Indian Spiritual
  • होम
  • लोकप्रिय
  • धार्मिक तथ्य
  • धार्मिक कथा
  • धार्मिक स्थान
  • ज्योतिष
  • ग्रंथ
  • हस्त रेखाएं
  • व्रत त्योहार
  • तंत्र-मंत्र-यंत्र
  • वार्षिक राशिफल 2021
होम | तंत्र-मंत्र-यंत्र | “लाल किताब” के “उपाय” कब और कैसे करें ?

“लाल किताब” के “उपाय” कब और कैसे करें ?

“लाल किताब” के “उपाय” कब और कैसे करें ?
In तंत्र-मंत्र-यंत्र, लोकप्रिय
  • Share on Facebook
  • Share on Twitter
  • Share on Email
  • Share on Whatsapp
  • Share on Facebook
  • Share on Twitter

लाल किताब में उपाय करने के अपने नियम हैं । इसलिए लाल किताब में उपाय कब और कैसें करें ये निम्न प्रकार से बतलाया गया है । किसी भी उपाय को करने के लिए मन में श्रद्धा का होना जरूरी है । पूरे मन से किया गया उपाय पूर्ण फल देता है व अधूरे मन…

यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : lal kitab amrit and  lal kitab ka yah upay dur krega aapki har preshani and  lal kitab ke gharelu upay and  lal kitab ke totke for husband and  lal kitab ke totke for marriage and  lal kitab ke totke for vashikaran and  lal kitab kundli in hindi and  lal kitab se jude mahtvpurn upay and  lal kitab se jude vashikarn totke and  lal kitab totke and  lal kitab totke for job and  lal kitab upay for money and  North India and  original lal kitab in hindi and  Red Book and  sntan prapti ke upay in lal kitab and  अचूक उपाय and  असली लाल किताब and  काली किताब and  चमत्कारिक उपायअसली लाल किताब and  दीपक and  धन के लिए लाल किताब उपचार and  लाल किताब and  लाल किताब अमृत and  लाल किताब अमृत उपाय and  लाल किताब कुंडली and  लाल किताब के नियम and  लाल किताब के वशीकरण टोटके and  लाल किताब के सभी उपाय and  लाल किताब के सरल एवं अचूक उपाय and  लाल किताब के सिद्ध टोटके and  लाल किताब ज्योतिष and  लाल किताब भविष्यवाणी and  लाल किताब राशिफल and  लाल किताब वर्षफल  

लाल किताब में उपाय करने के अपने नियम हैं । इसलिए लाल किताब में उपाय कब और कैसें करें ये निम्न प्रकार से बतलाया गया है । किसी भी उपाय को करने के लिए मन में श्रद्धा का होना जरूरी है । पूरे मन से किया गया उपाय पूर्ण फल देता है व अधूरे मन से किया गया उपाय निष्फल रहता है ।

Lal Kitaab Ke Upaye Kab Aur Kaise Kare News in Hindi :-

इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप कोई भी उपाय करें उसे निष्ठापूर्वक पूरे मन से श्रद्धापूर्वक करें । पूरे मन से व श्रद्धा से आप द्वारा किया गया उपाय आपके लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा ।

