आपके व्यक्तित्व में चार चाँद लगाने का काम करते है आपके अच्छे जूते। लेकिन अगर आपके जूते ठीक नहीं है तो आपको उतना महत्व नहीं मिलता है जितना मिलना चाहिए।Good And Bad Things Associated With Shoes in Hindi :- एक कहावत भी है कि जूते व्यक्ति की छवि बताते है। वहीं लोगों का मानना भी है…
आपके व्यक्तित्व में चार चाँद लगाने का काम करते है आपके अच्छे जूते। लेकिन अगर आपके जूते ठीक नहीं है तो आपको उतना महत्व नहीं मिलता है जितना मिलना चाहिए।
एक कहावत भी है कि जूते व्यक्ति की छवि बताते है। वहीं लोगों का मानना भी है कि अगर किसी की आर्थिक स्थिति जाँचनी हो तो उनके जूते को देखना चाहिए। कुल मिलाकर अच्छे कपड़ो के साथ-साथ अच्छे जूते भी होना जरुरी है।
लेकिन ज्योतिषशास्त्र में आपके जूतों को आपके सौभाग्य से जोड़कर देखा जाता है। ज्योतिषशास्त्र में जूतों को लेकर कई बातें बताई गई है।
जूतों से जुड़े शुभ और अशुभ तथ्य
ये है जूतों से जुड़े शुभ और अशुभ तथ्य – ऊपर लिखी बातें पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि आपके जूते आपके व्यक्तित्व के साथ-साथ आपके गुडलक के लिए भी कितना महत्व रखते है।