Palmistry Little Finger in Hindi : आमतौर पर हमारी हथेली की सबसे छोटी उंगली से अधिक भारी और बड़े काम नहीं किए जा सकते हैं। यह उंगली अन्य उंगलियों के साथ मिलकर ही भारी काम करने में मदद कर पाती है, लेकिन हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार छोटी उंगली भी कई बड़ी बातें बता देती है।…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Lines on the palm of the hand and little finger and Middle finger and Palmistry Little Finger in Hindi and ring finger and Thumb and अंगूठा and छोटी उंगली and मध्यमा उंगली and रिंग फिंगर and हस्तरेखा
Palmistry Little Finger in Hindi : आमतौर पर हमारी हथेली की सबसे छोटी उंगली से अधिक भारी और बड़े काम नहीं किए जा सकते हैं। यह उंगली अन्य उंगलियों के साथ मिलकर ही भारी काम करने में मदद कर पाती है, लेकिन हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार छोटी उंगली भी कई बड़ी बातें बता देती है। कनिष्ठा उंगली की लंबाई और मोटाई के साथ ही इस पर स्थित अलग-अलग निशान और रेखाओं का अध्ययन किया जाता है। इन छोटे-छोटे संकेतों के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य की बातें मालूम हो जाती हैं।
हथेली, अंगूठा, उंगलियों की बनावट और रेखाओं के साथ ही अलग-अलग निशानों के आधार पर व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव की बातें बताने वाली विद्या है, हस्तरेखा ज्योतिष। यहां जानिए छोटी उंगली के आधार पर 30 बातें, जिनसे व्यक्ति के स्वभाव की बातें मालूम की जा सकती हैं…
ध्यान रखें- हस्तरेखा में दोनों हाथों की बनावट और रेखाओं का पूरा अध्ययन करना बहुत जरूरी है। यहां बताए गए लिटिल फिंगर के फल हथेली की अन्य स्थितियों से बदल भी सकते हैं। इसी वजह से किसी व्यक्ति के बारे में सटीक भविष्यवाणी करना हो तो दोनों हथेलियों का अध्ययन करना चाहिए।