सपने हर किसी को आते है। हर सपनों का मतलब और उनका फल होता है। सपने 2 तरह के होते है, एक वो जो हम सोने के बाद गहरी नींद में देखते है, दूसरा वो जो हम अपने सुनहरे भविष्य के लिए सोचते है| सपने वो है जो रियल नहीं होते है, बल्कि एक सोच…
सपने हर किसी को आते है। हर सपनों का मतलब और उनका फल होता है। सपने 2 तरह के होते है, एक वो जो हम सोने के बाद गहरी नींद में देखते है, दूसरा वो जो हम अपने सुनहरे भविष्य के लिए सोचते है| सपने वो है जो रियल नहीं होते है, बल्कि एक सोच है, जो हम चाहते है कि भविष्य में हमें मिल जाये। जो सपने हम नींद में देखते है वे कही न कही हमारी ज़िन्दगी से जुड़े होते है।
सपने हमें आने वाली मुसीबत के लिए पहले से चेतावनी देते है।
सपने में कई बार हम ऐसी घटना देखते है जो हमारे भूतकाल से जुड़ी हुई होती है, या फिर वो देखते है जो आने वाले भविष्य में होने वाला है। कई बार हम अपने जीवन में जैसी सोच रखते है, जैसे माहोल में रहते है वैसा ही रात को सपना देखते है। सपने हमेशा अधूरे नहीं रहते है, वे कई बार पुरे भी होते है, कभी सपने तुरंत पुरे होते है, तो कभी थोड़े समय बाद अपना असर देते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई न कोई मतलब और उनका अर्थ होता है। सपने हमारे आने वाले भविष्य का आइना है, वो हमें आने वाली मुसीबत के लिए पहले से चेतावनी देते है। Sapno Ka Matlab
सपने में देखी गई हर बात , उसमें दिखा इन्सान, जानवर, भावनाएं, मूड, रंग, जगह, हर चीज का मतलब है
कहते है सुबह का देखा हुआ सपना सच होता है। मुझे ये तो नहीं पता कि इस बात में कितनी सच्चाई है, लेकिन सपने में देखी गई हर चीज वस्तु, इन्सान, घटना का कोई न कोई गहरा मतलब होता है। घटना को समझकर जितने अच्छे से हम उसके अर्थ को जानेगें उतना हम अपने अंदर की भावनाएं व् गहरे रहस्य को जान पायेंगें। अपने सपनों को समझने की क्षमता रखना एक शक्तिशाली उपकरण है। याद रखें आपके सपनों को आपके बेहतर कोई नहीं समझ सकता। कई बार ये सपनों में दिखाई दिए चिन्ह हमें चिंता में भी डाल देते है। सपने में देखी गई हर बात , उसमें दिखा इन्सान, जानवर, भावनाएं, मूड, रंग, जगह, हर चीज का मतलब है, आज मैं आपको सपने की एक छोटी सी डिक्शनरी शेयर कर रह हूँ, इनको पढ़ आप अपने सपने को बहुत हद तक समझ सकते है।
सपनो का फल/सपनों का रहस्य/स्वप्न का अर्थ/सपने मे पानी देखना/सपने मे साँप देखना/सपने में सांप का काटना / सपने में शेर देखना/सपने में सांप देखना
अगर आपको अपने सपनों का अर्थ समझना है तो आपको ये याद रखना होगा कि नींद में आपने सपने में क्या देखा था। कई लोगों के साथ ये समस्या होती है कि, उन्हें सपना याद ही नहीं होता है, सुबह होते ही हम भूल जाते है कि रात को हमने क्या देखा था। आप सुबह अपनी याददाश्त पर जोर डाल कर सपने के बारे में सोचे जिससे वो आपको याद आ जायेगा, जिसके बाद आप उस चीज के बारे में पढ़ कर आप उसके मतलब को समझ सकेंगें।
सपने में किसी जानवर का दिखना
कुत्ता – सपने में कुत्ता अलग अलग अवस्था में दिखाई देता है। अगर रोता हुआ कुत्ता दिखाई दे मतलब बुरा समाचार आने वाला है। एक कुत्ता दिखाई दे मतलब किसी पुराने दोस्त से मिल सकते है।
