ज्यादातर लोग अपनी जमा-पूंजी लगाके नया बिजनेस शुरु तो कर लेते हैं लेकिन उसे उस कामयाबी की ऊंचाई तक नहीं ले जा पाते जितना ऊंचा वो इसे ले जाना चाहते हैं।Business Profits Tricks Paternoster Exorcism Bewitchment in Hindi :- कई लोगों को अपने बिजनेस में नुकसान, धन की कमी, व्यापार का ठीक से ना चलना…
ज्यादातर लोग अपनी जमा-पूंजी लगाके नया बिजनेस शुरु तो कर लेते हैं लेकिन उसे उस कामयाबी की ऊंचाई तक नहीं ले जा पाते जितना ऊंचा वो इसे ले जाना चाहते हैं।
कई लोगों को अपने बिजनेस में नुकसान, धन की कमी, व्यापार का ठीक से ना चलना जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। काफी मेहनत करने और पूरी जमा पूंजी लगाने के बावजूद भी आपको नुकसान झेलना पड़ रहा है तो फिर आपको निराश होने कतई ज़रूरत नहीं है।
हम आपको बता रहे हैं बेहद आसान टोटके, जो आपके व्यापार और बिजनेस में आनेवाली तमाम परेशानियों को दूर करने में आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
पहला :-
अगर आपके व्यापार या फिर बिजनेस में लगातार कोई न कोई अड़चन आ रही है, तो इस टोटके को आज़माने के लिए अशोक के पेड़ के 9 पत्ते तोड़ लें। अब एक सूत लें और उसमें अशोक के पत्तों को बांध दें। अब इन पत्तों को तोरण की तरह अपने कार्य स्थल के मुख्य द्वार पर बांध दें। इन पत्तों के सूख जाने पर इन्हें समय-समय पर बदलते रहें। अशोक के पत्तों को बदलते रहने से आपके व्यापार में होनेवाला नुकसान थमने लगता है और आपको व्यापार में सफलता मिलने लगेगी।
दूसरा :-
शनिवार को पीपल के पेड़ का एक पत्ता तोड़ लाएं, उसे धूप-दीप दिखाकर अपनी दुकान की गद्दी जिस पर आप बैठते हैं, उसके नीचे रख दें। इस टोटके को लगातार सात शनिवार तक करें। जब गद्दी के नीचे सात पत्ते इकट्ठे हो जाएं तो उन्हें एक साथ किसी तालाब या कुएं में बहा दें, ऐसा करने से आपको आपके व्यवसाय में मनचाही तरक्की मिलने लगेगी।
तीसरा :-
अगर आपका व्यापार ठीक से नहीं चल रहा है तो फिर अपने ऑफिस या दुकान के मुख्य द्वार के सामने पानी का फव्वारा या वाटर फॉल ज़रूर लगाएं. हर रोज़ सुबह और शाम के वक्त करीब दो घंटे तक उस फव्वारे को चलाएं, ऐसा करने से आपका व्यवसाय ठीक से चलने लगेगा.
चौथा :-
हर महीने की पहली बुधवार को 4 किलो या 4 पाव या फिर 4 मुट्ठी हरे मूंग को हरे कपड़े में बांधकर बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से व्यवसाय में बढ़ोत्तरी होती रहेगी।
पांचवां :-
अगर आपको लगता है कि किसी ने आपके कार्य को बांध दिया है और काफी मेहनत के बाद भी आप तरक्की से कोसों दूर हैं, तो ऐसे में एक साबुत फिटकरी लेकर दुकान में खड़े होकर 31 बार उसे अपनी दुकान के भीतर से उतार लें, उसके बाद दुकान से बाहर निकलकर उसे चौराहे पर जाकर उत्तर दिशा में फेंक दें और बिना पीछे देखे वापस आ जाएं.
इन टोटको से आपके कार्य में आ रही बाधा दूर हो जाएगी और आपका व्यवसाय फिर से पहले की तरह चलने लगेगा।
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : bewitchment, business badhane ke totke, business chalne ke upay, business ko badhane ke tarike in hindi, business ko badhane ke upay, Business profits tricks, dukan ke liye totke in hindi, dukan me barkat ke liye upay, dukan me grahak badhane ke upay, exorcism, paternoster, Totke For Business, vyapar me barkat ke upay, vyapar me safalta ke upay in hindi, vyapar me vridhi ke upay, ग्राहक बढाने के टोटके, ग्राहक बढाने के तरीके, दुकान की बिक्री बढ़ाने के टोटके, दुकान पर ग्राहक बढ़ाने के उपाय, बिजनेस के आसान टोटके, बिजनेस को चमकाने के उपाय, व्यापार बढाने के टोटके, व्यापार बढाने के तरीके, व्यापार में उन्नति के लिए अचूक टोटका, व्यापार में वृद्धि के उपाय, व्यापार में सफलता के उपाय