Guru dosh dur karne ke upay : यदि कुंडली में गुरु ग्रह का कोई दोष हो तो विवाह और भाग्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गुरु ग्रह के दोषों की शांति के लिए गुरुवार को खास उपाय किए जा सकते हैं। गुरु ग्रह को बृहस्पति भी कहा जाता है, ये देवताओं के गुरु…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Funds and Guru mantra and Lord Vishnu and luck and marriage and property and The Banana Tree and The master of the planet defect and Turmeric Tilak and Yellow object and केले के वृक्ष and गुरु ग्रह के दोष and गुरु मंत्र and धन and पीली वस्तु and भगवान विष्णु and भाग्य and विवाह and संपत्ति and हल्दी का तिलक
Guru dosh dur karne ke upay : यदि कुंडली में गुरु ग्रह का कोई दोष हो तो विवाह और भाग्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गुरु ग्रह के दोषों की शांति के लिए गुरुवार को खास उपाय किए जा सकते हैं। गुरु ग्रह को बृहस्पति भी कहा जाता है, ये देवताओं के गुरु भी हैं। गुरु वैवाहिक जीवन व भाग्य का कारक ग्रह है।
यहां जानिए कुछ उपाय, जिनसे गुरु ग्रह के दोषों को दूर किया जा सकता है…
इन उपायों से धन, संपत्ति, विवाह और भाग्य संबंधी बाधाएं दूर हो सकती हैं।