धनतेरस से जुड़ी एक कथा है कि कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन देवताओं के कार्य में बाधा डालने के कारण भगवान विष्णु ने असुरों के गुरू शुक्राचार्य की एक आंख फोड़ दी थी। कथा के अनुसार, देवताओं को राजा बलि के भय से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया और राजा…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : achanak dhan prapti ke mantra and achanak dhan prapti ke upay and culture and debt relief measures and deep parva and Deepawali and deepotsav and dhan paane ke upaye and dhan prapti ke liye kya kare and dhan prapti ke upay and dhan prapti ke upay bataye and dhan prapti ke upay lal kitab and dhan prapti laxmi mantra and Dhanteras and Dhanteras Decoration and Dhanvantari Tryodshi and Diwali and diwali festival and festivals and Golden Festival and gupt dhan prapti sadhana and Lakshmi Pane Ke Upay and Lakshmi Prapti Ke Achuk Totke and Laxmi Prapti ke Gharelu Upay and MONEY and why is celebrated Dhanteras and अकूत धन प्राप्ति के उपाय and अचानक धन प्राप्ति and उपाय and कर्ज मुक्ति उपाय and काली मिर्च से धन प्राप्ति के अचूक उपाय and क्यों मनाई जाती है धनतेरस and त्योहार and दीपपर्व and दीपावली and दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति के सरल उपाय and दीपोत्सव and दीवाली and धन त्रयोदशी and धन प्राप्ति and धन प्राप्ति के लिए मंत्र and धन प्राप्ति के लिए रत्न and धन प्राप्ति के सामान्य टोटके and धन प्राप्ति मंत्र and धन बढ़ाने के उपाय and धन लाभ and धन वृद्धि के उपाय and धनतेरस and धनवंतरी त्रयोदशी and भारती पंडित and महालक्ष्मी and राष्ट्रलक्ष्मी and रोशनी and लक्ष्मी and लक्ष्मी पाने के उपाय and लक्ष्मी पूजन and लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक उपाय and लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय and लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय and लक्ष्मी प्राप्ति के सरल उपाय and लक्ष्मी प्राप्ति के सरल टोटके and लक्ष्मीजी and विशेष आराधना and शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय and संस्कृति and स्वर्णिम पर्व
धनतेरस से जुड़ी एक कथा है कि कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन देवताओं के कार्य में बाधा डालने के कारण भगवान विष्णु ने असुरों के गुरू शुक्राचार्य की एक आंख फोड़ दी थी। कथा के अनुसार, देवताओं को राजा बलि के भय से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया और राजा बलि के यज्ञ स्थल पर पहुंच गये।
शुक्राचार्य ने वामन रूप में भी भगवान विष्णु को पहचान लिया और राजा बलि से आग्रह किया कि वामन कुछ भी मांगे उन्हें इंकार कर देना। वामन साक्षात भगवान विष्णु हैं। वो देवताओं की सहायता के लिए तुमसे सब कुछ छीनने आये हैं।
बलि ने शुक्राचार्य की बात नहीं मानी। वामन भगवान द्वारा मांगी गयी तीन पग भूमि, दान करने के लिए कमण्डल से जल लेकर संकल्प लेने लगे। बलि को दान करने से रोकने के लिए शुक्राचार्य राजा बलि के कमण्डल में लघु रूप धारण करके प्रवेश कर गये।
इससे कमण्डल से जल निकलने का मार्ग बंद हो गया। वामन भगवान शुक्रचार्य की चाल को समझ गये। भगवान वामन ने अपने हाथ में रखे हुए कुशा को कमण्डल में ऐसे रखा कि शुक्राचार्य की एक आंख फूट गयी। शुक्राचार्य छटपटाकर कमण्डल से निकल आये। बलि ने संकल्प लेकर तीन पग भूमि दान कर दिया।
इसके बाद भगवान वामन ने अपने एक पैर से संपूर्ण पृथ्वी को नाप लिया और दूसरे पग से अंतरिक्ष को। तीसरा पग रखने के लिए कोई स्थान नहीं होने पर बलि ने अपना सिर वामन भगवान के चरणों में रख दिया। बलि दान में अपना सब कुछ गंवा बैठा। इस तरह बलि के भय से देवताओं को मुक्ति मिली और बलि ने जो धन-संपत्ति देवताओं से छीन ली थी उससे कई गुणा धन-संपत्ति देवताओं को मिल गयी। इस उपलक्ष्य में भी धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है।