ज्योतिष शास्त्र में ऐसे लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक टोटके Lakshmi Prapti Ke Achuk Totke बताये गए है जिन्हें करने से जातक को अपनी मेहनत, अपने प्रयास के उत्तम फल मिलने लगते है, उसे माँ लक्ष्मी Maa Lakshmi का आशीर्वाद मिलता है। जानिए लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक टोटके Lakshmi Prapti Ke Achuk TotkeDipawali Special Dhan Prapti…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : achanak dhan prapti ke mantra and achanak dhan prapti ke upay and culture and deep parva and Deepawali and deepotsav and dhan paane ke upaye and dhan prapti ke liye kya kare and dhan prapti ke upay and dhan prapti ke upay bataye and dhan prapti ke upay lal kitab and dhan prapti laxmi mantra and Diwali and diwali festival and festivals and Golden Festival and gupt dhan prapti sadhana and Lakshmi Pane Ke Upay and Lakshmi Prapti Ke Achuk Totke and Laxmi Prapti ke Gharelu Upay and अकूत धन प्राप्ति के उपाय and अचानक धन प्राप्ति and काली मिर्च से धन प्राप्ति के अचूक उपाय and त्योहार and दीपपर्व and दीपावली and दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति के सरल उपाय and दीपोत्सव and दीवाली and धन प्राप्ति के लिए मंत्र and धन प्राप्ति के लिए रत्न and धन प्राप्ति के सामान्य टोटके and धन प्राप्ति मंत्र and धन बढ़ाने के उपाय and धन वृद्धि के उपाय and भारती पंडित and महालक्ष्मी and राष्ट्रलक्ष्मी and रोशनी and लक्ष्मी पाने के उपाय and लक्ष्मी पूजन and लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक उपाय and लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय and लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय and लक्ष्मी प्राप्ति के सरल उपाय and लक्ष्मी प्राप्ति के सरल टोटके and लक्ष्मीजी and विशेष आराधना and शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय and संस्कृति and स्वर्णिम पर्व
ज्योतिष शास्त्र में ऐसे लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक टोटके Lakshmi Prapti Ke Achuk Totke बताये गए है जिन्हें करने से जातक को अपनी मेहनत, अपने प्रयास के उत्तम फल मिलने लगते है, उसे माँ लक्ष्मी Maa Lakshmi का आशीर्वाद मिलता है। जानिए लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक टोटके Lakshmi Prapti Ke Achuk Totke
भगवती लक्ष्मी के 18 पुत्र माने जाते हैं। अगर आपको अचानक पैसे रुपए की ज़रुरत पड़ जाए तो लक्ष्मी माता को नहीं, बल्कि उनके पुत्रों को पुकारिये।
मान्यता है कि जब लक्ष्मी जी के पुत्रों का नाम लेंगे, तो मां दौड़ी चली आती है और जिस घर में नित्य माँ लक्ष्मी के 18 पुत्रो का नाम लिया जाता है माँ उस घर पर स्थाई रूप से निवास करती है, उस जातक उस घर के सदस्यों को कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
इनके प्रतिदिन अथवा शुक्रवार के दिन इनके नाम के आरंभ में ॐ और अंत में ‘नम:’ लगाकर जप करने से मनचाहे धन की प्राप्ति होती है। जैसे –
इस जाप को पूर्व या उत्तर दिशा की मुँह करके 11 बार अवश्य ही करना चाहिए। शुक्रवार के अतिरिक्त यदि माता के पुत्रो का नित्य नाम भी लिया जाय तो और भी उत्तम है।
यदि संभव हो तो इन्हे एक सफेद कागज पर लाल स्याही से लिख कर रख लें और पड़ने के बाद इस कागज को चूमकर अपने माथे से अवश्य लगाएँ
शंख समुद्र मंथन के समय प्राप्त चौदह अनमोल रत्नों में से एक है। माता लक्ष्मी Mata Lakshmi के साथ उत्पन्न होने के कारण इसे लक्ष्मी भ्राता भी कहा जाता है। यही कारण है कि जिस घर में शंख होता है वहां लक्ष्मी का वास अवश्य ही होता है। घर में शंख जरूर रखें।
पति या पत्नी में कोई भी रात्रि में सोने से पहले घरं में ईश्वर का स्मरण करते हुए दो फूल वाले लौंग देसी कपूर के साथ जला लें मां लक्ष्मी की सदैव कृपा Maa Lakshmi Ki Kripa बनी रहेगी ।
शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करने से मां लक्ष्मी बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं उस व्यक्ति को धन की कभी भी कमी नहीं रहती है।
बांस की बनी हुई बांसुरी भगवान श्रीकृष्ण को अतिप्रिय है। जिस घर में बांसुरी रखी होती है, उस परिवार में परस्पर प्रेम और सहयोग तो बना रहता ही है साथ ही उस घर में धन-वैभव, सुख-समृद्धि की भी कोई कमी नहीं रहती है। ध्यान दीजियेगा की बांसुरी टूटी / चिटकी न हो और उस पर कोई रेशमी मोटा धागा अवश्य बांध दें।
माह के किसी भी शुक्रवार के दिन 3 कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाकर पीला वस्त्र व दक्षिणा देकर विदा करें। इससे मां लक्ष्मी की उस घर पर हमेशा कृपा बनी रहती हैं।
किसी शुभ मुहूर्त में लाल धागे में सातमुखी रुद्राक्ष गले में धारण करने से अवश्य ही धन लाभ होता है।
सफेद अकाव की जड़ को सफेद कपड़े में बांधकर घर के धन स्थान में रखने से समृद्धि बढ़ती है।
घर में समृद्धि लाने हेतु घर के उत्तर पश्चिम के कोण (वायव्य कोण) में सुन्दर से मिट्टी के बर्तन में कुछ सोने-चांदी के सिक्के, लाल कपड़े में बांध कर रखें। फिर बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें। ऐसा करने से घर में धन का अभाव नहीं रहेगा।
काले तिल परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर सात बार उसार कर घर के उत्तर दिशा में फेंक दें, धनहानि बंद होगी।
अपार धन प्राप्ति के लिए शुद्ध आचरण और शुद्ध विचार का होना भी जरूरी है। दरिद्रता, गरीबी या कर्ज से छुटकारा पाकर धनवान बनने के लिए यहां प्रस्तुत हैं आजमाए हुए ऐसे 10 अचूक उपाय जिन्हें आजमाकर आप भी धनवान बन सकते हैं।
दीपावली से ही इन उपायों को प्रारंभ करें और माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करें ताकि वे आपके घर को धन-धान्य से पूर्ण करें:
दीपावली के बाद आने वाले अगले सात शुक्रवार को लक्ष्मी के मंदिर में धूप, फूल व प्रसाद (लगातार) चढ़ाएँ।