इन्द्रियों का दमन करके दोनों ने वर्षा, वायु, धूप, शीत आदि काल के विभिन्न गुणों को सहन किया और प्राणायाम के द्वारा अपने मन के मल धो डाले. उनकी परम तपस्या, श्रद्धा और प्रेममयी भक्ति से प्रसन्न होकर श्रीविष्णु उनकी अभिलाषा पूर्ण करने के लिए उनके सामने प्रकट हुए और उन दोनों से कहा:- कि…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Jay Shri Krishna and Krishna and krishna shlok in hindi and Lord shri krishna lessons about life and shri krishna geeta updesh hindi and Shri Krishna ke dwra diye gye updesh and Shri Krishna Updesh and इन्द्रियों and कृष्ण and कृष्ण का जन्म कब हुआ and कृष्ण जन्म and कृष्ण जन्म कथा and गीता उपदेश and जय श्री कृष्ण and जय श्री कृष्णा and तपस्या and देवकी और वसुदेव and देवकी और वसुदेव की कहानी and प्रतिज्ञा and प्रसन्न and भक्ति and भगवान and भगवान कृष्ण के उपदेश and भगवान विष्णु and महाभारत and महाभारत गीता उपदेश and श्री कृष्ण and श्री कृष्ण का जन्म and श्री कृष्ण का जीवन परिचय and श्री कृष्ण की कहानी and श्री कृष्ण की बाल लीला and श्री कृष्ण की मृत्यु and श्री कृष्ण गीता उपदेश and श्री कृष्ण जन्म की कथा and श्री कृष्ण लीला and श्रीकृष्णावतार
इन्द्रियों का दमन करके दोनों ने वर्षा, वायु, धूप, शीत आदि काल के विभिन्न गुणों को सहन किया और प्राणायाम के द्वारा अपने मन के मल धो डाले. उनकी परम तपस्या, श्रद्धा और प्रेममयी भक्ति से प्रसन्न होकर श्रीविष्णु उनकी अभिलाषा पूर्ण करने के लिए उनके सामने प्रकट हुए और उन दोनों से कहा:- कि ‘तुम्हारी जो इच्छा हो माँग लो.’
तब उन दोनों ने भगवान श्रीहरि जैसा पुत्र माँगा. भगवान विष्णु उन्हें तथास्तु कहकर अन्तर्धान हो गये. वर देने के बाद भगवान ने शील, स्वभाव, उदारता आदि गुणों में अपने जैसा अन्य किसी को नहीं देखा.
ऐसी स्थिति में भगवान ने विचार किया कि मैंने उनको वर तो दे दिया कि मेरे-सदृश्य पुत्र होगा, परन्तु इसको मैं पूरा नहीं कर सकता;
क्योंकि संसार में वैसा अन्य कोई है ही नहीं. किसी को कोई वस्तु देने की प्रतिज्ञा करके पूरी ना कर सके तो उसके समान तिगुनी वस्तु देनी चाहिए. ऐसा विचारकर भगवान ने स्वयं उन दोनों के पुत्र के रूप में तीन बार अवतार लेने का निर्णय किया.
इसलिए भगवान जब प्रथम बार उन दोनों के पुत्र हुए, उस समय वे ‘पृश्निगर्भ’ के नाम से जाने गये. दूसरे जन्म में माता पृश्नि ‘अदिति’ हुईं और सुतपा ‘कश्यप’ हुए. उस समय भगवान ‘वामन’ के रूप में उनके पुत्र हुए. फिर द्वापर में उन दोनों का तीसरा जन्म हुआ.
इस जन्म में वही अदिति ‘देवकी’ हुईं और कश्यप ‘वसुदेवजी’ हुए और अपने वचन को सच करने के लिए भगवान विष्णु ने उनके पुत्र के रूप में श्रीकृष्णावतार लिया.