बिल्ली – सपने में बिल्ली का दिखना मतलब किसी से आपकी लड़ाई हो सकती है।
शेर – सपने में शेर का दिखाई देना मतलब आपके रुके हुए कार्य पुरे होने वाले है, मुकदमे में जीत मिलेगी।
बछड़ा – इसका दिखना शुभ संकेत है, इसका मतलब है आप आत्मनिर्भर है एवं आपको धन की प्राप्ति होने वाली है।
ऊंट – सपने में ऊंट का दिखना अच्छा नहीं माना जाता है। चलते हुए ऊंट का दिखना मतलब कोई शारीरिक समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा खड़े हुए ऊंट को देखना मतलब आपको किसी भी तरह की विपत्ति आ सकती है।
गाय – अलग तरह की गाय दिखने के पीछे अलग अलग रहस्य छुपे हुए है। अगर सपने में सफ़ेद गाय दिखे तो आपको शक्कर व् चांदी के व्यापार में लाभ मिलेगा। चितकबरी गाय दिखने पर ब्याज के व्यापार में लाभ होगा। अगर सपने में आप गाय का दूध निकलते हुए देखते है तो, इसका मतलब है कि संपत्ति व् व्यापार में लाभ होगा।
काला नाग – सपने में काला नाग दिखना शुभ है, इसका मतलब है आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगें साथ ही आपका मान सम्मान बढ़ेगा।
नाग – बहुत से लोगों को अपने सपने में सांप नजर आते है, वे इसे देखकर डर जाते है, व् कुछ बुरा महसूस करने लगते है। लेकिन ऐसा नहीं है, सांप या नाग देखना शुभ है, इसका मतलब है आपके जीवन में सभी तरह की सुख समर्धि आने वाली है।
मछली – मछली को लक्ष्मी का सूचक कहते है, इसके दिखने का मतलब है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है।
शेर – शेर या सिंह का दिखना भी शुभ होता है, इसका मतलब होता है कि आपके सभी शत्रु आपसे डर कर रहेंगें| हर क्षेत्र में आपको विजय प्राप्त होगी। शेर शेरनी के जोड़े को एक साथ देखने का मतलब है कि आपका शादीशुदा जीवन खुशहाल रहेगा।
हाथी – हाथी का सपने में दिखना शुभ सूचक है, कहते है इससे जीवन में सुख समर्धि की बढ़ोतरी होती है। हाथी को अलग अलग तरह से देखा जाता है, जिससे अलग अलग फायदे होते है।
हाथी हथिनी के जोड़े का दिखना मतलब आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी खुशहाल रहने वाली है। खड़े हाथी को देखना मतलब आपके किसी कार्य में अड़चन पैदा हो सकती है।
अगर सपने में आप अपने आप को हाथी में सवारी करते हुए देखते है तो मतलब आपके जीवन में सुख शांति समर्धि की बढ़ोतरी होगी।
पशु – सपने में किसी भी पशु को देखना मतलब व्यापार में लाभ होगा।
घोड़े पर चढ़ते हुए देखना – इसका मतलब है आपको अपने कार्य में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
घोड़े से गिरना – इसका मतलब है कि आपको अपने काम में हानि हो सकती है।
सूअर का दिखना – इसका मतलब आपको कोई शारीरिक परेशानी हो सकती है।
सपने में किसी कीड़े को देखने का मतलब
छिपकली – सपने में छिपकली का दिखना बहुत ही अशुभ माना जाता है। आपको सपने में छिपकली किस तरह से दिखाई दे रही है, इस बात पर उसका रहस्य छुपा हुआ है। अगर छिपकली एक ही जगह पर बैठी हुई है तो मतलब कोई दुर्घटना या हानि होने वाली है। यदि छिपकली किसी कीड़े को खाते हुए दिखाई देती है तो घर में या आसपास चोरी हो सकती है। लेकिन अगर छिपकली डरकर कर भागते हुए नज़र आये तो ये शुभ संकेत हो सकता है।
