काले घोड़े की नाल के चमत्कारिक प्रभाव | Kale Ghode Ki Naal Ke Fayde : दुनिया के प्रत्येक धर्म की अपनी कुछ आस्थाएं और विश्वास होते हैं और अगर हम हिंदू धर्म के बारे में बात करें तो हिंदू धर्म केवल ईश्वर की उपासना पर ही नहीं बल्कि प्रकृति ग्रह वह देवी देवताओं को अनुकूल…
काले घोड़े की नाल के चमत्कारिक प्रभाव | Kale Ghode Ki Naal Ke Fayde : दुनिया के प्रत्येक धर्म की अपनी कुछ आस्थाएं और विश्वास होते हैं और अगर हम हिंदू धर्म के बारे में बात करें तो हिंदू धर्म केवल ईश्वर की उपासना पर ही नहीं बल्कि प्रकृति ग्रह वह देवी देवताओं को अनुकूल कर उनकी साधना करने के लिए भी जोर देता हैं, हिंदू धर्म में मानव जीवन को प्रकृति के साथ गहराई से जोड़ा गया है तथा जीवन को और ज्यादा सुखी व उन्नति की ओर अग्रसर करने के लिए विभिन्न विद्याओ का भी इसमें सहारा लिया जाता है. जैसे ज्योतिष विद्या, मंत्र, तंत्र इत्यादी.
ज्योतिष विद्या के अंतर्गत सौरमंडल के ग्रहों की चाल, स्थिति, गति के अनुसार मानव जीवन को ज्यादा सुखी बनाने के उपाय किए जाते हैं. सौर मंडल के कुल नौ ग्रह हैं और यह नवग्रह ही हमारे जीवन पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालते हैं. लेकिन इन ग्रह में भी शनि ग्रह सबसे तेज एवं शक्तिशाली माना जाता है.
वैसे शनि को न्याय व धर्म का देवता माना जाता है. लेकिन कभी-कभी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या मानव जीवन को परेशानी में डाल देते हैं और अगर शनि देव को किसी भी उपाय दारा प्रसन्न कर लिया जाए तो कहते हैं कि जिस पर प्रसन्न हो जाए शनि, वह विशाल साम्राज्य का हो जाए धनी.
शनि ग्रह को प्रसन्न करने के विभिन्न उपाय हैं लेकिन इसमें सबसे ज्यादा प्रमुख और असरदार उपाय हैं काले घोड़े की नाल. आज हम काले घोड़े की नाल के विभिन्न उपाय एवं प्रभावों के बारे में जानेंगे जिन्हें करने के बाद निश्चित ही धन संबंधी, राजनीति संबंधी, पढ़ाई संबंधी, स्वास्थ्य संबंधी स्थितियां तेजी से सुधरती है व हमारे अनुकूल होती है. आइए जानते हैं इसके बारे में:
#1. यदि घोड़े की नाल की अंगूठी को मध्यमा उंगली में धारण किया जाए तो यह शनिदेव जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं तथा यह शनि को प्रसन्न करने का सबसे कारगर उपाय भी है.
#2. ज्योतिष के अनुसार काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी पहनने से व्यक्ति पर साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रकोप कम होता है व उसे शनि की अनुकूलता प्राप्त होती है.
#3. हिंदू ज्योतिष के अनुसार अगर काले घोड़े की नाल को काले कपड़े में बांधकर अनाज के बीच में रख दिया जाए तो अनाज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता.
#4. इसी प्रकार अगर काले घोड़े की नाल को काले कपड़े में ही बांधकर तिजोरी अथवा रूपए पैसे की जगह पर रख दिया जाए तो धन में निरंतर वृद्धि होती रहती है.
#5. काले घोड़े की नाल को घर के मुख्य दरवाजे के बाहर अंग्रेजी के U अक्षर की तरह टांग दिया जाए अथवा लटका दिया जाए तो बुरी नजर और नकारात्मक उर्जा तथा टोने-टोटकों से घर की रक्षा रहती है.
#6. काले घोड़े की नाल से कील बनवा ली जाए और इन 4 कीलो को जिस व्यक्ति के ऊपर शनि की ढैय्या अथवा साढ़ेसाती चल रही है, उसके पलंग में गाढ़ दी जाए तो वह व्यक्ति शनि के प्रकोप से मुक्त माना जाता है.
#7. जिन व्यक्तियों का शनि के कारण स्वास्थ्य खराब रहता है, वह अगर काले घोड़े की नाल से कील बनवाकर उसे एक नारियल और सवा किलो उड़द की दाल के साथ जल में प्रवाहित कर दें तो सेहत पर सकारात्मक सुधार आता है व व्यक्ति रोग मुक्त होता हैं.
#8. बिजनेस में लोगों की आपस में स्पर्धा रहती है, ऐसे मामलों में दुकान के बाहर काले घोड़े की नाल को टांगने से दुकानदारी बढ़ती है और शत्रुओं से प्रतिस्पर्धा में बढ़त हासिल होती है.
#9. काले घोड़े की नाल को घर के बाहर टांगने से घर में प्रतिदिन बात-बेबात होने वाले क्लेश से भी मुक्ति मिलती है.
#10. अगर किसी व्यक्ति के काम बार-बार बिगड़ जाते हैं तो वह शनिवार के दिन काले घोड़े की नाल की अंगूठी बनवाकर दाएं हाथ की मध्यमा उंगली में धारण करें ऐसा करने से शनि देव की कृपा से बिगड़े काम बनते हैं.
#11. शनि से पीड़ित व्यक्ति काले घोड़े की नाल से एक कील या छल्ला बनवाले और शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे एक छोटी लोहे की कटोरी में तेल भरकर उसमे कील या छल्ला डाल दे और उस कटोरी में अपना मुंह देख कर पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. यह शनि दोष मुक्ति का एक श्रेष्टतम उपाय हैं.
#12. अगर काले घोड़े की नाल को घर के दरवाजे पर उल्टा लगाएं तो तंत्र मंत्र तथा भूत प्रेत आदि से बचाव होता है.
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : ज्योतिष, तंत्र मंत्र