नौकरी हर युवा की चाहत होती है। कई बार या तो नौकरी मिलती नहीं है या अगर मिल जाती है तो नौकरी में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जो नौकरी की दिक्कत को दूर करते हैं:Naukri Mein Aa Rahi Hai Pareshaani To Inhe Aajmaaye in…
नौकरी हर युवा की चाहत होती है। कई बार या तो नौकरी मिलती नहीं है या अगर मिल जाती है तो नौकरी में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जो नौकरी की दिक्कत को दूर करते हैं:
* शुक्ल पक्ष के रविवार को प्रारंभ कर प्रतिदिन सूर्य देवता को जल में लाल चंदन व लाल फूल डालकर सूर्य देवता को जल चढ़ाएं।
ॐ घृणिसूर्याय नमः – मंत्र बोलें। आसन पर बैठकर आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें।
* हर रविवार को गाय को गुड़ व गेहूं खिलाएं। गेहूं और गुड़ को जमीन पर न रखें किसी बर्तन में रखकर स्नेहपूर्वक गाय को खिलाएं।
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : job, नौकरी, नौकरी के लिए तांत्रिक उपाय, नौकरी प्राप्त करने के लिए शक्तिशाली मंत्र, नौकरी मे दिक्कत आ रही है, नौकरी मे बाधा, नौकरी में तरक्की के उपाय, नौकरी में बाधा, नौकरी में सफलता के उपाय, नौकरी में समस्या, परेशानी दूर करने के उपाय, मनचाही नौकरी के उपाय