जब कभी भी छिपकली आपके घर या आस-पास दिखती है, तो आप एक दम से डर जाती होंगी और उसे उस जगह से भगाने लगती होंगी। लेकिन क्या आप जानती हैं कि हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार छिपकली का काफी महत्व है?Lizard Astrology Effects Lizard Falling On Body Parts in Hindi :- कई संस्कृतियों में,…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : 10 अंगों and anjam and ashubh and chest par chipkali ka girna and chipakili and chipkali ka bolna and chipkali ka dikhna and chipkali ka girna and chipkali ka girna kaisa hota hai and chipkali ka marna and chipkali ka peshab karna and chipkali ka samne girna and Chipkali ka sarir pe Girna and chipkali ka shagun and chipkali ka sir par girna and chipkali ka zameen par girna and girana and अंजाम and अशुभ and किस अंग पर गिरे छिपकली तो मिलता है कैसा फल and गिरना and छिपकली and छिपकली का कंधे पर गिरना and छिपकली का गिरना कैसा होता है and छिपकली का चढ़ना and छिपकली का पैर पर गिरना and छिपकली का बाये हाथ पर गिरना and छिपकली का बायें हाथ पर गिरना and छिपकली का शरीर पर गिरना and छिपकली का सिर पर गिरना and छिपकली का हाथ पर चढ़ना and छिपकली के सिर पर गिरने का मतलब and छिपकली गिरने पर धन की हानि and छिपकली and छिपकली का गिरना and छिपकली का गिरना अशुभ and दाहिने हाथ पर छिपकली का गिरना छिपकली का गिरना सिर पर and शरीर के अंगों पर छिपकली का गिरना and शास्त्र and सिर पर छिपकली गिरने का विचार and हिंदू धर्म
जब कभी भी छिपकली आपके घर या आस-पास दिखती है, तो आप एक दम से डर जाती होंगी और उसे उस जगह से भगाने लगती होंगी। लेकिन क्या आप जानती हैं कि हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार छिपकली का काफी महत्व है?
कई संस्कृतियों में, छिपकलियों का शरीर के विभिन्न अंगों पर गिरना एक प्रतीकात्मक अर्थ भी होता है। किसी संस्कृती में इसका गिरना या तो अच्छा माना जाता है या फिर बुरा।
शांस्त्रों के अनुसार यदि छिपकली सिर पर गिरे तो यह अच्छा नहीं बल्कि बुरा शगुन होता है। यह विवाद या झगड़े को इंगित करता है। इसके अलावा अगर छिपकली सिर के बीच में गिरे तो, यह बीमारियां लाता है।
एक ज्योतिषीय पाठ के अनुसार कहा गया है कि यदि छिपकली पेट, नाभि या छाती पर गिरे तो यह अच्छा शगुन माना जाता है। साथ ही अगर छिपकली पुरुष के शरीर के सीधे अंग पर गिरे और महिला के उल्टे अंग पर तो, यह शुभ माना जाता है।
इसी तहर से गर्दन पर छिपकली गिरने का मतलब यश की प्राप्ति हो सकती है। दायें पैर के तलवे पर छिपकली गिरने का मतलब ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी। तो अगर आपके शरीर के भी किसी अंग पर छिपकली गिरी हो तो समझ जाएं क्या है इसका मतलब।