मधुमक्खी – यदि सपने में मधुमक्खी से भरा हुआ छाता दिखाई दे तो ये शुभ होता है, इससे आपके परिवार में एकजुटता बनी रहेगी। अगर मधुमक्खी फूल पर बैठी दिखाई दे तो इसका मतलब है आपके व्यापार में आपको नुकसान होने वाला है।
भौरा – सपने में इसका दिखना बहुत अशुभ मानते है, इसके दिखने का मतलब है कि आपको कोई अपना धोखा देना वाला है, साथ ही आपको किसी कष्टकारी यात्रा का सामना करना पड़ेगा।
बिच्छु – बिच्छु का दिखना शुभ अशुभ दोनों होता है। इसका फल परीस्थिती पर निर्भर करता है। अगर आपको ये सपने में दिखाई दे इसका मतलब है कि आप पर एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी आने वाली है, जिससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा। साथ ही आपको कार्यों में सफलता भी मिलेगी। सपने में अगर बिच्छु काटता हुआ दिखाई दे तो किसी तरह की हानि या नुकसान संभव है। काला बिच्छु शुभ व् सफ़ेद बिच्छु अशुभ होता है।
बंदर – परिवार या मित्र से लड़ाई हो सकती है, या किसी तरह का मनमुटाव होगा.
सपने में रिश्तेदारों का दिखना
दोस्त सपने में दोस्तों का दिखाई देने का मतलब है कि आपके दोस्त के जीवन को आपकी सलाह की जरूरत है। या आप चाहते है कि आपके दोस्त आपकी सुनें।
दादा दादी/नाना नानी इनका दिखाई देना मतलब बुद्धि, प्यार की निशानी है।
माता पिता आपको अपने कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलने वाला है।
रिश्तेदार सपने में किसी रिश्तेदार को अपने घर में आता हुआ देखने ला मतलब है आपको नए अच्छे अवसर मिलने वाले है।
भाई का दिखना आपके नए मित्र बन सकते है।
पति सपने में अपने पति को देखना अच्छा सूचक है, इससे आपके रिश्ते और अधिक मजबूत होंगें, एवं जीवन में बहुत सी खुशियाँ दस्तक देंगी।
टीचर का सपने में दिखना अच्छा होता है, इससे जीवन में बाधाएं दूर होती है व् सफलता प्राप्त होती है
सपने में किसी उत्सव का दिखना
शादी का दिखना – ऐसा कुछ देखने का मतलब है कि आपके जीवन में कोई बड़ा संकट आने वाला है।
उत्सव – सपने में अगर आप अपने आप को किसी पार्टी, शादी या महोत्व में देखते है, इसका मतलब है आप जल्द ही किसी की शोक सभा में जाने वाले है।
पार्टी – इसका मतलब है आप किसी बात के लिए बहुत खुश है। या आप किसी पुरानी पार्टी को बहुत याद कर रहे है।
डोली – सपने में डोली का दिखना अच्छा नहीं माना जाता है, इसके दिखने का मतलब है आप किसी तरह की परेशानी में पड़ने वाले है।
बारात – बारात भी शादी से जुड़ी हुई होती है, जिस तरह शादी का दिखना अशुभ होता है उसी तरह सपने में बारात का दिखना भी अच्छा नहीं माना जाता है।
दीपावली उत्सव – सपने में दीपावली उत्सव का आनंद लेना मतलब आपके जीवन में खुशियाँ आने वाली है, आपका जीवन हर्षोल्लास से भरा हुआ रहेगा।
मंगनी – मंगनी का सपने में दिखना अशुभ होता है, इसके दिखने का मतलब है आपके विवाह में देरी हो सकती है, साथ ही अचानक कोई दुःख आ सकता है।
विदाई – विदाई का दिखना शुभ माना जाता है, इसका मतलब है आपको आर्थिक रूप से लाभ होगा।
कन्यादान – सपने में कन्यादान का देखना अच्छा नहीं होता है, ये संकेत है कि आपके जीवन में कोई दुर्घटना या संकट आ सकता है।
सपने में किसी तरह की म्रत्यु का दिखना
