दीपावली लक्ष्मीजी का परम प्रिय दिवस है। अत: आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने तथा लक्ष्मीजी के आने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए यह दिन बड़ा ही विशेष माना जाता है।Mata Ko Prashan Krne Ke Achuk Upay News in Hindi :- दीपावली के दिन संपूर्ण घर को एक बार पुन: स्वच्छ करें। फालतू सामान बिलकुल…
दीपावली लक्ष्मीजी का परम प्रिय दिवस है। अत: आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने तथा लक्ष्मीजी के आने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए यह दिन बड़ा ही विशेष माना जाता है।
दीपावली के दिन संपूर्ण घर को एक बार पुन: स्वच्छ करें। फालतू सामान बिलकुल घर में न रखें। पूजा के लिए जो भी मुहूर्त तय किया गया हो, उस समय पूजा की तैयारी करें। प्रसाद में चावल, दूध व मिठाई अवश्य हो, इसका ध्यान रखें।
सामान्य पूजा होने के बाद श्रीयंत्र (यदि हो तो) या लक्ष्मीजी का फोटो एक कटोरी या थाली (चाँदी की हो) में रखें। दूसरी कटोरी में कुमकुम (रोली) लेकर रखें। श्रीसूक्त के मंत्रों का जाप करते हुए मध्यमा, अनामिका और अँगूठे की सहायता से रोली को फोटो या यंत्र पर चढ़ाते जाएँ।
श्रीसूक्त का कुल 16 आवर्तन में पाठ करें तथा रोली से अभिषेक करते जाएँ। यह पूर्ण होने के पश्चात ‘ॐ श्रीं श्रीयै नम:’ मंत्र का कम से कम 11 माला जाप करें। इसके पश्चात राशिनुसार इष्ट के या परिवार के कुलदेवता के मंत्र की एक माला जाप करें।
फिर विधिवत आरती करें, नैवेद्य चढ़ाएँ, माँ लक्ष्मी की प्रार्थना करें और सुहागिनों को सुहाग सामग्री दान दें।
दीपावली के बाद आने वाले अगले सात शुक्रवार को लक्ष्मी के मंदिर में धूप, फूल व प्रसाद (लगातार) चढ़ाएँ। सात शुक्रवार एक-एक सुहागिन को सुहाग चिह्न दान करें। प्रति मंगलवार और शुक्रवार गुड़-चने निर्धनों में बाँटें। घर के मुख्य दरवाजे पर प्रात: और सायं जल पखारें।
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : achanak dhan prapti ke mantra, achanak dhan prapti ke upay, culture, debt relief measures, deep parva, Deepawali, deepotsav, dhan paane ke upaye, dhan prapti ke liye kya kare, dhan prapti ke upay, dhan prapti ke upay bataye, dhan prapti ke upay lal kitab, dhan prapti laxmi mantra, Diwali, diwali festival, festivals, Golden Festival, gupt dhan prapti sadhana, Lakshmi Pane Ke Upay, Lakshmi Prapti Ke Achuk Totke, Laxmi Prapti ke Gharelu Upay, MONEY, अकूत धन प्राप्ति के उपाय, अचानक धन प्राप्ति, उपाय, कर्ज मुक्ति उपाय, काली मिर्च से धन प्राप्ति के अचूक उपाय, त्योहार, दीपपर्व, दीपावली, दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति के सरल उपाय, दीपोत्सव, दीवाली, धन प्राप्ति, धन प्राप्ति के लिए मंत्र, धन प्राप्ति के लिए रत्न, धन प्राप्ति के सामान्य टोटके, धन प्राप्ति मंत्र, धन बढ़ाने के उपाय, धन लाभ, धन वृद्धि के उपाय, भारती पंडित, महालक्ष्मी, राष्ट्रलक्ष्मी, रोशनी, लक्ष्मी पाने के उपाय, लक्ष्मी पूजन, लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक उपाय, लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय, लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय, लक्ष्मी प्राप्ति के सरल उपाय, लक्ष्मी प्राप्ति के सरल टोटके, लक्ष्मीजी, विशेष आराधना, शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय, संस्कृति, स्वर्णिम पर्व