Navratri 2020 Date: नवरात्रि के पर्व का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. साल में इस पर्व को दो बार मनाया जाता है. पहला चैत्र नवरात्रि तो दूसरा शारदीय नवरात्रि. इस साल शारदीय नवरात्रि 10 अक्टूबर से शुरू हो रही है जो कि 18 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा…
Navratri 2020 Date: नवरात्रि के पर्व का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. साल में इस पर्व को दो बार मनाया जाता है. पहला चैत्र नवरात्रि तो दूसरा शारदीय नवरात्रि. इस साल शारदीय नवरात्रि 10 अक्टूबर से शुरू हो रही है जो कि 18 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है और व्रत भी रखा जाता है. नवरात्र में व्रत की शुरुआत करने से पहले कलश स्थापना की जाती है. वहीं नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा भी की जाती है.
Navratri 2020 Dates and Puja Vidhi: साल 2020 में नवरात्रि 10 अक्टूबर 2020 सोमवार से शुरू हो रहा है. यह 18 अक्टूबर 2020 सोमवार तक रहेगा.
भक्तजन 10 अक्टूबर को सुबह 7:25 बजे तक नवरात्रि का कलश स्थापित कर सकते हैं. कलश स्थापना के लिए यह शुभ मुहूर्त है. लेकिन यदि आप किसी कारणवश इस समय कलश स्थापित नहीं कर पाते हैं तो आप 10 अक्टूबर को ही सुबह 11:36 बजे से लेकर दोपहर 12:24 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में भी कलश की स्थापना कर सकते हैं.
नवरात्रि के दौरान पूजा घर में कलश स्थापित करने से पहले उस जगह को अच्छे से साफ़ कर लें. यदि आप चाहें तो कलश स्थापना से पहले उस जगह को गाय के गोबर से लीप भी सकते हैं. अब इस जगह पर लकड़ी की एक चौकी रखकर इसपर लाल रंग का कपड़ा बिछा दें. इसके बाद मिट्टी के एक सकोरे में जौ बोकर इसके ऊपर जल से भरा हुआ कलश रख दें. कलश के किनारे चारों तरह अशोक के पेड़ के पत्ते लगाकर इसे एक मिट्टी के दिए से ढंक दें और इसके ऊपर एक दीप प्रज्जवलित कर दें. ध्यान रखे कि दीपक में गाय का घी प्रयोग करना चाहिए। हालांकि, कुछ लोग दिए की जगह नारियल भी रखते हैं.
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : 10 October navratri, all about navratri, Goddess Durga, Kalash Sthapana, kalash sthapana vidhi in hindi, maa durga, Navratri date, navratri news in hindi, navratri puja vidhi, Navratri Samagree, navratri shubh muhurat, Navratri time and significance, october date durga puja, sharadiya navratri, shardiya navratri dates, shardiya navratri kalash sthapana, shardiya navratri shubh muhurat, कलश स्थापना, किस दिन होगी कौन सी देवी स्वरूप की पूजा, नवरात्र समय और महत्व, नवरात्रि, नवरात्रि कब से हैं, नवरात्रि कब है, नवरात्रि कलश स्थापना, नवरात्रि तारीख, नवरात्रि पूजन, नवरात्रि पूजा विधि, नवरात्रि सामग्री