भगवान श्री गणेश का महोदर स्वरूप ब्रह्म ज्ञान का प्रकाश है। यह अवतार उन्होंने मोहासुर का वध करने के लिए लिया था। इस स्वरूप में गणेश का वाहन मूषक है।Lord Ganesha And Mahodor Avatar in Hindi :- दरअसल, दैत्य मोहासुर ने सूर्य की कठोर तपस्या की और सर्वत्र विजयी होने का वरदान पाया। इसके बाद…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Ganesh Chaturthi and Ganesh Chaturthi Festival and Ganesha Chaturthi and Hindu Festival and Shukla Chaturthi and Vinayaka Chaturthi and गणेश चतुर्थी and विनायक गणेश चतुर्थी and विनायक चतुर्थी and शुक्ला चतुर्थी
भगवान श्री गणेश का महोदर स्वरूप ब्रह्म ज्ञान का प्रकाश है। यह अवतार उन्होंने मोहासुर का वध करने के लिए लिया था। इस स्वरूप में गणेश का वाहन मूषक है।
दरअसल, दैत्य मोहासुर ने सूर्य की कठोर तपस्या की और सर्वत्र विजयी होने का वरदान पाया। इसके बाद उसने तीनों लोकों पर अधिकार कर लिया। देवता-मुनि सब उससे परेशान हो गए।
मुक्ति पाने के लिए सूर्य की प्रेरणा से देवताओं ने गणेश की स्तुति की और वह मदोदर रूप में प्रकट हुए। भगवान विष्णु से महोदर की चर्चा सुनने के बाद मोहासुर का अहंकार नष्ट हो गया। उसने महोदर की पूजा की और उनकी भक्ति करने लगा।