भगवान तिरुपति बालाजी को भारत के सबसे अमीर देवताओं में से एक माना जाता हैं। तिरुपति जी के दरबार में बड़े से बड़े अमीर और गरीब दोनों जाते हैं, हर साल लाखों लोग भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए तिरुमाला की पहाड़ियों पर भीड़ लगाते हैं। माना जाता है कि भगवान तिरुपति बालाजी अपनी पत्नी…
भगवान तिरुपति बालाजी को भारत के सबसे अमीर देवताओं में से एक माना जाता हैं। तिरुपति जी के दरबार में बड़े से बड़े अमीर और गरीब दोनों जाते हैं, हर साल लाखों लोग भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए तिरुमाला की पहाड़ियों पर भीड़ लगाते हैं। माना जाता है कि भगवान तिरुपति बालाजी अपनी पत्नी पद्मावती के साथ तिरुमला में निवास करते हैं। ऐसे कहा जाता है कि यदि कोई भक्त कुछ भी सच्चे दिल से मांगता है, तो भगवान उसकी सारी मुरादें पूरी करते हैं। और वे लोग जिनकी मुराद भगवान पूरी कर देते हैं, वे अपनी इच्छा अनुसार वहां पर अपने बाल दान कर के आते हैं।
भारत के आन्ध्रप्रदेश राज्य के चित्तौड़ जिले के तिरुपति में स्थित है. यह मंदिर भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है जो भगवान विष्णु के अवतार थे, लोगो का ऐसा मानना है की काली युग से आ रही मुश्किलों और क्लेश के चलते वे मानवी जीवन को बचाने के लिये अवतरित हुए थे. इसीलिये इस जगह को कलियुग वैकुंठम का नाम दिया गया और यहाँ के भगवान को कलियुग प्रथ्यक्षा दैवं का नाम दिया गया था. यह मंदिर दुसरे भी नामो से जाना जाता है जैसे की तिरुमाला मंदिर, तिरुपति मंदिर, तिरुपति बालाजी मंदिर. वेंकटेश्वर भगवान भी कई नामो से जाने जाते है जैसे की बालाजी, गोविंदा और श्रीनिवासा.
तिरुमाला पर्वत सेशाचालम पर्वत रेंज का ही एक भाग है. यह पर्वत समुद्री सतह से 853 मीटर (2799 फीट) की उचाई पर है. इस पर्वत की सात चोटियाँ भगवान आदिशेष के सात सिर को दर्शाती है. इन सात चोटियों को सेशाद्री, नीलाद्री, गरुदाद्री, अन्जनाद्री, वृशाभाद्री और वेंकटाद्री कहा जाता है. मुख्य मंदिर सातवी चोटी वेंकटाद्री पर बना हुआ है, जहाँ श्री स्वामी पुष्करिणी का प्रवित्र पानी से भरा टैंक भी है. इस मंदिर को “टेम्पल ऑफ़ सेवन हिल्स” भी कहा जाता है. तिरुमाला गांव 10.33. वर्ग मीटर (26.75 किलोमीटर वर्ग) के क्षेत्र में बसा हुआ है.
इस मंदिर को द्रविड़ियन आर्किटेक्चर में बनाया गया है और लोगों का मानना है की इसे एक दशक से भी ज्यादा के समय में बनाया गया था जिसकी शुरुवात 300 AD में हुई थी. गर्भगृह को अनंदा निलयम भी कहा जाता है. भगवान् वेंकटेश्वर गर्भ गृह में पूर्व की तरफ मुँह करके खड़े है. इस मंदिर में पूजा करने की वैखनासा अगमा परंपरा को अपनाया जाता है. यह मंदिर 8 विष्णु स्वयंभू क्षेत्र में से एक है और इसे धरती पर वेंकटेश्वर के बने मंदिरों में अंतिम मंदिर माना गया है. तीर्थयात्रियों की गर्दी को नियोजित करने के लिए वर्तमान मंदिर में 2 पंक्तियाँ बनाई गयी है, इसके साथ ही श्रद्धालुओ को मुफ्त भोजन देने के लिए त्रिगोंडा वेंकमाम्बा अन्नप्रसादम कॉम्प्लेक्स बनाया गया है. इसके साथ ही मुंडन (बाल कटवाना) करवाने के लिए विशेष गृह और तीर्थयात्रियों के लिए रहने की व्यवस्था भी की गयी है.
