पैसा या धन का मोह केवल अभी नहीं crorepati banne ke upay बल्कि प्राचीन काल में भी था. तब चलती थीं सोने-चांदी की अशर्फियां. लेन-देन में उपयोग होते थे सोने-चांदी के जेवर भी. उस समय भी अमीर-गरीब होते थे. लोग अमीर बनने की कोशिशें crorepati banne ke upay भी करते थे. तब मेहनत के साथ…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : ameer hone ka raaz and amir banne ke totke and amir banne ki dua and crorepati banne ke upay and dhanwan banne ka mantra and ghar banane ke upay in hindi and laxmi kube mantra and maldar banne ki dua and sarir banane ke upay in hindi and smart banne ke tarike in hindi and अमीर बनने के उपाय and करोड़पति कैसे बने and करोड़पति बनना and करोड़पति बनने का मंत्र and करोड़पति बनने के उपाय and धनवान बनने के गुप्त रहस्य and धनवान बनने के टोटके and भाग्यवान और धनवान बनने हेतु 10 अचूक टोटके and मालामाल होने के टोटके
पैसा या धन का मोह केवल अभी नहीं crorepati banne ke upay बल्कि प्राचीन काल में भी था. तब चलती थीं सोने-चांदी की अशर्फियां. लेन-देन में उपयोग होते थे सोने-चांदी के जेवर भी. उस समय भी अमीर-गरीब होते थे. लोग अमीर बनने की कोशिशें crorepati banne ke upay भी करते थे. तब मेहनत के साथ ही चमत्कारी उपायों का चलन भी सर्वाधिक था. काफी लोग ऐसे उपाय करते थे. रातोंरात बदल जाती थी उनकी किस्मत. उस समय लोग चावल से मालामाल होने के चमत्कारी उपाय करते थे तो आइये जानते है ऐसा क्यों… crorepati banne ke upay
चावल को अक्षत भी कहा जाता है और अक्षत का अर्थ है अखंडित. जो टूटा हुआ न हो वही अक्षत यानि चावल माना गया है. शास्त्रों के अनुसार यह पूर्णता का प्रतीक है. इसी crorepati banne ke upay वजह से सभी प्रकार के पूजन कर्म में भगवान को चावल अर्पित करना अनिवार्य माना गया है. इसके बिना पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती है.
किसी भी दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें. सभी नित्य कर्मों से निवृत्त हो जाएं. इसके बाद लाल रंग का कोई रेशमी कपड़ा लें. अब उस लाल कपड़े में पीले चावल के 21 दानें रखें. ध्यान रहें चावल के सभी 21 दानें पूरी तरह से अखंडित होना चाहिए यानि कोई टूटा हुआ crorepati banne ke upay दाना न रखें. उन दानों को कपड़े में बांध लें.
चावल को पीला crorepati banne ke upay करने के लिए हल्दी का प्रयोग करें. इसके लिए हल्दी में थोड़ा पानी डालें. अब गीली हल्दी में चावल के 21 दानें डालें. इसके बाद अच्छे से चावल को हल्दी में रंग लें. चावल रंग जाए इसके बाद इन्हें सुखा लें. इस प्रकार तैयार हुए पीले चावल का उपयोग पूजन कार्य में करें.
लाल कपड़े में 21 पीले चावल के दाने बांधने के बाद धन की देवी माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजन करें. पूजा में यह लाल कपड़े में बंधे चावल भी रखें. पूजन के crorepati banne ke upay बाद यह लाल कपड़े में बंधे चावल अपने पर्स में छिपाकर रख लें. ऐसा करने पर महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन संबंधी मामलों में चल रही रुकावटें दूर हो जाती हैं.
ऐसा करने पर धन संबंधी परेशानियां दूर crorepati banne ke upay होने लगेंगी. ध्यान रखें कि पर्स में किसी भी प्रकार की अधार्मिक वस्तु कतई न रखें. इसके अलावा पर्स में चाबियां नहीं रखनी चाहिए. सिक्के और नोट अलग-अलग व्यस्थित ढंग से रखे होने चाहिए. नोट के साथ बिल या अन्य पेपर न रखें. किसी भी प्रकार की अनावश्यक वस्तु पर्स में न रखें.