किसी मर चुके इन्सान का दिखना – कोई आपका अपना या रिश्तेदार जो मर चूका है, उससे आप अपने सपने में बात करते है, इसका मतलब है कि मन की कोई इच्छा पूरी होने वाली है।
म्रत्यु – अपनी या किसी और की म्रत्यु को देखने का मतलब है कि आपके जीवन में जो कुछ परेशानी है वो ख़त्म होने वाली है एवं कुछ नयी शुरुआत होने वाली है। किसी मुर्दे का दिखना मतलब आपकी मनचाही इच्छा पूरी होने वाली है।
आत्महत्या – ये इस बात का प्रतीक है कि जो आपके जीवन में असहनीय व जरुरी बात नहीं है उसे बाहर निकाल दो
भूत – सपने में किसी के भूत को देखना अशुभ माना जाता है, इसका मतलब है भविष्य में आपको किसी तरह के भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
हत्या – ये अशुभ सूचक है, इसका मतलब है कि आपको कही से धोखा मिलने वाला है।
अर्थी – रोगियों को अगर ये दिखाई दे तो अच्छा माना जाता है, इससे उनके जल्दी ठीक होने के आसार होते है।
शव – ये अच्छा होता है, इसका मतलब है आपका भाग्योदय होने वाला है।
आग से संबंधित सपने
जलता दिया – जलता दिया अँधेरे को रौशनी में बदल देता है, ये हमेशा अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब है कि आपकी उम्र बढ़ गई है।
धुँआ – सपने में धुँआ का दिखना मतलब आपको व्यापार में हानि होने वाली है, साथ ही ये रोग व् शत्रुओ की बढ़ोतरी की निशानी है।
पूजा करते हुए – अगर आप अपने आप को पूजा पाठ करते हुए देखते हो मतलब आपकी समस्यांए जल्द ही समाप्त होने वाली है।
अग्नि – सपने में आग का दिखना अच्छा होता है, इससे रुका हुआ धन वापस मिलने के संकेत है, लेकिन अगर कोई सपने में किसी को आग से जलता हुआ देखे तो ये बुरा माना जाता है, इससे व्यापार में हानि पक्की है।
आग को पकड़ना – इसका दिखना फिजूल खर्च की निशानी है।
प्रकति से सम्बंधित सपने
नदी – इसका दिखना मतलब आपके सपने पुरे होने वाले है।
बिजली गिरते हुए देखना – इसका मतलब है आप किसी भी संकट में फंस सकते है।
आसमान – इसका मतलब है आपको बेटा हो सकता है।
इन्द्रधनुष – इसका मतलब है कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
बादल – सपने में बादल का दिखना एक साधारण बात है, लेकिन अगर काले बादल दिखाई देते है तो भविष्य में संकट आ सकता है| बादल के साथ अगर आप बारिश भी देखते है तो ये अच्छा सूचक है।
तारे – इसका दिखना अच्छा होता है, इसका मतलब है कि आपके दिल की मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है। सपने में पुरे तारामंडल का दिखना तो बहुत ही अच्छा माना जाता है।
नदी – इसका दिखना मतलब आपके सपने पुरे होने वाले है।
बिजली गिरते हुए देखना – इसका मतलब है आप किसी भी संकट में फंस सकते है।
आसमान – इसका मतलब है आपको बेटा हो सकता है।
इन्द्रधनुष – इसका मतलब है कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
बादल – सपने में बादल का दिखना एक साधारण बात है, लेकिन अगर काले बादल दिखाई देते है तो भविष्य में संकट आ सकता है| बादल के साथ अगर आप बारिश भी देखते है तो ये अच्छा सूचक है।
तारे – इसका दिखना अच्छा होता है, इसका मतलब है कि आपके दिल की मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है। सपने में पुरे तारामंडल का दिखना तो बहुत ही अच्छा माना जाता है।
