झाड़ू के सही इस्तेमाल से घर के कई वास्तु दोष दूर होते हैं. यही नहीं इससे जुड़ी कुछ मान्यताएं हैं. धार्मिक मान्यताओं की मानें तो झाड़ू काअपमान करने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है. आइए जानते हैं झाड़ू से जुड़ी कुछ ऐसे ही धार्मिक मान्यताओं के बारे में कहा जाता हैHow To Use Broom…
झाड़ू के सही इस्तेमाल से घर के कई वास्तु दोष दूर होते हैं. यही नहीं इससे जुड़ी कुछ मान्यताएं हैं. धार्मिक मान्यताओं की मानें तो झाड़ू काअपमान करने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है. आइए जानते हैं झाड़ू से जुड़ी कुछ ऐसे ही धार्मिक मान्यताओं के बारे में कहा जाता है
कि झाडू को खुला रखना अपशकुन माना जाता है. मुख्य द्वार से झाड़ू कभी दिखनी नहीं चाहिए. जब घर में झाड़ू का इस्तेमाल न हो तो उसे नजर के सामने न रखें. नॉर्थ दिशा की तरफ झाड़ू को छिपा कर रखें.
झाड़ू को कभी पूजा घर, भंडार ग्रह और बेडरुम में नहीं रखना चाहिए. बेडरुम में झाड़ू को रखने से वैवाहिक जीवन में अनबन शुरू हो जाती हैं.
झाड़ू को कभी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. बहुत समय से इस्तेमाल हो रही झाड़ू को घर में नहीं रखना चाहिए. इसके स्थान पर आपको नई झाड़ू लानी चाहिए.
अगर झाड़ू काफी पुरानी हो गई हो तो शनिवार को पुरानी झाड़ू बदलनी चाहिए. शनिवार को घर में साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए.
झाड़ू को पैर से लांघना नहीं चाहिए. झाड़ू को कभी जलाना नहीं चाहिए इससे मां लक्ष्मी का अपमान होता है.
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : jhadu, दोष, धार्मिक, लक्ष्मी, लक्ष्मी खुश, सपने मे झाड़ू देखना, सपने मे झाड़ू लगाना, सपने मे झाडू देखना, सीखें झाड़ू, सीखें झाड़ू का ऐसा इस्तेमाल जिससे होंगी लक्ष्मी खुश