धनतेरस पर धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन का विधान है कि इस दिन धनतेरस को भगवान धन्वंतरि समुद्र से अमृत कलश लेकर आए थे. इसलिए इस दिन धन्वंतरि की भी पूजा की जाती है. आइए जानें इस दिन धन के देवता कुबेर और धन्वतंरी की पूजा का क्या विधि…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : 10 things you should NOT buy on Dhanteras and brass and Dhannwantri and Dhanteras and god of wealth and Lakshmi and Reason For Buying Utensils On Dhanteras and rituals and Wealth and Why people purchase gold on Dhanteras and worship and धनतेरस and धनतेरस के दिन चांदी या बर्तन क्यों ख़रीदे जाते हैं and धनतेरस पर इस तरह करें कुबेर महाराज को प्रसन्न and धनतेरस पर ऐसे करें धन के देवता कुबेर की पूजा and धनतेरस पर क्यों खरीदे बर्तन and पूजन लक्ष्मी पूजा के पश्चात and भगवान धन्वंतरि
धनतेरस पर धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन का विधान है कि इस दिन धनतेरस को भगवान धन्वंतरि समुद्र से अमृत कलश लेकर आए थे. इसलिए इस दिन धन्वंतरि की भी पूजा की जाती है. आइए जानें इस दिन धन के देवता कुबेर और धन्वतंरी की पूजा का क्या विधि विधान है.
कुबेर पूजन से प्राप्त होगी अक्षय लक्ष्मी-एक पूजा सुपारी को इत्र में डुबो कर लाल कुमकुम से बने स्वस्तिक पर स्थापित करें. धूप, दीप, आरती इत्यादि से पूजन करें. भोग लगा कर इस मंत्र से कमल के फूल या किसी भी सुगन्धित पुष्प अर्पित करें- ‘ऊं यक्षाय कुबेराय वैश्रणवाय धनधान्यादि पतये धनधान्य समृद्घि में देहि देहि दापय दापय स्वाहा दीपवली के दिन पुन: इसी कुबेर का पूजन लक्ष्मी पूजा के पश्चात करें अक्षय लक्ष्मी की प्राप्ति होगी.
धन्वंतरि पूजा- धनतेरस के दिन धन्वंतरि की भी पूजा होती है. इस दिन प्रात:काल धन्वंतरि के पूजन के पूर्व यदि विष्णु सहस्रनाम का पठन या श्रवण किया जाये तो स्वास्थ्य लाभ होगा. आम की लकड़ी के पाटे पर हल्दी से स्वस्तिक बनायें. स्वस्तिक के मध्य एक बड़ी पूजा सुपारी को गुलाब जल से स्वच्छ कर भगवान धन्वंतरि के रूप में स्थापित कर पूजन करें.
यम दीपदान- धनतेरस को सायंकाल प्रदोषकाल में यम दीपदान करना चाहिए. चारों दिशाओं की ओर मुख की हुई चार रूई की बत्तियां रख कर दिये को तिल के तेल से भर दें. दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए निम्नलिखित मन्त्र का उच्चारण करते हुए चार मुंह के दीपक को लाई की ढेरी के ऊपर रख दें.