सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, माथे की रेखाओं के आधार पर किसी भी इंसान की उम्र का काफी हद तक पता लगाया जा सकता है. इसके लिए किसी भी व्यक्ति के ललाट यानी माथे की स्थिति, आकार-प्रकार, रंग तथा चिकनाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.Know Your Age By Forehead Lines in Hindi :- शुभ ललाट प्रत्येक…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : 3 lines on forehead astrology and Forehead Lines Astrology in hindi and forehead lines reading in hindi and horizontal lines on forehead and horizontal lines on forehead astrology and know your age by forehead lines in hindi and no lines on forehead astrology and no lines on forehead meaning and palm reading death line and vertical line on forehead and दो सूर्य रेखा and ब्रेन लाइन and मस्तिष्क and मस्तिष्क रेखा and मस्तिष्क रेखा पर द्वीप and मस्तिष्क रेखा से उम्र and मस्तिष्क रेखाएं and माथे की रेखा and माथे की लकीरें and रेखाओं and व्यक्ति and शास्त्र and सामुद्रिक
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, माथे की रेखाओं के आधार पर किसी भी इंसान की उम्र का काफी हद तक पता लगाया जा सकता है. इसके लिए किसी भी व्यक्ति के ललाट यानी माथे की स्थिति, आकार-प्रकार, रंग तथा चिकनाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
शुभ ललाट प्रत्येक रेखा में 25 प्रतिशत आयु की वृद्धि करता है तथा अशुभ ललाट उतने ही प्रतिशत आयु कम करता है. आइने में अपना मस्तक देखकर आप भी जान सकते हैं कि आप कितने साल जिएंगे
उन्नत मस्तक- ऐसा मस्तक सामान्य से थोड़ा उठा हुआ और चिकना होता है. इस पर रेखाएं स्पष्ट नजर आती हैं.
सामान्य मस्तक- ऐसा मस्तक चेहरे के अनुरूप होता है. इस पर रेखाएं आसानी से नजर आ जाती हैं.
निम्न मस्तक- ये सामान्य से थोड़ा अंदर की ओर धंसा रहता है. हल्का का काला होने के कारण इस पर रेखाएं साफ नजर नहीं आतीं
1. जिस व्यक्ति के माथे पर 2 पूर्ण रेखाएं होती हैं, उसकी उम्र लगभग 60 वर्ष हो सकती है. यह रेखा बहुत स्पष्ट हो तो ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में बहुत धन व नाम कमाता है. रेखा कटी हुई हो तो ऐसे लोग अपने जीवन में बहुत दुःख देखते हैं.
2. सामान्य माथे पर 3 शुभ रेखाएं हो तो ऐसा व्यक्ति करीब 75 वर्ष की आयु प्राप्त करता है. इनका जीवन सुखी होता है.
3. सामान्य माथे पर 5 उत्तम रेखाएं हों तो ऐसे व्यक्ति की उम्र 100 वर्ष तक हो सकती है. इन्हें जीवन का हर सुख मिलता है.
4. उन्नत मस्तक पर 5 से अधिक रेखाएं हों तो व्यक्ति की आयु मध्यम, मस्तक निम्न श्रेणी का हो तो व्यक्ति अल्पायु होता है
5. माथे पर यदि कोई रेखा न हो तो ऐसे व्यक्ति को 25 से 40 वर्ष की आयु में बहुत परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.
6. माथे की कोई 2 रेखाएं आपस में स्पर्श करती हैं तो ऐसे व्यक्ति की आयु करीब 60 वर्ष हो सकती है.