  • उपाय सूर्य निकलने के बाद सूर्य छिपने तक दिन के समय करें, रात के समय उपाय करना कई बार अशुभ फल दे सकता है। केवल चन्द्र ग्रहण का उपाय रात को किया जा सकता है ।
  • उपाय शुरू करने के लिए किसी खास दिन सोमवार या मंगलवार आदि, सक्रांति, अमावस्या या पूर्णिमा आदि का कोई विचार नहीं होगा।
  • आप का कोई खून का संबंधी रिश्तेदार जैसे भाई-बहन, माता-पिता, दादा-दादी, पुत्र-पुत्री आदि में से उपाय कर सकता है जो फलदाई होगा।
  • एक दिन में केवल एक ही उपाय करें, एक दिन में दो उपाय करने से शुभ फल नहीं मिलता या किया हुआ उपाय निष्फल हो सकता है।
  • जो परहेज बताए जाये जैसे मांस-मछली न खावें, मदिरा का सेवन न करें, चाल-चलन ठीक रखें, झूठ न बोलें, जूठन न खावें न खिलावें, नियत में खोट न रखें, परस्त्री-परपुरुष से संबंध न करें, आदि का विशेष ध्यान रखें।
  • जो उपाय जिस समय के लिये लिखा है उसी समय तक करें, आगे यह उपाय बंद कर देवें।
  • यदि किसी कारण उपाय बीच में बंद करना पड़ जाय तो जिस दिन उपाय बन्द करना है उससे एक दिन पहले थोड़े से चावल दूध से धोकर सफेद कपड़े में बांध कर पास रख लें और जब दुवारा उपाय शुरू करना हो वह चावल धर्म स्थान में या चलते पानी में या किसी बाग-बगीचे आदि में गिरा कर उपाय फिर शुरू कर दें। ऐसा करने से उपाय अधूरा नहीं माना जाएगा और पूरा फल मिलेगा।
  • हर उपाय 43 दिन या 43 सप्ताह या 43 मास या 43 वर्ष तक करना होता है, उपाय चलते समय बीच में टूट जाए चाहे 39वां दिन क्यों न हो सब निष्फल हो सकता है या शुभ फल में कमी रह सकती है।
  • जन्म कुण्डली में अशुभ ग्रहों का वर्षफल कुण्डली में उपाय अपने जन्मदिन से लेकर 40-43 दिन के भीतर ही करें ।
  • घर में कोई सूतक (बच्चा जन्म हो) या पातक (कोई मर जाय) हो जाय तो 40 दिन उपाय नहीं करने चाहिये ।
  • बुजुर्गों के रीति -रिवाजों को न तोडें और संस्कार पूरें करें ।

लाल किताब उत्तर भारत में खास कर पंजाब में बहुत प्रसिद्ध है । अब इसका प्रचार धीरे-धीरे पूरे भारत में हो रहा है । इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण इसके आसान, सस्ते और सटीक उपाय हैं । इसमें कई उपाय ग्रहों की बजाय लक्षणों से बताये जाते हैं । आपके लाभ के लिए कुछ सिद्ध उपाय निम्न प्रकार से हैं –

{ पढ़ें :- होली पर आजमाएं धन और स्वास्थ्य के टोटके }

1. यदि आपको धन की परेशानी है, नौकरी मे दिक्कत आ रही है, प्रमोशन नहीं हो रहा है या आप अच्छे करियर की तलाश में है तो यह उपाय कीजिए

किसी दुकान में जाकर किसी भी शुक्रवार को कोई भी एक स्टील का ताला खरीद लीजिए । लेकिन ताला खरीदते वक्त न तो उस ताले को आप खुद खोलें और न ही दुकानदार को खोलने दें ताले को जांचने के लिए भी न खोलें । उसी तरह से डिब्बी में बन्द का बन्द ताला दुकान से खरीद लें । इस ताले को आप शुक्रवार की रात अपने सोने के कमरे में रख दें । शनिवार सुबह उठकर नहा-धो कर ताले को बिना खोले किसी मन्दिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थान पर रख दें । जब भी कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला खुल जायगा ।

2. यदि आप अपना मकान, दुकान या कोई अन्य प्रापर्टी बेचना चाहते हैं और वो बिक न रही हो तो यह उपाय करें :

बाजार से 86 (छियासी) साबुत बादाम (छिलके सहित) ले आईए । सुबह नहा-धो कर, बिना कुछ खाये, दो बादाम लेकर मन्दिर जाईए । दोनो बादाम मन्दिर में शिव-लिंग या शिव जी के आगे रख दीजिए । हाथ जोड कर भगवान से प्रापर्टी को बेचने की प्रार्थना कीजिए और उन दो बादामों में से एक बादाम वापिस ले आईए । उस बादाम को लाकर घर में कहीं अलग रख दीजिए । ऐसा आपको 43 दिन तक लगातार करना है । रोज़ दो बादाम लेजाकर एक वापिस लाना है । 43 दिन के बाद जो बादाम आपने घर में इकट्ठा किए हैं उन्हें जल-प्रवाह (बहते जल, नदी आदि में) कर दें । आपका मनोरथ अवश्य पूरा होगा । यदि 43 दिन से पहले ही आपका सौदा हो जाय तो भी उपाय को अधूरा नही छोडना चाहिए । पूरा उपाय करके 43 बादाम जल-प्रवाह करने चाहिए । अन्यथा कार्य में रूकावट आ सकती है !

