आमतौर पर जब कोई व्यक्ति अपने लिए कपड़े खरीदने जाता है तो उसकी पहली पसंद जेब वाले वस्त्र होते हैं क्योंकि जेब में वो अपनी अवश्यकता के अनुसार चीजें रख सकता है विशेषकर उसके रूपए-पैसे जेब में सुरक्षित रहते हैं। आप अपनी जेब में कुछ ऐसी चीजें रखें जिससे कभी आपको पैसों की कमी नहीं…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : achanak dhan prapti ke mantra and achanak dhan prapti ke upay and astro tips for money in hindi and dhan aane ke upay and dhan labh ke totke and dhan prapti ke liye kya kare and dhan prapti ke upay bataye and dhan prapti ke upay lal kitab and dhan prapti laxmi mantra and dhan rokne ke upay and Easy Vastu Tips For Money in hindi and vastu shastra tips for money in marathi and vastu shastra tips in hindi for job and vastu shastra tips in hindi for kitchen and vastu shastra tips in hindi for shop and vastu tips for good luck in hindi and Vastu tips for money in Hindi and vastu tips for money matters in hindi and vastu tips for wealth and prosperity in hindi and vastu tips in hindi for health and अकूत धन प्राप्ति के उपाय and काली मिर्च से धन प्राप्ति के अचूक उपाय and धन प्राप्ति के अचूक उपाय and धन प्राप्ति के उपाय and धन प्राप्ति के टोटके and धन प्राप्ति के लिए मंत्र and धन प्राप्ति के सामान्य टोटके and धन बढ़ाने के उपाय and धन वृद्धि के उपाय and लक्ष्मी प्राप्ति के 151 सरल उपाय and वास्तु टिप्स फॉर मनी and शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय
आमतौर पर जब कोई व्यक्ति अपने लिए कपड़े खरीदने जाता है तो उसकी पहली पसंद जेब वाले वस्त्र होते हैं क्योंकि जेब में वो अपनी अवश्यकता के अनुसार चीजें रख सकता है विशेषकर उसके रूपए-पैसे जेब में सुरक्षित रहते हैं। आप अपनी जेब में कुछ ऐसी चीजें रखें जिससे कभी आपको पैसों की कमी नहीं रहेगी। ध्यान रखें कोई भी चीज जेब में रखने से पहले मां लक्ष्मी पर अर्पित करें।
मां लक्ष्मी की छोटी तस्वीर जेब में रखने से बरकत बनी रहती है. ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी की तस्वीर अपने पास रखने से धन की कमी नहीं होती. हालांकि यह तस्वीर खंडित न हो. और यदि खंडित हो तो इस नदी में प्रवाहित करें.
आप अपने पर्स में पीपल का अभिमंत्रित पत्ता रख सकते हैं. धर्म ग्रंथों के अनुसार, पीपल में भगवान विष्णु् का वास माना जाता है. पीपल के पत्ते को अभिमंत्रित करने के लिए किसी शुभ मुहूर्त पर उसे पेड़ से तोड़कर लाएं और फिर इसे गंगाजल से पवित्र कर लें. अब इस पर केसर से श्रीं लिखें और फिर अपने पर्स में इस प्रकार रखें किसी को नजर न आए. खराब होने पर पुराने पत्ते को नदी में प्रवाहित कर नया पर्स में रखें.
मां लक्ष्मी की कृपा के लिए आप अपने पर्स में छोटे आकार का श्रीयंत्र भी रख सकते हैं. ज्योतिषशास्त्रो में श्रीयंत्र को माता लक्ष्मी का स्वरूप की माना जाता है. श्रीयंत्र को बहुत ही शुभ फल देने वाला माना गया है.
बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने गुरु को बहुत मानते हैं. ये गुरु आपके धार्मिक या भौतिक क्षेत्र के हो सकते हैं. इससे आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्रज के अनुसार, चावल शुक्र गृह से संबंधित अनाज है और जीवन में सुख-समृद्धिा का कारक शुक्र ही माना जाता है. पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को चढ़ाए गए चावल बहुत ही शुभ होते हैं. इन चावलों से कुछ दानें एक कागज की पुड़िया बनाकर अपनी जेब में रखें.
गोमती चक्र भी मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है इसे भी आप अपनी जेब में रख सकते हैं.
समुद्र में मिलने वाली कोड़ी भी सुख समृद्धिर बढ़ाने में सहायक है अतः आप इसे भी रख सकते हैं.
मां लक्ष्मी को चांदी अति प्रिय है इसलिए चांदी से बनी चीजें खासकर चांदी का सिक्का पर्स में रखना बहुत ही शुभ माना गया है. ध्यान रहे कि पर्स में कोई भी चीज पर्स में रखने से पहले उसे मां लक्ष्मी के चरणों में रखें और इसके बाद पूरी श्रद्धा से अपने पर्स में रखें.
कमल गट्टा यानी कमल का बीज भी पर्स में रखना शुभ माना जाता है. ध्यान दें कि पर्स में किसी प्रकार की नकारत्म और गैर जरूरीचीजें न रखें.