मंत्रों में बहुत शक्ति होती है. इस बात को हमारे प्राचीन ऋषि, तपस्वी, साधू-संत भी मानते थे. इसलिए हमारे प्राचीन ग्रन्थों और पुस्तकों में अनगिनत मंत्र लिखे गए हैं.Miraculous Mantras in Hindi :- देवता , ऋषि, अघोरी अपनी साधना पूर्ति के लिए और सिद्धि प्राप्ति के लिए, अनेक मंत्रों का प्रयोग करते थे और उन मंत्रों…
मंत्रों में बहुत शक्ति होती है. इस बात को हमारे प्राचीन ऋषि, तपस्वी, साधू-संत भी मानते थे. इसलिए हमारे प्राचीन ग्रन्थों और पुस्तकों में अनगिनत मंत्र लिखे गए हैं.
देवता , ऋषि, अघोरी अपनी साधना पूर्ति के लिए और सिद्धि प्राप्ति के लिए, अनेक मंत्रों का प्रयोग करते थे और उन मंत्रों से चमत्कार किया करते थे.
आज हम आपको ऐसे ही मंत्रों के बारे में बताएँगे, जो आपको हर मुसीबत से बाहर निकालेंगे. इन मंत्रों का चमत्कार आप कुछ पलों में ही महसूस कर सकते है.
तो आइये जानते हैं कौन से है चमत्कारिक मंत्र –
यह सुरक्षा मंत्र है. जब भी कोई विपत्ति या अनहोनी की आशंका हो तो इस मंत्र का जाप करें.
मंत्र
करोतु सा नः शुभहेतुरीश्वरी
शुभानि भद्राण्यभिहन्तु चापदः !!
इस चमत्कारिक मंत्र का प्रयोग बाधा पार करने के लिए या विपति का नाश करने के लिए करें
मंत्र
सर्वबाधा प्रशमन त्रेलोक्यस्याखिलेश्वरी
एवमेव स्वया कर्यमस्म द्वेरिविनाशनम
इस चमत्कारिक मंत्र का प्रयोग अपने कल्याण के लिए कीजिये
मंत्र
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते
यह तीनो दुर्गासप्तशती का सिद्ध मंत्र है. जब भी किसी तरह का डर, भय या विपत्ति का आभास हो, तब इन मंत्रों का जाप तुरंत शुरू कर दें. यह मंत्र सुरक्षाकवच की तरह कार्य करेगा और सारी समस्याओं का नाश कर देगा.