किसी भी बृहस्पतिवार को बाजार से जलकुंभी लाएं और उसे पीले कपड़े में बांधकर घरमें कहीं लटका दें। लेकिन इसे बार-बार छूएं नहीं। एक सप्ताह के बाद इसे बदल कर नई कुंभी ऐसे ही बांध दें। इस तरह ७ बृहस्पतिवार करें। यह निच्च्ठापूर्वक करें, ईश्वर ने चाहातो आपकी संपत्ति में वृद्धि अवष्य होगी।Ghar Mein Dhan…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Astrologer and dhan prapti and friday ke totke and Funds and ravansahita and अकूत धन प्राप्ति के उपाय and अनुभूत टोटका and अमीर बनने का अनुभूत टोटका and अमीर बनने का अनुभूत वशीकरण टोटका and अमीर बनने का टोटका in Hindi and आर्थिक समृद्धि के उपाय and कमाई में बरकत के उपाय and घर में बरकत के लिए and टोटका and टोटके and दुकान की बरकत के उपाय and दुकान की बरकत के लिए तावीज़ and धन and धन की प्राप्ति के उपाय and धन की बरकत and धन के ठहराव के लिए अनुभूत टोटका and धन प्राप्ति के अनुभूत टोटके and धन प्राप्ति के सरल उपाय and धन प्राप्ति के सामान्य टोटके and धन बढ़ाने के उपाय and धन में वृद्धि टोटके और उपाय and धन वृद्धि के उपाय and बरकत के उपाय हिंदी and बरकत के लिए and बरकत बढ़ाने के उपाय and मनचाहा and रावण संहिता के सिद्ध मंत्र and रावण संहिता वशीकरण and लक्ष्मी प्राप्ति के 151 सरल उपाय and शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय and शुक्रवार का उपाय and शुक्रवार के सरल उपाय
किसी भी बृहस्पतिवार को बाजार से जलकुंभी लाएं और उसे पीले कपड़े में बांधकर घरमें कहीं लटका दें। लेकिन इसे बार-बार छूएं नहीं। एक सप्ताह के बाद इसे बदल कर नई कुंभी ऐसे ही बांध दें। इस तरह ७ बृहस्पतिवार करें। यह निच्च्ठापूर्वक करें, ईश्वर ने चाहातो आपकी संपत्ति में वृद्धि अवष्य होगी।
जो भी कमाया जाये उसका दसवां हिस्सा गरीबों को भोजन,कन्याओं को भोजन औरवस्त्र, कन्यायों की शादी धर्म स्थानों को बनाने के काम, आदि में खर्च करिये, देखिये कि आपकी आमदनी कितनी जल्दी बढनी शुरु हो जाती है। लेकिन दसवें हिस्से अधिक खर्च करने पर बजाय आमदनी बढने के घटने लगेगी।
आप जो भी धन मेहनत से कमाते हैं उससे ज्यादा खर्च हो रहा हो अर्थात घर में धन का ठहराव न हो तो ध्यान रखें को आपके घर में कोई नल लीक न करता हो ! अर्थात पानी टप-टप टपकता न हो ! और आग पर रखा दूध या चाय उबलनी नहीं चाहिये ! वरना आमदनी से ज्यादा खर्च होने की सम्भावना रह्ती है !