Jhadu Ke Tone Totke: Ma Mahalaxmi को प्रसन्न करने के लिए किसी बहुत बड़े तंत्र-मंत्र-यंत्र की जरूरत नहीं है ना ही किसी पूजा-पाठ की। मां को प्रसन्न कर मनचाहा वरदान करने के लिए आपको केवल झाड़ू से जुड़ी कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार Jhadu को मां महालक्ष्मी का ही रूप माना…
Jhadu Ke Tone Totke: Ma Mahalaxmi को प्रसन्न करने के लिए किसी बहुत बड़े तंत्र-मंत्र-यंत्र की जरूरत नहीं है ना ही किसी पूजा-पाठ की। मां को प्रसन्न कर मनचाहा वरदान करने के लिए आपको केवल झाड़ू से जुड़ी कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार Jhadu को मां महालक्ष्मी का ही रूप माना गया है। माना जाता है कि जिस घर में पूरी तरह से साफ-सफाई रहती है वहां वास्तु दोष भी खत्म होता है और Positive Energy घर में आती है।
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : broom, Mother laxmi, Wealth, झाडू, मां लक्ष्मी