पत्थर – पये अशुभ संकेत है, ये आने वाली विपत्ति संकट का सूचक है।
पहाड़ – इसका दिखना अच्छा होता है, आपके जीवन में आप उन्नति ही उन्नति पायेंगें।
बर्फ – इसका मतलब है आप जल्दी ही अपने किसी प्रिय से मिलने वाले है
गार्डन – इसका मतलब है आपको सुख की प्राप्ति होगी।
आम का पेड़ – इसका मतलब है आपको पुत्र की प्राप्ति होने वाली है।
जड़े – इससे आपको दीर्घायु प्राप्त होगी।
चन्द्रमा – आने वाले समय में आपका सम्मान बढ़ेगा।
झरना – आपके दुखो का अंत होने वाला है।
धुप – आपका प्रोमोशन होने वाला है।
बिजली गिरते हुए देखना – आप किसी संकट में पड़ने वाले है।
कमल का फूल – सभी रोगों से छुटकारा मिल जायेगा।
कुआं – समाज में सम्मान बढ़ेगा।
शहद – आपकी ज़िन्दगी में अनुकूलता आएगी।
कोयल – स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
तालाब – दुश्मन से हार का सामना होगा।
शारीरिक अंग का सपने में दिखना
दांत गिरते – सपने में दांत का गिरना अशुभ होता है, ऐसा मानते है कि ये सपना देखने पर आपको किसी झंझंट का सामना करना पड़ेगा। इसका मतलब ये होता है कि आपके घर में भाई बहन पर कोई परेशानी आने वाली है।
नाख़ून काटना – ये अच्छा संकेत होता है, इसका मतलब है कि आपको सारे रोगों से छुटकारा मिलने वाला है
हड्डी – इससे आपका रुका धन आपको मिलने के संकेत मिलते है।
कटे हुए अंग – इससे आपको जल्द ही संतान की प्राप्ति होगी, व् आपकी संतान के किये लाभकारी भी होगा। लेकिन अगर आप सपने में अपने ही कटे हुए अंग देखते है तो ये अशुभ है, इसका मतलब है जल्दी ही आपके किसी परिजन की म्रत्यु होने वाली है।
किसी भी तरह की ईमारत का सपने में देखना
मारत बनाते हुए – घर बनते हुए या ईमारत बनते हुए देखना अच्छा होता है। इससे भविष्य में आपको तरक्की मिलने वाली है।
ऊंचाई – बहुत से लोग ऊंचाई से डरते है, उन्हें हमेशा ये डर बना रहता है कि कहीं वे ऊंचाई से गिर न जाएँ| इस डर को वे अपने सपने में भी देखते है, ऐसा देखने का मतलब है कि ज़िन्दगी में कोई परेशानी आने वाली है।
किला – आपकी फिजिकल बॉडी को दर्शाता है या आपकी क्षमता व् विकास को दर्शाता है। साथ ही ख़ुशी की ओर इशारा है।
महल – ये अच्छा सूचक है, इसका मतलब है जातक के कष्ट ख़त्म होने वाले है।
स्टेशन – इसका मतलब है आने वाले समय में आपको एक सुखद यात्रा का अनुभव होगा।
कब्रिस्तान – इसका मतलब है आपको धन लाभ होगा साथ ही आपको समाज में मान सम्मान मिलेगा।
दुकान – खाली दुकान देखना बुरा माना जाता है, इससे धन हानि होती है, जबकि भरी दुकान देखना अच्छा माना जाता है, इससे धन वृद्धि होती है।
धातु का सपने में दिखना –गोल्ड का मिलना अगर सपने में कोई आपको गोल्ड दे रहा है मतलब आपकी शादी जल्दी हो सकती है।
ताम्बा सपने में ताम्बा को देखना मतलब आपको अपने जीवन से जुड़ी कोई गोपनीय व् रहस्यमयी बात का पता चलने वाला है।
लोहा इसको अशुभ माना जाता है, इसका मतलब है कि आपका किसी दुर्घटना से सामना होने वाला है।
किसी वाहन का सपने में दिखना
ट्रेन – इसका मतलब है आपको किसी कष्टकरी यात्रा का सामना करना पड़ेगा।
विमान – इसका मतलब है आपकी किस्मत जल्द ही बदलने वाली है, आपका अच्छा समय आने वाला है।
साईकिल – आपके सारे कार्य सिध्य होने वाले है।
किसी व्यक्ति विशेष का दिखाई देना
