हर इंसान में कोई न कोई गलत आदत जरूर होती है। उन्हीं में से कुछ ऐसी लत भी होती हैं जिन्हें हम अकसर छोड़ना तो चाहते हैं लेकिन लाख कोशिश करने के बावजूद उन्हें हम छोड़ नहीं पाते।Leave The Evils Vijayadashmee in Hindi :- ऐसी ही गलत आदतों को छोड़ने. ऐसी ही गलत आदतों को…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : devi poojan and durga pooja and dussehra and maa durgaX Navratri and navratri mantra and navratri special and Religion and spiritual and vijayadashami and दशहरा and दुर्गा सप्तशती and नवरात्रि and नवरात्रि स्पेशल and माँ दुर्गा का चमत्कार and माँ दुर्गा को कैसे प्रसन्न करे and माँ दुर्गा को प्रसन्न करने के सरल उपाय and माँ दुर्गा को बुलाने का मंत्र and माँ दुर्गा मंत्र and विजयादशमी
हर इंसान में कोई न कोई गलत आदत जरूर होती है। उन्हीं में से कुछ ऐसी लत भी होती हैं जिन्हें हम अकसर छोड़ना तो चाहते हैं लेकिन लाख कोशिश करने के बावजूद उन्हें हम छोड़ नहीं पाते।
ऐसी ही गलत आदतों को छोड़ने. ऐसी ही गलत आदतों को छोड़ने के लिए अकसर हम बहाने या कोई खास दिन तलाशने की टोह में रहते हैं। कोई ऐसा बहाना या दिन जब हम कह सकें कि चलो, आज से इस बुराई को छोड़ ही देते हैं।
फिर क्यों न रावण के पुतले को जलाने के साथ ही आप भी अपने में से कोई ऐसी बुराई को निकाल बाहर करें जिसे आप छोड़ना तो चाहते हैं, पर छोड़ नहीं पा रहे।
इसी को लेकर कुछ लोगों से चर्चा की गई है कि वे इस पर्व पर अपनी कौन-सी बुरी लत को छोड़ना चाह रहे हैं? हम सबके लिए दशहरे से अच्छा मौका भला और कौन-सा होगा, जब आप भी अपनी ऐसी ही किसी लत या आदत को, जिससे आप बहुत परेशान हैं, रावण के पुतले के साथ स्वाहा कर देंगे।
तो फिर देर किस बात की? खुद में से ऐसी ही किसी बुराई को आज ही रावण के पुतले के साथ दहन कर हमेशा के लिए खत्म कर दें। तो बुराई पर अच्छाई की जीत वाले दिन यानी दशहरे के त्योहार से अच्छा तो ऐसा कोई दिन हो ही नहीं सकता।