{ पढ़ें :- मंदिर में दीपक जलाते समय उसमें डालें ये एक चीज, मिलेगी हर तरह की बीमारियों से मुक्ति }

3. यदि आप ब्लड प्रेशर या डिप्रेशन से परेशान हैं तो :

इतवार की रात को सोते समय अपने सिरहाने की तरफ 325 ग्राम दूध रख कर सोंए । सोमवार को सुबह उठ कर सबसे पहले इस दूध को किसी कीकर या पीपल के पेड को अर्पित कर दें । यह उपाय 5 इतवार तक लगातार करें । लाभ होगा ।

4. माईग्रेन या आधा सीसी का दर्द का उपाय :

सुबह सूरज उगने के समय एक गुड का डला लेकर किसी चौराहे पर जाकर दक्षिण की ओर मुंह करके खडे हो जांय । गुड को अपने दांतों से दो हिस्सों में काट दीजिए । गुड के दोनो हिस्सों को वहीं चौराहे पर फेंक दें और वापिस आ जांय। यह उपाय किसी भी मंगलवार से शुरू करें तथा 5 मंगलवार लगातार करें । लेकिन….लेकिन ध्यान रहे यह उपाय करते समय आप किसी से भी बात न करें और न ही कोई आपको पुकारे न ही आप से कोई बात करे । अवश्य लाभ होगा ।

5. फंसा हुआ धन वापिस लेने के लिए :

{ पढ़ें :- लाल किताब के ये आसान टोटके ज़िंदगी के सारे दुखों को ख़त्म कर सकते है ! }

यदि आपकी रकम कहीं फंस गई है और पैसे वापिस नहीं मिल रहे तो आप रोज़ सुबह नहाने के पश्चात सूरज को जल अर्पण करें । उस जल में 11 बीज लाल मिर्च के डाल दें तथा सूर्य भगवान से पैसे वापिसी की प्रार्थना करें । इसके साथ ही ओम आदित्याय नमः का जाप करें ।

नोट:

  • एक समय में केवल एक ही उपाय करें ।
  • लाल किताब के सभी उपाय दिन में ही करने चाहिए । अर्थात सूरज उगने के बाद व सूरज डूबने से पहले ।
  • सच्चाई व शुद्ध भोजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।
  • किसी भी उपाय के बीच मांस, मदिरा, झूठे वचन, परस्त्री गमन की विशेष मनाही है ।
  • सभी उपाय पूरे विश्वास व श्रद्धा से करें, लाभ अवश्य होगा ।
  • उपाय कम से कम 40 दिन और अधिक से अधिक 43 दिनो तक करें ।
  • उपाय में नागा ना करें यदि किसी करणवश नागा हो तो फिर से प्रारम्भ करें ।
  • उपाय सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक करें ।
  • उपाय खून का रिश्तेदा भाई, पिता, पुत्र इत्यादि) भी कर सकता है ।


तंत्र-मंत्र-यंत्र और भारतीय संस्कृति संबंधित ख़बरें

  1. होली की रात को किए जाने वाले कुछ ज्योतिष उपाय

  2. होली की रात आजमाएं काली हल्दी के टोटके

  3. होली पर आजमाएं धन और स्वास्थ्य के टोटके

  4. जाने शिवजी से जुडी चीज़ें सपने में दिखाई देने का क्या होता है अर्थ !

