मान्यता है कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को शालिग्राम अर्थात विष्णु भगवान से तुलसी का विवाह किया जाता है. भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. तुलसी को अर्पित करके भगवान विष्णु को प्रसन्न किया जा सकता है.Know Traditions About Tulsi Plant in Hindi :- शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पत्ते कुछ खास दिनों में…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Tulsi and tulsi che mahatva in marathi and Tulsi Ka Mahatv and tulsi ka mahatva and tulsi ka mahatva bataye and tulsi ka mahatva in hindi and tulsi ka podha and tulsi ke baare mein jankari and tulsi ke fayde and Tulsi Plant Importance in Hindu Dharma and tulsi puja ka mahatva and घर and तुलसी and तुलसी का औषधीय महत्व and तुलसी का धार्मिक महत्त्व and तुलसी का धार्मिक महत्व and तुलसी का महत्व and तुलसी की जानकारी and तुलसी की पूजा and तुलसी की महत्व and तुलसी के औषधीय गुण and तुलसी के पौधे का महत्व and तुलसी के पौधे की जानकारी and तुलसी के प्रकार and पौधा
मान्यता है कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को शालिग्राम अर्थात विष्णु भगवान से तुलसी का विवाह किया जाता है. भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. तुलसी को अर्पित करके भगवान विष्णु को प्रसन्न किया जा सकता है.
शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पत्ते कुछ खास दिनों में नहीं तोड़ने चाहिए. ये दिन हैं एकादशी, रविवार और सूर्य या चंद्र ग्रहण काल. अनावश्यक रूप से तुलसी के पत्ते तोड़ना, तुलसी को नष्ट करने के समान माना गया है.
ऐसी मान्यता है कि जो लोग शाम के समय तुलसी के पास दीपक लगाते हैं, उनके घर में महालक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. कार्तिक माह में तुलसी का पूजन विशेष माना गया है. कार्तिक माह में सूर्योदय से पूर्व स्नान कर तुलसी पर जल चढ़ाने से परिवार में प्रेम-शांति, घर में धन आदि हमेशा बनी रहती है.
भगवान विष्णु को तुलसी चढ़ाने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि और वैभव बढ़ता है. कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी को तुलसी की पूजा करने से जिन लोगों की शादी में रुकावटें आ रही हैं वो दूर होती हैं. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा को भगवान विष्णु को तुलसी चढ़ाने का फल दस हज़ार गोदान के बराबर माना गया है.
जिन दंपत्तियों के यहां संतान न हो उन्हें भी तुलसी की पूजा करने से संतान मिलती है. तुलसी की पूजा करने से न सिर्फ शीघ्र विवाह होता है बल्कि जो लोग बिछुड़ जाते हैं वो भी करीब आते हैं. घर में तुलसी का पौधा जरूर होना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार तो तुलसी को अच्छा माना ही गया है वहीं विज्ञान में भी तुलसी के कई गुण बताए गए हैं.
इसके अलावा वास्तु शास्त्र में भी तुलसी को महत्वपूर्ण माना गया है. वास्तु में कहा जाता है कि तुलसी का पौधा होने से कई दोष अपने आप समाप्त हो जाते हैं.
1. वास्तु के अनुसार अगर आप बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा है तो आप पूर्णिमा के दिन तुलसी को कच्चा दूध चढ़ाएं. इससे आपके घर में बरकत होगी और बिजनेस में आ रही बाधाएं भी दूर होंगी.
2. अगर परिवार में लड़ाई होती है. परिवार के लोग एक दूसरे से बोलना पसंद नहीं करते तो रसोई घर के पास तुलसी रखें. ऐसा करने से परिवार के लोगों में आपस में प्यार बढ़ेगा और लड़ाईयां खत्म होंगी.
3. अगर घर के बच्चे मां-बाप का कहना नहीं मानते हैं तो पूर्व दिशा में खिड़की के पास तुलसी के पौधे को रखें. इससे बच्चे मां-बाप का कहना मानते हैं.
4. अगर घर में कोई कुवांरी कन्या है और उसके विवाह में कोई बाधा है तो इसका उपाय भी तुलसी में छिपा है. दक्षिण-पूर्व में तुलसी को रखने से रोज जल अपर्ण करने से कन्या का विवाह जल्दी होता है.
5. अगर आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है तो पूर्व दिशा में लगी तुलसी के पत्तों को पूर्व की ओर खाने से आपको कई रोगों से राहत मिलती है.