दीपावली के पांच दिनों यानी धनतेरस से लेकर भाई दूज तक काले रंग का कोई भी सामान न तो अपने घर में लाएं और न ही किसी को गिफ्ट करें।Diwali Care Of These Things Must Have News in Hindi :- – खुद के लिए रेशमी कपड़े खरीद सकते हैं, लेकिन किसी प्रियजन को यह गिफ्ट…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Deepawali and Dhanteras and Diwali and Hindu Festival and Indian festival and spiritual
दीपावली के पांच दिनों यानी धनतेरस से लेकर भाई दूज तक काले रंग का कोई भी सामान न तो अपने घर में लाएं और न ही किसी को गिफ्ट करें।
– खुद के लिए रेशमी कपड़े खरीद सकते हैं, लेकिन किसी प्रियजन को यह गिफ्ट न करें।
– धनतेरस के दिन केवल अपने लिए ही सामान खरीदें, कभी भी किसी और के लिए खरीदारी न करें।
– धनतेरस के दिन तेल व लड़की से बनी कोई चीज नहीं खरीदनी चाहिए।
दीपावली के अवसर पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति जरूर लानी चाहिए, लेकिन अपने लिए। ये मूर्तियां कभी भी किसी को गिफ्ट नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
दीपावली के दिन स्टील या लोहे से बनी कोई भी चीज किसी दोस्त को गिफ्ट न दें दीपावली को लेकर शॉपिंग का दौर आरंभ है। गिफ्ट को लेकर भी माथापच्ची हो रही है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें भूलकर भी किसी को नहीं देनी चाहिए। आइए जानके हैं उन चीजों के बारे में, जिन्हें किसी को गिफ्ट करना अपशकुन माना जाता है।
धनतेरस और दिवाली का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आपने भी दिवाली सेलिब्रेट करने की पूरी तैयारी कर ही ली होगी। मिठाइयां, दीये, गिफ्ट्स और पटाखों के बिना दिवाली आपको भी सूनी-सूनी लगती होगी।
लेकिन शायद आप नहीं जानते कि आपके परिवारों में कुछ ऐसे भी शख्स मौजूद हैं जिनके लिए दिवाली एक काली और शोर भरी रात के अलावा कुछ भी नहीं। ज्यादा सोचिये नहीं हम आपके घरों में मौजूद आपके दुलारे पेट्स की बात कर रहे हैं। कि दिवाली के दिन आप अपने प्यारे पेट्स का कैसे ख्याल रख सकते हैं.
बता दें कि कुत्ते-बिल्लियों की सुनने की क्षमता इंसानों से करीब 6 गुना ज्यादा होती है। इसके अलावा पटाखों से निकलने वाला धुंआ उनकी आंखों में जलन पैदा करता है। घबराहट के कारण कई जानवर सुस्त हो जाते हैं और कुछ खाना-पीना तक भी छोड़ देते हैं। जानकारों के मुताबिक हार्ट बीट तेज होने से चलते दिवाली की रात कुछ छोटी प्रजातियों के कुत्तों की मौत की घटनाएं भी सामने आई हैं।