नवरात्र पर्व के दौरा अखंड ज्योति रखी जाती है उससे घर में सुख-समृद्धि का निवास होता है और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। अखंड ज्योति को पूजन स्थल के आग्नेय कोण में रखा जाना चाहिए, क्योंकि आग्नेय कोण अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करता है।Importancs Of Deepak In Navratri in Hindi :- वास्तु में बताया गया…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : maa durga and navratri mantra and navratri special and नवरात्र and नवरात्रि and मां दुर्गा
नवरात्र पर्व के दौरा अखंड ज्योति रखी जाती है उससे घर में सुख-समृद्धि का निवास होता है और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। अखंड ज्योति को पूजन स्थल के आग्नेय कोण में रखा जाना चाहिए, क्योंकि आग्नेय कोण अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करता है।
वास्तु में बताया गया है कि शाम के समय पूजन स्थान पर ईष्टदेव के सामने प्रकाश का उचित प्रबंध होना चाहिए। इसके लिए घी का दीया जलाना अत्यंत उत्तम होता है। इससे घर के लोगों की सर्वत्र ख्याति होती है।