हिन्दू धर्म के मुताबिक पूजा में नारियल बहुत महत्पूर्ण माना जाता है. घर की पूजा, नए घर क प्रवेश, नई गाडी, नया बिजनेस शुरू करना हो या किसी भी शुभ करना हो नारियल फोडकर किया जाता है. भारतीय सभ्यता में, पूजा-पाठ में नारियल को शुभ और मंगलकारी माना गया है.Nariyal Ke Totke in Hindi :-…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : ekakshi nariyal ke upay and jata wala nariyal image and nariyal and nariyal ek upay anek in hindi and nariyal ke beej khane ke fayde and nariyal ke jyotish upay and nariyal ke totke and nariyal ke totke in hindi and nariyal ke totke upay and nariyal ke upay hindi me and tantrik nariyal and totke and किया कराया का उपाय and किया कराया हटाने का उपाय and नारियल का टोटका and नारियल के 10 चमत्कारिक टोटके and नारियल के अंदर फूल का महत्व and नारियल के उपाय and नारियल के बीज and नारियल में फूल निकलना and लाल कपडे में नारियल and सूखे नारियल के टोटके
हिन्दू धर्म के मुताबिक पूजा में नारियल बहुत महत्पूर्ण माना जाता है. घर की पूजा, नए घर क प्रवेश, नई गाडी, नया बिजनेस शुरू करना हो या किसी भी शुभ करना हो नारियल फोडकर किया जाता है. भारतीय सभ्यता में, पूजा-पाठ में नारियल को शुभ और मंगलकारी माना गया है.
महा लक्ष्मी की प्राप्ति में एकाक्षी नारियल का विशेष महत्व है. अमूमन पर नारियल में दो काले बिंदू होते हैं, बहुत कम मात्रा में ऐसे नारियल मिलते हैं जिस पर एक ही काला बिंदू होता है.
इसे ही एकाक्षी नारियल कहते हैं. एकाक्षी नारियल घर में स्थायी संपत्ति, सुख और शांति देता है.
नारियल को संस्कृत भाषा में श्रीफल कहा गया है.
श्री का अर्थ होता है लक्ष्मी. लक्ष्मी के बिना कोई भी शुभ कार्य पूर्ण नहीं हो सकता है इसलिए शुभ कार्यो में नारियल अवश्य ही रखा जाता है.
ऐसी मान्यता है कि इससे शुभ कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं आती है.
नारियल ऊपर से सख्त आवरण से ढका होता है इसलिए बाहरी प्रदूषण का इस पर कोई प्रभाव नहीं होता है. यह अंदर से निर्मल और पवित्र होता है.
अगर आपको व्यापार में लगातर हानि हो रही हो तो गुरूवार के दिन एक नारियल लेकर सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटे, एक जोडा जनेऊ,
सवा पाव पीले मिष्ठान के साथ किसी विष्णु मंदिर में हानि रोकने में प्रार्थना व संकल्प के साथ रख आएं, फिर देखिए कुछ ही दिनों में व्यापार में तेजी आने लगेगी.
जिस घर में पूजित नारियल हो उसे घर में सदस्यों पर तांत्रिक प्रभाव नहीं होते हैं.