हमारे धर्म ग्रंथों में अनेक ऐसी बातें बताई गई हैं जो हमें लाइफ मैनेजमेंट के सूत्र सिखाती हैं, गरुड़ पुराण भी एक ऐसा ही ग्रंथ हैं जो हमें जीवन से जुड़ी अनेक गुप्त बातों से अवगत करवाता है, ये बातें हमारे लिए जानना बहुत ही जरूरी है।Garuda Purana These 3 Things Should Not Ever Incomplete…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Apne Naye Career ko Disha Kaise De and disease and Fire and Garuda Purana and kis kam ko adura nahi chodhna chaiye and Loan or borrowing and आग and इन काम को कभी अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए and ऋण या उधार and कैसे दिमाग होता है कमजोर and गरुड़ पुराण and गरुड़ पुराण के अनुसार स्त्रियों को कभी 4 काम नहीं करने चाहिए and गरुड़ पुराण पूजा सामग्री and गरुड़ पुराण शास्त्र and गरुड़ पुराण स्त्री and गरुड़ पूजा and गरुण पुराण में लक्ष्मी मंत्र and बीमारी and संक्षिप्त गरुड़ पुराण and स्त्री पुराण
हमारे धर्म ग्रंथों में अनेक ऐसी बातें बताई गई हैं जो हमें लाइफ मैनेजमेंट के सूत्र सिखाती हैं, गरुड़ पुराण भी एक ऐसा ही ग्रंथ हैं जो हमें जीवन से जुड़ी अनेक गुप्त बातों से अवगत करवाता है, ये बातें हमारे लिए जानना बहुत ही जरूरी है।
गरुड़ पुराण में 3 ऐसे काम बताए गए हैं, जिन्हें अधूरा छोड़ने पर भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जानिए ये 3 काम कौन-कौन से हैं-
1. ऋण या उधार
ऋण या उधार लिया गया पैसा किसी भी स्थिति में सही समय पर पूरा लौटा देना चाहिए। यदि ऋण पूरा नहीं उतारा जाता है तो वह पुन: ब्याज के कारण बढ़ने लगता है। उधार लिए गए धन के कारण रिश्तों में दरार पड़ सकती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ऋण का शत-प्रतिशत निपटारा जल्दी से जल्दी कर देना चाहिए।
2. बीमारी
यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो उसे दवाइयों से और आवश्यक परहेज से बीमारी को जड़ से मिटा देना चाहिए। जो लोग पूरी तरह स्वस्थ न होते हुए भी दवाइयां लेना बंद कर देते हैं, वे भविष्य में और अधिक बीमार हो सकते हैं। पुन: लौटकर आने वाली बीमारियां और अधिक खतरनाक हो सकती है।
3. आग
यदि कहीं आग लग रही है तो आग को भी पूरी तरह बुझा देना चाहिए। यदि छोटी सी चिंगारी भी रह गई तो वह पुन: बड़ी आग में बदल सकती है। इससे जान और माल को नुकसान पहुंचा सकता है।