2012-01-28T15:23:56+05:30
Indian Spiritual Team
Indian Spiritual
Tags: #lal kitab amrit,  #lal kitab ka yah upay dur krega aapki har preshani,  #lal kitab ke gharelu upay,  #lal kitab ke totke for husband,  #lal kitab ke totke for marriage,  #lal kitab ke totke for vashikaran,  #lal kitab kundli in hindi,  #lal kitab se jude mahtvpurn upay,  #lal kitab se jude vashikarn totke,  #lal kitab totke,  #lal kitab totke for job,  #lal kitab upay for money,  #North India,  #original lal kitab in hindi,  #Red Book,  #sntan prapti ke upay in lal kitab,  #अचूक उपाय,  #असली लाल किताब,  #काली किताब,  #चमत्कारिक उपायअसली लाल किताब,  #दीपक,  #धन के लिए लाल किताब उपचार,  #लाल किताब,  #लाल किताब अमृत,  #लाल किताब अमृत उपाय,  #लाल किताब कुंडली,  #लाल किताब के नियम,  #लाल किताब के वशीकरण टोटके,  #लाल किताब के सभी उपाय,  #लाल किताब के सरल एवं अचूक उपाय,  #लाल किताब के सिद्ध टोटके,  #लाल किताब ज्योतिष,  #लाल किताब भविष्यवाणी,  #लाल किताब राशिफल,  #लाल किताब वर्षफल  
................... विज्ञापन ...................

ट्रेंडिंग टापिक

#सपने में घर की छत गिरते देखना #पुरुष की बायीं भुजा फड़कना #सपने में खुद को शौच करते देखना #Chipkali Ka Peshab Karna #सपने में इमारत का गिरना #Sapne Me Pita Ko Bimar Dekhna #Chipkali Ka Zameen Par Girna #जामवंत की पत्नी का नाम क्या था #Gems Stone (रत्न स्टोन) #Dream Meaning (स्वप्न फल)

पॉपुलर पोस्ट

  • List of Famous Indian Festival
  • Complete List of Indian Festival
  • ये 10 सपने बताते हैं घर में आने वाली है बड़ी खुशी
  • यह 10 सपने धन हान‌ि का संकेत माने जाते हैं
  • इन 10 अंगों पर छ‌िपकली का ग‌िरना अशुभ, यह होता है अंजाम
  • जानिए शरीर के किस अंग के फड़कने का क्या होता है मतलब !
  • जाने आखिर कैसे हुआ था रीछ मानव जामवन्त का जन्म, तथा उनसे जुड़े अनोखे राज !
  • एक रहस्य, ‘ब्रह्मा’ ने किया था अपनी ही पुत्री ‘सरस्वती’ से विवाह !

नया पोस्ट

  • वेलेंटाइन डे पर आजमाएं ज्योतिष के ये टोटके, मिलेगा मनचाहा वेलेंटाइन
  • नवरात्री साल में दो बार क्‍यूं मनाई जाती है?
  • आइये जाने मां दुर्गा की उत्‍पत्ति की कहानी !
  • नवरात्रों में ये 9 काम से परहेज रखनी चाहिए !
  • नवरात्रों में माता को प्रसन्न करने के ये 5 टोटके जो आपके जीवन को खुशियों से भर देंगे !
  • इस पूरे नवरात्र करें 10 महाविद्या की उपासना ! आपके सभी कार्य होंगे सिद्ध !
  • सिंह माता दुर्गा की सवारी कैसे बना ये जानकार हैरान हो जायेंगे आप!
  • होलिका दहन 2021 शुभ मुहूर्त!
  • होलिका दहन क्‍यों किया जाता है, जानें ?
  • आपकी हर इच्छा हो जाएगी पूरी, होलिका दहन की रात करें ये खास उपाय
  • होली की रात को किए जाने वाले कुछ ज्योतिष उपाय
  • होली की रात आजमाएं काली हल्दी के टोटके
  • होली पर आजमाएं धन और स्वास्थ्य के टोटके
  • होली की रात आजमाएं ये टोटके, हो जाएंगे मालामाल
  • धन वृद्घि के 5 टोटके आजमाएं इस होली के मौके पर

© Copyright 2022, Indian Spiritual: All about the spiritual news articles from around the globe in Hindi. All rights reserved.
Our Group Sites: Gotals | PardaPhash News | Holiday Travel