तिरुपति बालाजी मंदिर विश्व का सबसे समृद्ध और धनवान मंदिर है, जहाँ भक्तगण करोडो रुपयों का दान देते है. रोज़ तक़रीबन 50,000 से 100,000 तीर्थयात्री मंदिर के दर्शन करने आते है, विशेष रूप से त्यौहार और फेस्टिवल के समय यह संख्या 500,000 से भी उपर की हो जाती है. तिरुपति बालाजी मंदिर को विश्व का सबसे प्रसिद्ध स्थान माना जाता है.
तिरुपति मंदिर, विजयवाडा से 435 किलोमीटर दूर है, हैदराबाद से 571.9 किलोमीटर , चेन्नई से 138 किलोमीटर, बंगलौर से 291 किलोमीटर और विशाखापत्तनम से 781.2 किलोमीटर दुरी पर स्थित है
तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में साल में कुल 433 त्यौहार मनाये जाते है, साल में 365 दिन होने के बावजूद यहाँ 433 त्यौहार मनाये जाते है, जिसे “नित्य कल्याणं पच्चा तोरणं” का नाम दिया गया है, यहाँ हर दिन त्यौहार ही होता है.
यहाँ श्री वेंकटेश्वर ब्रह्मोत्सव का आयोजन भी किया जाता है, जो 9 दिनों तक चलता है, इस उत्सव को प्रतिवर्ष अक्टूबर के महीने में मनाया जाता है, इस उत्सव को श्री वेंकटेश्वर मंदिर का मुख्य उत्सव माना जाता है. ब्रह्मोत्सव के समय मलायाप्पा भगवानो की यात्रा श्री देवी और भू देवी के साथ निकाली जाती है और अलग-अलग वहनं में ले जाया जाता है.
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : 11 Mysterious facts about Tirupati Balaji Temple, facts about Tirupati Balaji Temple, History Of Tirumala Tirupati Temple, History of Tirupati Balaji temple, Money Tirupati Balaji Story, Mysterious facts about Tirupati Balaji Temple, Temple, Tirumala, tirupati balaji, tirupati balaji and mahalaxmi story in marathi, tirupati balaji darshan, tirupati balaji hair donation story in hindi, tirupati balaji ki khasiyat, Tirupati Balaji ki story in hindi, tirupati balaji live darshan, tirupati balaji location, Tirupati Balaji Mandir, tirupati balaji photos, Tirupati balaji story, Tirupati balaji story in Hindi, tirupati balaji story in hindi video, tirupati balaji story in hindi wikipedia, tirupati balaji story in marathi, Tirupati balaji temple, tirupati balaji temple address, Tirupati Balaji Temple History, Tirupati Balaji Temple History In Hindi, tirupati balaji vrat katha in hindi, tirupati temple history in malayalam, tirupati temple history in tamil, Venkateswara Temple, तिरुपति बालाजी, तिरुपति बालाजी कहा है, तिरुपति बालाजी का इतिहास, तिरुपति बालाजी का मंदिर व इसका इतिहास, तिरुपति बालाजी का सच, तिरुपति बालाजी की कहानी, तिरुपति बालाजी कैसे पहुंचे, तिरुपति बालाजी मंदिर का इतिहास, तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन, तिरुपति बालाजी मंदिर वीडियो, तिरुपति बालाजी यात्रा, तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर, बालाजी मंदिर, बालाजी मंदिर तिरुपति, भगवान तिरुपति बालाजी, मंदिर तिरुपति बालाजी