछे “बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला” तो अवश्य ही पड़ा होगा ।
आपने भी लोगो को यह कहते हुए सुना होगा कि किसी ने किसी दूसरे पर टोना टोटका कर दिया है, पूरी मेहनत के पश्चात भी उसे अपने कार्य में सफलता नहीं मिल रही है , लगता है कि जैसे किसी ने उसका व्यवसाय को बांध दिया है।
इस किये कराये / बंधन के कारण ही उसका कारोवार, उसका स्वास्थ्य उसके रिश्ते सब कुछ बिगड़ जाते है कोई भी उपाय, कोई भी दवा कोई भी सब प्रकार की मेहनत सब कुछ बेकार चला जाता है, व्यक्ति अपने जीवन से बिलकुल निराश हो जाता है, उसे अपने जीवन में हर तरफ से दुःख और परेशानियाँ ही नज़र आने लगती है यदि ऐसा है तो तो जातक स्वयं ही कुछ उपायों को करके इस बन्धन, इस नज़र दोष को दूर कर सकता है।
1. बच्चे को दूसरों की नजर जरूर लगती है, चाहे वह अपने ही घर वालों की क्यों न हो, शाम को बच्चा जब बिस्तर पर सोने जाये तो एक पत्थर को बच्चे के ऊपर से ओसारा करने के बाद किसी पानी से धोकर एक नियत स्थान पर रख दें, जिस दिन नजर लगी होगी या कोई बीमारी परेशान करने वाली होगी, वह पत्थर अपने स्थान पर नही मिलेगा अथवा टूटा मिलेगा.
2. बच्चे के सिरहाने दाहिनी तरफ पानी का एक लोटा या गिलास रखने से रात को सोते समय उसे बुरे सपने नहीं आते.
3. बच्चे के जगने पर उसके पास जरूर उपस्थित रहें, जितना बच्चा जगने के बाद आपको देखता है उतना ही वह दिन भर आपकी तस्वीर को वह अपने दिमाग में रखता है. अधिक समय तक आपको अपने सामने पाने पर वह कभी आपको अलग नही कर पाएगा और गलती करने पर आपकी ही तस्वीर उसके दिमाग में आकर उसे गलत काम से रोकेगी.
4. बच्चे को अपने हाथ से खाना परोसने से वह उसके शरीर में उसी तरह से लगता है जैसे बचपन में माँ का दूध लगता है. खाना बनाया चाहे किसी ने भी हो.
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : bachon ki nazar utarne ke totke, bachon nazar se bachne ka mantra, bachon nazar se kaise bachen, buri nazar ka dosh, Buri Nazar Se Bachav Ke Upay, buri nazar se bachne ka mantra, buri nazar se bachne ka tarika, buri nazar se bachne ka yantra, buri nazar se bachne ke totke in hindi, buri nazar se bachne ke upay, buri nazar se raksha mantra, buri nazar utarne ke totke, dukan ko buri nazar se bachane ke upay, ghar ko nazar se bachane ke upay, ghar ko nazar se bachne ke upay, Jadu, nazar lagne ke symptoms, nazar utarne ke nuskhe, nazar utarne ke upay, Tona, tone totke se bachav, totke, काला जादू से बचने का उपाय, घर को नजर लगना, घर को नजर से बचने के उपाय, घर को बुरी नजर से बचाने के आसान उपाय टोटके, जादू टोने से कैसे बचे, जादू टोने से बचने के उपाय, जादू-टोना, टोने टोटके, टोने टोटके कैसे दूर करें, टोने टोटके से बचाव, नजर दोष से बचाव, नजर लगने के लक्षण, नज़र उतारने के उपाय, नज़र उतारने के उपाय, बच्चों की नजर उतारने के उपाय, बुरी नजर का दोष और उपाय, बुरी नज़र टोने टोटके को दूर करने के उपाय, बुरी नज़र लगने के लछण, बुरी नज़र से बचने के उपाय, बुरी नज़र से बचने के उपाय