घर में कबाड़ का इकट्ठा होना दरिद्रता की निशानी है, इसलिए यह कहा जाता है कि भले ही घर छोटा हो या बड़ा, लेकिन अगर उसकी साफ-सफाई की ओर ध्यान दिया जाए तो यह धन की देवी लक्ष्मी को आकर्षित जरूर करता है।Jyotish Ke Anusar Kis Din Bechna Chahiye Kabaad in Hindi :- मनुष्य को…
घर में कबाड़ का इकट्ठा होना दरिद्रता की निशानी है, इसलिए यह कहा जाता है कि भले ही घर छोटा हो या बड़ा, लेकिन अगर उसकी साफ-सफाई की ओर ध्यान दिया जाए तो यह धन की देवी लक्ष्मी को आकर्षित जरूर करता है।
मनुष्य को ना सिर्फ अपने तन की सफाई के ऊपर ध्यान देना चाहिए बल्कि जिस स्थान पर वो रहता है उसे वहां पर भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अन्यथा यह देवी लक्ष्मी की नाराजगी का कारण बनता है। हर घर में कबाड़ होता है, फिर चाहे वो अखबार या अन्य रद्दी का सामान हो या फिर टूटे-फूटे बर्तन या फिर अन्य बेकार वस्तुएं।
आपको चाहिए कि इन सभी चीजों को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी घर से बाहर निकाल दें। लेकिन एक बात और है.बिना सोचे-समझे कबाड़ को बेचना भी अच्छा नहीं होता। इसके लिए दिन और वार का ध्य्न अवश्य रखा जाता है ताकि किसी भी हाल में नुकसान ना हो।
ज्योतिष ग्रंथ जातक परिजात के अनुसार शनिवार का दिन कबाड़ बेचने के लिए बहुत अच्छा है, इस दिन कबाड़ का सामान बेचने ना सिर्फ दुख और तकलीफें दूर होती हैं बल्कि रोगों का भी नाश होता अहि।
शनि देव पुरानी वस्तुओं और कबाड़ के कारण हैं। विशेषतौर पर जिन लोगों की कुंडली में शनि की स्थिति शुभ नहीं है या वे लोग जो शनि की साढ़ेसाती से पीड़ित हैं उन्हें शनिवार के दिन ही कबाड़ बेचना चाहिए, अन्य किसी दिन पर ये कार्य कदापि नहीं करना चाहिए।
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : दरिद्रता, मनुष्य, लक्ष्मी