बच्चे – सपने में किसी बच्चे को देखने का मतलब है कि आप अपने आप को किसी काम के लिए परिपक्व नहीं समझते है, या जो काम आप कर रहे है उसमें आपको और विकसित व् परिपक्व होने की आवश्कता है।
रोता बच्चा – सपने में अगर रोता बच्चा दीखता है मतलब आपके जीवन में कोई निराशा आने वाली है, कोई बीमारी या कोई और बुरी खबर आ सकती है।
हँसते हुए देखना – अगर आप अपने आपको हँसता हुआ देखते है इसका मतलब है कि आपका किसी से जल्दी ही विबाद होने वाला है।
डॉक्टर – इसका मतलब है आपको कोई रोग होने वाला है।
गेस्ट – इसका मतलब है आपके घर कोई परेशानी आने वाली है।
डाकिया – इसका मतलब है आपके घर कोई शुभ समाचार आने वाला है।
पुजारी – आपको आगे भविष्य में उन्नति मिलने वाली है।
भिखारी – आप यात्रा कर सकते है।
विधवा – आपको कोई हानि होने वाली है।
लड़की – जवान लड़की को देखना अच्छा संकेत है, इसका मतलब है आपकी शादी जल्द होने वाली है।
अन्य बातें जो हम सपनों में देखते है
धोखा – अपनों से धोखा, ये बहुत कॉमन सपना है, जो भावनात्मक रूप से हताश इन्सान को जरुर दिखाई देता है| धोखे का मतलब ये नहीं कि आपका पार्टनर गलत है बल्कि ये है कि आपमें आत्मसम्मान की कमी है, आप अपने आप में गिल्टी फील करते है।
उड़ना – अपने आप को उड़ना देखने का मतलब है कि आप अपने आप को आजाद उपर देखते है। आप खुश व् अच्छा महसूस करते है। आप किसी यात्रा में जा सकते है।
भगवान का दिखना – इसका मतलब है आपको बहुत सारा पैसा मिलने वाला है।
कछुआ – आपको सही समझ, धेर्य की जरूरत है, आपके जीवन में शांति की कमी है, आपको जीवन में भागने की जगह कछुआ की तरह धीरे चलना होगा।
टूटते हुए शीशे का दिखना – ये सपना एक बुरा संकेत है, आपके जीवन में एक दुखद घटना घट सकती है। किसी करीबी की मौत की खबर आ सकती है।
खुला दरवाजा (Open Door) – इसका मतलब है कि जीवन में नयी शुरुवात होने वाली है, नए दोस्त बन सकते है।
भूकंप – प्राकतिक आपदा भूकंप में किसी का जोर नहीं है, ये कभी भी कही पर भी आ सकता है| इस तरह की आपदा को अपने सपने में देखने का मतलब है आपकी संतान के जीवन में कोई परेशानी आने वाली है।
दीवार – सपने में दीवार का दिखना मतलब आपका सम्मान बढ़ेगा।
काजल लगाना – आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है।
बंद दरवाजा देखना – भविष्य में आपको धन की हानि होगी।
अपने आपको चश्मा लगाये हुए देखना – इसका मतलब है आपका ज्ञान बढ़ेगा।
गोबर – इसका मतलब है आपके पशु के व्यापार में आपको लाभ मिलेगा।
दिया का दिखना – इसका भी मतलब होता है कि धन की प्राप्ति होगी।
कैची – इसका मतलब है आपके घर में किसी तरह का क्लेश होने वाला है।
लाठी – आपको यश की प्राप्ति होगी।
घूमते हुए देखना – इसका मतलब है, कोई अनजान शत्रु आपको नुकसान पहुचाने की योजना बना रहा है।
पीछा करते हुए देखना – सपने में किसी को अपने पीछे भागते हुए देखना, इसका मतलब है आप अपने अंदर की किसी भावना से दूर भाग रहे है, घबरा रहे है. जो लड़कियां ये सपना देखती है, मतलब वो अपने आसपास असुरक्षित महसूस करती है।
एग्जाम देते हुए देखना – अपने आप को परीक्षा हॉल में परीक्षा देते हुए देखना मतलब आपके जीवन में किसी तरह की कठिनाई आने वाली है, जो आपके लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होगी।
