यह तो हम सभी जानते हैं कि श्री कृष्ण की कई पत्नियां थीं, लेकिन उनमें से राधा जी को ही उनकी सबसे खास और दिल के पास माना गया था। कृष्ण का नाम बिना राधा के बिल्कुल अधूरा है। राधा अष्टमी वह पावन दिन है जब राधा जी का जन्म हुआ था। यह दिन भाद्र…
यह तो हम सभी जानते हैं कि श्री कृष्ण की कई पत्नियां थीं, लेकिन उनमें से राधा जी को ही उनकी सबसे खास और दिल के पास माना गया था। कृष्ण का नाम बिना राधा के बिल्कुल अधूरा है। राधा अष्टमी वह पावन दिन है जब राधा जी का जन्म हुआ था। यह दिन भाद्र मास में शुक्ल पक्ष की अष्टमी को आता है। राधा रानी का जन्म स्थल रावल गांव है और राधा रानी की लीला स्थली बरसाना है।
राधा का जन्म या फिर ये कहें कि राधा जी को कमल के पत्ते पर सोता हुआ पाया गया था। महाराज वृषभानु और उनकी पत्नी कीर्ति ने राधा को वहां से उठा कर अपनी बेटी बनाया। कहते हैं कि राधा जी ने तब तक अपनी आंखें नहीं खोली जब तक कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म नहीं हो गया।
राधा अष्टमी के दिन भक्त पूरा दिन व्रत रखते हैं। मंदिरों, आश्रमों में धूम मचाने लाखों भक्त जुटते हैं। राधा जी की मूर्ती को दूध से साफ कर के फूलों और गहनों से सजाया जाता है। वैसे तो हम राधा-कृष्ण के रासलीला के बारे में काफी कुछ जानते हैं लेकिन बहुत से लोगों को राधा अष्टमी के दिन की कुछ खास जानकारी नहीं है।
महाराज वृषभानु और उनकी पत्नी कीर्ति ने अपने पिछले जन्म में भगवान ब्रह्मा से वरदान मांगा था कि अगले जन्म में उन्हें माता लक्ष्मी एक बेटी के रूप में दें। तब भगवान ब्रह्मा ने उन्हें यह वरदान दिया। फिर एक दिन राजा वृषभानु पैदल ही अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में कमल के एक बडे़ से पत्ते पर उन्हें छोटी सी बच्ची मिली। उन्होनें उस बच्ची को गोद लिया और सीधा घर पहुंच गए। इस तरह से राधा जी उनके घर पर आईं।
राधा और कृष्ण प्यार में इतने डूबे रहते थे कि गांव की सभी गोपियां राधा से जलने लगी थीं। गोपियों ने राधा को नुकसान पहुंचाने का प्रयत्न किया और गरम दूध की मटकी राधा को यह कह कर दे दी कि इसे कृष्ण ने भिजवाई है, जिसे राधा को पीनी होगी। राधा ने झट से दूध पी लिया। गरम दूध पिला कर जब गोपियां वहां से खुश हो कर चलीं तो उन्होनें सोंचा कि क्यूं न कृष्ण के घर से होते हुए निकला जाए। जब सभी गोपियां कृष्ण के घर पर गई तो वे यह देख कर चौंक गई कि भगवान श्री कृष्ण का मुंह बुरी तरह से जल चुका था।
एक बार श्री कृष्ण बहुत ज्यादा बीमार पड़ गए, जिसे देख सभी गोपियां हैरान हो गई कि अब क्या किया जाए। उन सभी ने मिल कर भगवान श्री कृष्ण से प्राथना की, कि वह खुद को जल्दी से ठीक कर लें। तभी श्री कृष्ण ने कहा कि वह तभी ठीक होगें जब वे उन्हें चरणामृत ला कर पिलाएंगी। यह बात सुन कर सही परेशान हो गई कि अगर उन्होन अपने पांव का चरणामृत कृष्ण को पिलाया और कृष्ण ठीक नहीं हुए तो, सभी गोपियां एक दूसरे का उपहार उड़ाएंगी और उन्हें नरक झेलना पडे़गा। तभी राधा आई और कृष्ण को चरणामृत पिला कर ठीक कर दिया। उस समय उनके लिये नरक के डर से ज्यादा कृष्ण की बीमारी का डर ज्यादा सता रहा था। वह चाहती थीं कि कृष्ण जल्द ठीक हो जाएं। इस चीज को सभी गोपियों ने देखा और राधा तथा कृष्ण के प्यार को भली भांति समझा।