अंगूठी पहनते हुए देखना – इसका मतलब आपको अच्छी सुंदर पत्नी मिलेगी।
आम खाते हुए देखना – मतलब आपको जल्दी धन की प्राप्ति होने वाली है।
हरी सब्जी का दिखना – इसका मतलब आपने जीवन में खुशियाँ आने वाली है।
जामुन – इसका मतलब आपके जीवन की समस्याएं खत्म होने वाली है।
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : 10 andhvishwas in hindi, 10 अंधविश्वास भारत में अन्धविश्वास, amir banne ka totka, amir banne ke mantra, amir banne ke sapne, amir banne ke tarike, amir banne ke totke, andhvishwas in marathi, andhvishwas kya hai, andhvishwas story in hindi, bharat me prachalit andhvishwas, bharat mein andhvishwas, bhartiya samaj aur andhvishwas in hindi, bhartiya samaj mein andhvishwas par nibandh, crorepati banne ke tarike, crorepati banne ke totke, deep sleep, disease, dreams, fruit, interpretation, kaise bane crorepati book, karodpati banne ka mantra, Most common dreams and their meanings (interpretation) in Hindi, Religion, samaj me andhvishwas in hindi, sapne me chhat se girna, sapne me gadhe me girna, sapne me kuwa me girna, sapne me kuye me girna, sapne me pahad se girna, sapne me sidi se girna, sapne me uchai se girna, sapne mein, Wealthy, अंधविश्वास एक समस्या, अंधविश्वास का अर्थ, अंधविश्वास के उदाहरण, अंधविश्वास के कारण, अंधविश्वास के प्रकार, अंधविश्वास पर निबंध, अंधविश्वास पर लेख दोहे एवं कहानी, अच्छे सपने, अन्धविश्वास, गहरी नींद, गुरुवार और शनिवार को बाल साबुन से नहीं धोने चाहिए, ग्रहण के समय बाहर न आना, तालाब में सिक्का फैकना, दरवाजे में नींबू मिर्ची लटकाना, धन लाभ, धनवान, नाखून, नींद, फल, बीमारी, भविष्य, भारत में अन्धविश्वास, भारत में प्रचलित अंधविश्वास, मंदिर में घण्टी बजाना, रात को नाख़ून नहीं काटने चाहिए, रात में पीपल के पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए, शगुन में हमेशा एक रुपया का सिक्का साथ देना, शमशान से घर आने के बाद नहाना, संकट, सपने, सपने में इमारत का गिरना, सपने में ऊंचाई से कूदना, सपने में ऊंचाई से देखना, सपने में ऊपर से नीचे गिरना, सपने में कत्ल करना, सपने में कुएं में गिरने, सपने में कुवा में गिरना, सपने में कोर्ट देखना, सपने में खिचड़ी बनाना, सपने में खुद को गिरते हुए देखना, सपने में खुद को शौच करते देखना, सपने में घर की छत गिरते देखना, सपने में छत से गिरना, सपने में टट्टी करना, सपने में नौकरी छूटना, सपने में पकोड़े खाना, सपने में प्रसाद बाटना, सपने में प्रसाद मिलना, सपने में प्रसाद लेने का मतलब, सपने में प्रेमी को देखना, सपने में बनियान देखना, सपने में बीड़ी पीना, सपने में मल करना, सपने में लिखना, सपने में लैट्रिन करते देखना, सपने में लोगों को खाना खाते हुए देखना, सपने में वाहन दुर्घटना होना, सपने में सिगरेट देखना, सपनों का मतलब जानने के लिए, सफलता, साँप को मारने के बाद उसका सर कुचलना, सांप, स्वप्न का शुभाशुभ फल, स्वप्न देखने का शुभाशुभ फल